Next Story
Newszop

IPL 2025 : फाइनल को लेकर बड़ा अपडेट, 3 जून को अहमदाबाद में हो सकता है आयोजन

Send Push
IPL 2025 : फाइनल को लेकर बड़ा अपडेट, 3 जून को अहमदाबाद में हो सकता है आयोजन

News India Live, Digital Desk: BCCI ने IPL 2025 का नए सिरे से शेड्यूल तो जारी कर दिया. पर उसमें उसने इस बारे में नहीं बताया कि लीग के 18वें सीजन का फाइनल कहां होगा? कहां खेले जाएंगे क्वालिफायर और एलिमिनेटर मैच, इस बारे में भी फिलहाल जानकारी शेयर नहीं की. BCCI की ओर से बस इतना ही कहा गया कि प्लेऑफ मुकाबले और फाइनल के वेन्यू का ऐलान बाद में किया जाएगा. बहरहाल, अब सामने आई एक रिपोर्ट में बड़ा अपडेट सामने आया है. इस अपडेट में IPL 2025 फाइनल के वेन्यू का जिक्र है.

IPL 2025 का फाइनल

IPL 2025 का फाइनल पहले 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर खेला जाना था. मगर अब नए शेड्यूल के तहत IPL 2025 का जाएगा. हालांकि, उसमें वेन्यू तय नहीं है. अब इस मसले पर जो रिपोर्ट सामने आई है, उसके मुताबिक फाइनल कोलकाता में नहीं होगा. ठीक वैसे ही जैसे नए शेड्यूल में कोलकाता से वहां होने वाले मैचों की मेजबानी भी ले ली गई, फाइनल भी होता नहीं दिख रहा.

इस शहर में होगा IPL 2025 का फाइनल- रिपोर्ट

अब सवाल है कि IPL 2025 का फाइनल अगर कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर नहीं होगा तो फिर कहां होगा? सामने आई रिपोर्ट से जो अपडेट हासिल हुई है, उसके मुताबिक 3 जून को होने वाले फाइनल का वेन्यू अहमदाबाद होगा. वहां के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लाखों दर्शकों के बीच IPL 2025 का फाइनल खेला जाएगा.

क्यों कोलकाता नहीं अहमदाबाद में हो सकता है फाइनल?

अब सवाल है कि फाइनल का वेन्यू कोलकाता से अहमदाबाद शिफ्ट होगा क्यों? तो मिल रही जानकारी के मुताबिक, इसके पीछे की एक बड़ी वजह वहां बिगड़े मौसम के मिजाज को बताया जा रहा है. कोलकाता में 3 जून को आसमान में बादल छाए होंगे और बारिश की भी आशंका है.

एक क्वालिफायर अब मुंबई में हो सकता है

IPL 2025 का क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर मैच पहले हैदराबाद में होने थे. वहीं क्वालिफायर 2 कोलकाता में खेला जाना था. लेकिन अब रिपोर्ट है कि दोनों क्वालिफायर में सो कोई एक मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेला जा सकता है. नए शेड्यूल से IPL 2025 का क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर 29 मई और 30 मई को खेला जाना है. जबकि 1 जून को क्वालिफायर 2 खेला जाएगा.

Loving Newspoint? Download the app now