Next Story
Newszop

Action On Pakistan: पाकिस्तान का एक और घुसपैठिया गिरफ्तार, पड़ोसी देश को अपने दोस्तों से मिलने वाली हर तरह की मदद पर भी भारतीय एजेंसियों की नजर

Send Push

नई दिल्ली। पाकिस्तान से युद्ध के हालात बनते ही जासूस और घुसपैठिए पकड़े जाने लगे हैं। ताजा मामला जम्मू-कश्मीर का है। यहां पुंछ सेक्टर में एक पाकिस्तानी नागरिक को घुसपैठ करते पकड़ा गया। उससे पूछताछ चल रही है। इससे पहले पंजाब के गुरदासपुर में एक पाकिस्तानी नागरिक को घुसपैठ करते वक्त गिरफ्तार किया गया था। वहीं, राजस्थान के ही श्रीगंगानगर में पाकिस्तान रेंजर्स का एक घुसपैठिया जवान भी दबोचा जा चुका है। माना जा रहा है कि इन सभी ने भारत में जासूसी के इरादे से घुसपैठ की। घुसपैठियों से प्रारंभिक तौर पर बीएसएफ और सेना पूछताछ करती है। इसके बाद उनको आगे की कार्यवाही के लिए स्थानीय पुलिस के हवाले किया जाता है।

बीते दिनों ही पंजाब पुलिस ने खुफिया सूचना पर तेजी से कदम उठाते हुए अमृतसर जिले के एक गांव से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के 2 जासूसों को गिरफ्त में लिया था। इन दोनों का जेल में बंद एक ड्रग तस्कर ने आईएसआई से संपर्क कराया था। अमृतसर ग्रामीण पुलिस के मुताबिक इन दोनों जासूसों को छोटी जानकारी के लिए 5000 और बड़ी खुफिया जानकारी के लिए आईएसआई से 10000 रुपए मिलते थे। जिस गांव से दोनों को पकड़ा गया, वहां कुछ समय पहले अमृतसर पुलिस ने हथियारों और आरडीएक्स का भी बड़ा जखीरा बरामद किया था।

image

इस बीच, ये खबर भी आ रही है कि पाकिस्तान की गतिविधि पर भारत की नजर बनी हुई है। भारतीय एजेंसियों की निगाह है कि पाकिस्तान को किन देशों से किस तरह की मदद मिल रही है। साथ ही भारत की नजर में ये भी है कि पाकिस्तान कितना ईंधन जुटा रहा है। युद्ध के हालात में इस तरह की निगरानी का बहुत महत्व होता है। पाकिस्तान की हर हरकत पर नजर रखने के लिए सभी तरह के प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जा रहा है। हाल ही में ये जानकारी मिली थी कि पाकिस्तान के पास पेट्रोलियम पदार्थों की काफी कमी है। ऐसे में नजर इस पर है कि कराची बंदरगाह पर किस तरह का सामान लेकर जहाज आ रहे हैं।

The post appeared first on .

Loving Newspoint? Download the app now