अक्सर लोग अपने जीवन से नकारात्मकता दूर करने के लिए कई उपाय करते हैं। लेकिन कई बार कुछ ऐसी चीजें होती हैं जो अनजाने में ही जीवन में बड़ी परेशानियां पैदा कर सकती हैं। वास्तु और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सड़क पर पड़ी कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिन्हें छूने या उठाने से नकारात्मक ऊर्जा आपके जीवन में प्रवेश कर सकती है। आइए जानते हैं सड़क पर गिरी वे कौन-सी चीजें हैं जिन्हें आपको कभी भूलकर भी नहीं उठाना चाहिए:
1. कुमकुम या सिंदूरकुमकुम और सिंदूर विवाहित महिलाओं के सौभाग्य का प्रतीक होता है, लेकिन इसका प्रयोग कई बार काला जादू जैसी नकारात्मक क्रियाओं में भी किया जाता है। यदि आपको सड़क पर सिंदूर या कुमकुम बिखरा हुआ नजर आए तो इसे बिल्कुल भी न छुएं। ऐसी चीजों के संपर्क में आने से आप पर नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव पड़ सकता है।
2. जला हुआ नारियलनारियल का इस्तेमाल सामान्यतः पूजा-पाठ में शुभ माना जाता है, लेकिन जला हुआ नारियल अशुभ संकेत देता है। अगर आपको सड़क किनारे या घर के बाहर जला हुआ नारियल दिखे, तो उसे बिना छुए तुरंत वहां से निकल जाएं। इसे छूने से अशुभता और परेशानियां जीवन में आ सकती हैं।
3. बालों का गुच्छाबालों का उपयोग तंत्र-मंत्र, जादू-टोना जैसे अशुभ कर्मों में किया जाता है। सड़क पर पड़े बालों के गुच्छे को भूलकर भी नहीं छूना चाहिए। ऐसा करने से आपको अनावश्यक मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है।
4. लौंग और पान के पत्तेपान के पत्ते और लौंग का प्रयोग धार्मिक कार्यों और पूजा-पाठ में किया जाता है, लेकिन तांत्रिक क्रियाओं में भी इसका उपयोग होता है। सड़क पर अगर आपको लौंग या पान का पत्ता रखा हुआ दिखे, विशेषकर अगर पत्ते के ऊपर या बीच में लौंग रखी हो तो उसे बिल्कुल भी न छुएं।
5. गुड़ियापुराने समय से गुड़िया का इस्तेमाल तंत्र-मंत्र और काले जादू जैसी क्रियाओं में किया जाता रहा है। यदि आपको सड़क पर कोई गुड़िया गिरी हुई दिखाई दे, विशेषकर उसमें सुई लगी हो या वह देखने में असामान्य लगे, तो उसे भूल से भी न छुएं। इससे आपके जीवन में नकारात्मक ऊर्जा आ सकती है।
6. मोमबत्तीकई बार सड़क किनारे या बीच रास्ते में मोमबत्तियां जलती दिखाई देती हैं। ये मोमबत्तियां सामान्यतः तंत्र-मंत्र और नकारात्मक शक्तियों को बुलाने के लिए उपयोग की जाती हैं। विशेषकर अगर मोमबत्ती के आसपास लाल गुलाल, सिंदूर या राख दिखे, तो उसे बिना छुए वहां से निकल जाएं।
सड़क पर इन चीजों से दूरी बनाकर रखने से आप अपने जीवन को सुरक्षित और नकारात्मक ऊर्जा से मुक्त रख सकते हैं।
The post first appeared on .
You may also like
Tankup Engineers IPO का चेक करें GMP और सब्सक्रिप्शन स्टेटस, 25 अप्रैल को होगा बंद
IPL में मैच फिक्सिंग? राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में उठापटक तेज़, जयदीप बिहाणी पर लगे गंभीर आरोप
RRB Paramedical Exam Dates 2025 Announced: City Intimation Slip Now Available Online
मैरिज एनिवर्सिरी मनाने के लिए घर पर लगा था टेंट, पहलगाम से आया शव, पत्नी बोली- जेठ जी! भाई बीच सफर में चला गया
VIDEO: क्लासेन ने मारा बुमराह को गज़ब का छक्का, अगली ही बॉल पर बुमराह ने भी लिया बदला