Orange & Purple Cap Update: शुरुआती मैचों में करारी हार झेलने के बाद हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस एक बार फिर जीत की पटरी पर लौट रही है। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 33वें मुकाबले में ब्लू आर्मी ने सनराइजर्स हैदराबाद को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 4 विकेट से हराकर दो अंक अर्जित कर लिए हैं।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी मुंबई ने ऑरेंज आर्मी को 20 ओवर में 162 रन पर रोक दिया। वहीं, 163 रनों के लक्ष्य को मुंबई ने 18.1 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस मैच की समाप्ति के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप (Orange & Purple Cap Update) की लिस्ट में बड़ा बदलाव आया है। चलिए आपको बताते हैं उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जो इस लिस्ट में शामिल हैं।
ऑरेंज कैप में पूरन टॉप पर
लखनऊ सुपर जायंट्स के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन कई सप्ताह से पहले पायदान पर कब्जा जमाए बैठे हुए हैं। पूरन ने एलएसजी के लिए 7 पारियों में 357 रन बनाए हैं। इस दौरान पूरन ने 4 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं, जिसके कारण वह ऑरेंज कैप (Orange & Purple Cap Update) की लिस्ट में इतने समय से टॉप पर विराजमान हैं।
गुजरात टाइटंस के युवा सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन 6 मैचों में 329 रनों के साथ ऑरेंज कैप (Orange & Purple Cap Update) की लिस्ट में दूसरे पायदान पर काबिज हैं। वहीं, LSG के ओपनर मिचेल मार्श 6 पारियों में 295 रनों के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। मुंबई इंडियंस के इन फॉर्म बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव 7 पारियों में 265 रन के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। जबकि श्रेयस अय्यर 6 पारियों में 250 रनों के साथ पांचवें स्थान पर बैठे हुए हैं।
पर्पल कैप के टॉप 5 खिलाड़ी
चेन्नई सुपर किंग्स के चाइनामैन स्पिनर नूर अहमद 7 पारियों में 12 विकेट के साथ पर्पल कैप (Orange & Purple Cap Update) की दौड़ में पहले स्थान पर बने हुए हैं। नूर ने आईपीएल 2025 में 14.25 की औसत और 7.12 की इकॉनमी रेट से यह सभी विकेट चटकाए हैं। नूर न सिर्फ विकेट निकलाते हैं बल्कि रनों पर अंकुश लगाने का कार्य भी करते हैं।
नूर के बाद दूसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव 6 पारियों में 11 विकेट के साथ विराजमान हैं। वहीं, येलो आर्मी के खलील अहमद 7 पारियों में 11 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। वहीं, मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या 6 पारियों में 11 विकेट के साथ चौथे पायदान पर हैं। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स के हरफनमौला खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर 7 पारियों में 11 विकेट के साथ पर्पल कैप (Orange & Purple Cap Update) की लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं।
You may also like
OPPO K13 5G Launching: Powerful Performance with 7000mAh Battery & 80W SuperVOOC Charging
पर्यावरण स्वीकृति के लिए अटकी कामानार से दरभा जाने वाली सड़क का निर्माण हाेगा शुरू : किरण देव
शहरों के सर्वग्राही विकास के लिए 1203 करोड़ रुपए के कार्यों को सैद्धांतिक मंजूरी
पानीपत में गर्मी व लू से बचने के लिए
पंचायत मंत्री ने मतलोड़ा में किया विकास कार्यों का उद्घाटन