पटना। बिहार के मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या के सिलसिले में पुलिस ने बाहुबली और जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। दुलारचंद यादव की 30 अक्टूबर को हत्या हुई थी। दुलारचंद यादव के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला था कि पैर के निचले हिस्से में गोली लगी। फेफड़े फटने और सीने की हड्डियां टूटने से दुलारचंद यादव की मौत होने की बात पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कही गई थी। सुनिए अनंत सिंह और दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने क्या कहा।
#WATCH | Bihar | Dularchand Yadav murder case | SSP Patna, Kartikeya K Sharma says, "On 30 October, in an unfortunate incident, supporters of candidates competing in Mokama had a clash. An incident of stone pelting took place during the clash, after which the dead body of one… pic.twitter.com/410yc5x4Cd
— ANI (@ANI) November 2, 2025
बिहार विधानसभा चुनाव में मोकामा सीट से अनंत सिंह के अलावा एक अन्य बाहुबली और पूर्व सांसद सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा सिंह (आरजेडी) और जन सुराज के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी मैदान में हैं। आरोप ये है कि बीते गुरुवार को जब पीयूष प्रियदर्शी के प्रचार काफिले के साथ दुलारचंद यादव थे, उस वक्त अनंत सिंह के काफिले से सामना हो गया। बताया जा रहा है कि इसके बाद अनंत सिंह और पीयूष के काफिले में शामिल समर्थकों के बीच टकराव और पथराव हुआ। आरोप है कि इसी दौरान अनंत सिंह और उनके साथ के लोगों ने दुलारचंद यादव को पहले पैर में गोली मारी और फिर गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी।
दुलारचंद यादव की 30 अक्टूबर 2025 को गाड़ी से कुचलकर हत्या करने का आरोप है।दुलारचंद की हत्या के मामले में अनंत सिंह ने अपना हाथ होने से पहले ही इनकार किया था। गिरफ्तारी के बाद अनंत सिंह सत्यमेव जयते कहते देखे गए। हत्या के मामले में दुलारचंद यादव के परिवार ने अनंत सिंह और उनके समर्थकों के खिलाफ एफआईआर कराई है। वहीं, अनंत सिंह के एक समर्थक ने भी काउंटर एफआईआर कराई है। वहीं, दुलारचंद यादव की हत्या में तीसरी एफआईआर पुलिस की तरफ से लिखी गई है। मोकामा में इस घटना के बाद तनाव है, लेकिन पुलिस ने सभी से कहा है कि वे आशंका में न रहें। इस बीच, अपने वाहन पर पथराव का आरोप आरजेडी प्रत्याशी वीणा सिंह ने भी लगाया है।
The post Dularchand Yadav Murder Case: मोकामा के दुलारचंद यादव हत्याकांड में जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह समेत तीन गिरफ्तार, पटना के एसएसपी बोले… appeared first on News Room Post.
You may also like

घाटाल में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर, तीन युवक घायल

मुरैना : ट्रैक्टर चालक ने थार गाड़ी में टक्कर मारी, विरोध करने पर आधा दर्जन आरोपियों ने चार लोगों को किया घायल

बेटियों की जीत में रोहित शर्मा ने जी लिया 2027 वाला सपना, स्टैंड्स में खड़े-खड़े आंखों से बहने लगे आंसू

थम्मा की बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई, 140 करोड़ के लक्ष्य की ओर बढ़ता

मैं नि:शब्द हूं... टीम इंडिया के 'कबीर खान' अमोल मजूमदार, चैंपियन बनाने के बाद यूं जाहिर की खुशी





