नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा की पसंदीदा एक्ट्रेस काजल राघवानी हर किसी की फेवरेट हैं। एक्ट्रेस की प्यारी स्माइल और क्यूट बातें सभी का दिल जीत लेती हैं। इनकी फिल्में भी यूट्यूब और टीवी पर कमाल करती हैं। हाल ही में उनकी अमीरों का दहेज, दहेज और दुल्हन जैसी फिल्में यूट्यूब पर रिलीज हुई हैं और खूब पसंद भी की जा रही हैं लेकिन इसी बीच काजल की मचऑवेटिड एक और फिल्म रिलीज के लिए तैयार हैं, तो चलिए जानते हैं कि काजल की कौन सी फिल्म रिलीज होने वाली है।
View this post on Instagram
20 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म
काजल राघवानी की फिल्म गुजराती बहू तो आपको याद होगी, जिसका ट्रेलर पिछले महीने ही रिलीज किया गया है। अब फिल्म को इस वीकेंड पर टीवी पर रिलीज किया जाना है। फिल्म गुजराती बहू का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर 19 जुलाई , शनिवार शाम 6.30 बजे, और 20 जुलाई, रविवार सुबह 9.45 बजे सिर्फ B4U भोजपुरी चैनल पर किया जाएगा। फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है। ट्रेलर में एक्ट्रेस गुजराती बहू बनी हैं जिसे बिहार के लड़के यानी एक्टर प्रशांत सिंह से प्यार हो जाता है। प्रशांत काजल से शादी करके अपने गांव लेकर आता है लेकिन अलग बिरादरी होने की वजह से गांव और घर के लोग काजल को नहीं अपनाते हैं।
View this post on Instagram
रिलीज हो चुका है ट्रेलर
अब काजल अपने परिवार वालों को मनाने के लिए सारे काम करती हैं, तोहफे देती हैं लेकिन आखिरी में काजल को अपने पति को खो देती हैं और फिल्म में आता है बड़ा ट्विस्ट। इस फिल्म के निर्माता संदीप सिंह और मंजुल ठाकुर हैं,जबकि निर्देशक मंजुल ठाकुर हैं। फिल्म में काजल के अलावा प्रशांत सिंह,रंभा साहनी, प्रेम दुबे,अनिता ओझा,संगीता राय, पुष्पेंद्र राय, रीतु चौहान,ज्योति सिंह, रागिनी यादव,रिंकू भारती, पार्थ मिश्रा,पूर्वी दुबे और कमलेश सिंह हैं।
The post इस वीकेंड काजल राघवानी करने वाली हैं धमाका, टीवी पर रिलीज हो रही मचऑवेटिड फिल्म appeared first on News Room Post.
You may also like
नेतन्याहू को बड़ा झटका: एक और सहयोगी पार्टी गठबंधन से अलग, इजराइल में राजनीतिक अस्थिरता गहराई
जम्मू-कश्मीर शांति की ओर, जल्द पकड़े जाएंगे पहलगाम हमले के आतंकवादी : मनोज सिन्हा
XO, Kitty का तीसरा सीजन: नई कहानियों और पात्रों का इंतजार
BAN vs SL: बांग्लादेश ने तंजीद हसन की नाबाद 73 रनों की पारी और महेदी हसन की फिरकी से श्रीलंका को उसके घर में 8 विकेट से हराकर सीरीज़ की 2-1 से अपने नाम
NCERT की इस नई किताब में बताया कैसे थे अकबर और बाबर