अगली ख़बर
Newszop

Mohammed Siraj Highest Wicket-Taker In Test Cricket This Year : मोहम्मद सिराज का कमाल, इस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले विश्व के नंबर वन गेंदबाज बने

Send Push

नई दिल्ली। भारत के स्टार फास्ट बॉलर मोहम्मद सिराज इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं। दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन आज मोहम्मद सिराज वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शे होप को आउट करते ही सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। सिराज ने इस साल अभी तक 37 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने 2025 में अभी तक 8 टेस्ट मैच खेले हैं, उन्होंने दो बार पारी में 5 विकेट भी लिए हैं।

मोहम्मद सिराज ने जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी को सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में पीछे छोड़ दिया है। मुजरबानी ने इस साल अभी तक 9 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 28.63 की औसत से उन्होंने 36 विकेट चटकाए हैं। मुजरबानी जिम्बाब्वे के पहले तेज गेंदबाज हैं जिनके नाम एक टेस्ट पारी में सात विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क का नाम शामिल है। उन्होंने साल 2025 में अभी तक 7 टेस्ट मैचों में 17.24 की औसत से 29 विकेट हासिल किए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के ही स्पिनर नाथन लियोन इस सूची में चौथे नंबर पर हैं। लियोन ने इस साल अब तक 6 टेस्ट मैचों में 24.04 की औसत से 24 विकेट अपने नाम किए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने दो बार चार विकेट लेने का कमाल भी किया है। वेस्टइंडीज के स्पिनर जोमेल वारिकन ने इस साल अब तक 6 टेस्ट मैचों में 18.34 की औसत से 23 विकेट लिए हैं और इस तरह से इस साल टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में वो पांचवें स्थान पर हैं। उनके नाम दो बार 5 विकेट लेने का भी रिकॉर्ड दर्ज है।

 

The post Mohammed Siraj Highest Wicket-Taker In Test Cricket This Year : मोहम्मद सिराज का कमाल, इस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले विश्व के नंबर वन गेंदबाज बने appeared first on News Room Post.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें