नई दिल्ली। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशन यानी सीआईएससीई की तरफ से आज 11 बजे 10वीं यानी आईसीएसई और 12वीं यानी आईएससी परीक्षा के रिजल्ट जारी किए जाएंगे। 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा नतीजों को सीआईएससीई अपने आधिकारिक वेबसाइट्स पर जारी करेगा। जिन छात्रों ने इस साल सीआईएससीई की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा दी है, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाकर आसानी से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। इसके लिए छात्रों को cisce.org और results.cisce.org में से एक में जाना पड़ेगा। इसके बाद वहां रोल नंबर, यूनीक आईडी और कैप्चा कोड भरते ही रिजल्ट सामने आ जाएगा। जिसे छात्र डाउनलोड भी कर सकेंगे।
जब भी छात्र सीआईएससीई की 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट चेक करें, तो जरूर अपने साथ एडमिट कार्ड रखें। इसी एडमिट कार्ड में उनका रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दी हुई है। इस तरह आप वेबसाइट पर रिजल्ट के लिंक में गलत जानकारी भरने से बच जाएंगे। 10वीं और 12वीं परीक्षा में मिले नंबरों से जो छात्र संतुष्ट नहीं होंगे, वे दोबारा मूल्यांकन करा सकेंगे। इसके लिए री-चेकिंग विंडो रिजल्ट आने के बाद सक्रिय हो जाएगी। 4 मई 2025 तक छात्र फिर से मूल्यांकन के लिए अप्लाई कर सकेंगे। इस साल सीआईएससीई ने 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी से 27 मार्च और 12वीं बोर्ड परीक्षा 13 फरवरी से 5 अप्रैल तक कराई थीं। पिछले साल यानी 2024 में सीआईएससीई की आईएससी यानी 12वीं बोर्ड परीक्षा का पास प्रतिशत 98.19% रहा था। वहीं, आईसीएसई यानी 10वीं का पास प्रतिशत 99.47% था। जिसमें 99.65% लड़कियां एवं 99.31% लड़कों ने सफलता प्राप्त की थी।
सीआईएससीई बोर्ड के नतीजे आने के साथ ही अब सीबीएसई के छात्रों को भी अपने नतीजे का इंतजार है। बताया जा रहा है कि सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे मई के मध्य तक आएंगे। पिछले कुछ साल में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट 12 और 13 मई को आए थे। सीबीएसई की परीक्षा अप्रैल की 4 तारीख को खत्म हुई थी। हर विषय की परीक्षा का इम्तिहान होने के बाद ही सीबीएसई ने कॉपियों को जांच के लिए भेज दिया था। फिलहाल रिजल्ट अपलोड किया जा रहा है।
The post appeared first on .
You may also like
पाकिस्तान को क्यों लगता है कि भारत 24 से 36 घंटों में कर सकता है फ़ौजी कार्रवाई?
CISCE Results 2025: Karnataka Outperforms National Average with 99.70% in ICSE and 99.63% in ISC
बिना सिर वाली 'गायब' पोस्ट डिलीट, बयानबाजी पर पार्टी नेताओं को नसीहत, आखिर कांग्रेस हवा के खिलाफ क्यों जाती है?
किराएदार लड़कियां नहीं करती थी कुछ काम, दिनभर घुसी रहती थी घर में, दिखा कुछ ऐसा पूरा मौहल्ला 〥
नए मशीन एल्गोरिदम से दिल की बीमारी, हड्डी में फ्रैक्चर के जोखिम का जल्द पता चल सकेगा