'ड्रामा क्वीन' राखी सावंत ने सलमान खान को एक बार फिर सपोर्ट किया है। एक्ट्रेस और एंटरटेनर राखी ने अपने फेवरेट 'भाई' पर बीते दिनों आरोप लगाने वाले अभिनव कश्यप को आड़े हाथों लिया है। 'दबंग' फिल्म के डायरेक्टर का बिना नाम लिया राखी ने अपने अंदाज में यहां तक कहा है कि वह उन्हें 'चप्पल' से मारेंगी। बीते कुछ हफ्तों से अभिनव कश्यप लगातार सलमान खान और उनके परिवार पर संगीन आरोप लगा रहे हैं। यही नहीं, डायरेक्टर ने बीते दिनों आमिर खान को भी 'चालाक लोमड़ी' कहा, जबकि शाहरुख खान के लिए कहा कि उन्हें भारत छोड़ दुबई में बस जाना चाहिए। अब राखी सावंत ने अभिनव की तीखी आलोचना करते हुए कहा है कि वह यह सब 'पैसों के लिए कर रहे' हैं। यही नहीं, राखी ने यह भी आरोप लगाया कि 'दबंग' के सेट पर अभिनव कश्यप 'लड़कीबाजी' करते थे।
राखी सावंत ने 'हिंदी रश' से बातचीत में कहा, 'तू जिधर भी मिला टकले, तुझे चप्पल से मारूंगी। किसी ने तो दबंग फिल्म में डायरेक्टर लिया था उसको। पता नहीं कौन है वो, हम तो नाम नहीं लेंगे। मैं अपनी जुबान खराब नहीं करूंगी उस टकले का नाम लेकर।'
राखी का दावा- 'दबंग' के सेट पर लड़कीबाजी करने लगे थे अभिनव कश्यप
सलमान खान को सपोर्ट करते हुए राखी सावंत ने कहा, 'भाई (सलमान) को न किसिंग पसंद है, न किसिंग सीन पसंद है। जीते जी धरती पर देवता हैं वो। वो हमेशा अपने को-स्टार्स और महिलाओं का सम्मान करते हैं।' राखी यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने अभिनव कश्यप पर 'दबंग' के सेट पर बदसलूकी का आरोप लगाते हुए कहा, 'लड़कीबाजी शुरू कर दिया था उसने।'
राखी बोलीं- बाहरी ताकतें पैसे देकर सलमान को कर रहीं बदनाम
राखी सावंत ने आरोप लगाया कि अभिनव कश्यप ने सलमान के संसाधनों का दुरुपयोग करना शुरू कर दिया था, इसलिए उन्हें प्रोजेक्ट से हटा दिया गया। उन्होंने यह भी इशारा किया कि अभिनव शायद सलमान के किसी दुश्मन से प्रभावित हो गए। राखी के मुताबिक, ये वो लोग और बाहरी ताकतें हैं, जो सलमान खान को बदनाम करने के लिए पैसे दे रही हैं।
'मैं सलमान के लिए अपनी गर्दन कटवा सकती हूं'
राखी ने कहा, 'मैं सलमान के लिए अपनी गर्दन भी कटवा सकती हूं। उन्होंने हमेशा स्ट्रगलिंग आर्टिस्ट्स की मदद की है और इसका आभार जताने की बजाय, अक्सर कुछ लोग पॉपुलैरिटी के लिए भाई को विवादों में घसीट लेते हैं।'
अभिनव कश्यप का दावा- अरबाज से नफरत करते हैं सलमान
जानकारी के लिए बता दें कि फिल्ममेकर अनुराग कश्यप के भाई अभिनव कश्यप लंबे समय से सलमान खान और उनके परिवार के खिलाफ कई दावे कर रहे हैं। बीते दिनों 'बॉलीवुड ठिकाना' को दिए एक इंटरव्यू में अभिनव ने सलमान खान को 'इनसिक्योर' बताया और दावा किया कि बॉलीवुड सुपरस्टार ने 2010 में रिलीज फिल्म 'दबंग' में अपनी ही भाई अरबाज खान का रोल काट दिया था। अभिनव कश्यप ने यह भी दावा किया कि सेट पर दोनों भाइयों के बीच जमकर झगड़ा हुआ था और सलमान असल में अरबाज से 'नफरत' करते हैं।
अभिनव का आरोप- सलमान ने एडिटर को किडनैप कर लिया
अभिनव कश्यप ने सलमान खान को 'गुंडा' बताते हुए दावा किया कि एक बार अरबाज और सलमान के बीच उनके सामने झगड़ा हुआ। डायरेक्टर ने कहा, 'सलमान ने बर्तन फेंके और मैं डर गया। मैंने झगड़ा रोकने की कोशिश की।' अभिनव ने यह भी दावा किया कि सलमान ने एक बार फिल्म के फाइनल कट को कंट्रोल करने के लिए फिल्म के एडिटर को किडनैप कर लिया और अपने फार्महाउस पर लेकर चले गए।
राखी सावंत ने 'हिंदी रश' से बातचीत में कहा, 'तू जिधर भी मिला टकले, तुझे चप्पल से मारूंगी। किसी ने तो दबंग फिल्म में डायरेक्टर लिया था उसको। पता नहीं कौन है वो, हम तो नाम नहीं लेंगे। मैं अपनी जुबान खराब नहीं करूंगी उस टकले का नाम लेकर।'
राखी का दावा- 'दबंग' के सेट पर लड़कीबाजी करने लगे थे अभिनव कश्यप
सलमान खान को सपोर्ट करते हुए राखी सावंत ने कहा, 'भाई (सलमान) को न किसिंग पसंद है, न किसिंग सीन पसंद है। जीते जी धरती पर देवता हैं वो। वो हमेशा अपने को-स्टार्स और महिलाओं का सम्मान करते हैं।' राखी यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने अभिनव कश्यप पर 'दबंग' के सेट पर बदसलूकी का आरोप लगाते हुए कहा, 'लड़कीबाजी शुरू कर दिया था उसने।'
राखी बोलीं- बाहरी ताकतें पैसे देकर सलमान को कर रहीं बदनाम
राखी सावंत ने आरोप लगाया कि अभिनव कश्यप ने सलमान के संसाधनों का दुरुपयोग करना शुरू कर दिया था, इसलिए उन्हें प्रोजेक्ट से हटा दिया गया। उन्होंने यह भी इशारा किया कि अभिनव शायद सलमान के किसी दुश्मन से प्रभावित हो गए। राखी के मुताबिक, ये वो लोग और बाहरी ताकतें हैं, जो सलमान खान को बदनाम करने के लिए पैसे दे रही हैं।
'मैं सलमान के लिए अपनी गर्दन कटवा सकती हूं'
राखी ने कहा, 'मैं सलमान के लिए अपनी गर्दन भी कटवा सकती हूं। उन्होंने हमेशा स्ट्रगलिंग आर्टिस्ट्स की मदद की है और इसका आभार जताने की बजाय, अक्सर कुछ लोग पॉपुलैरिटी के लिए भाई को विवादों में घसीट लेते हैं।'
अभिनव कश्यप का दावा- अरबाज से नफरत करते हैं सलमान
जानकारी के लिए बता दें कि फिल्ममेकर अनुराग कश्यप के भाई अभिनव कश्यप लंबे समय से सलमान खान और उनके परिवार के खिलाफ कई दावे कर रहे हैं। बीते दिनों 'बॉलीवुड ठिकाना' को दिए एक इंटरव्यू में अभिनव ने सलमान खान को 'इनसिक्योर' बताया और दावा किया कि बॉलीवुड सुपरस्टार ने 2010 में रिलीज फिल्म 'दबंग' में अपनी ही भाई अरबाज खान का रोल काट दिया था। अभिनव कश्यप ने यह भी दावा किया कि सेट पर दोनों भाइयों के बीच जमकर झगड़ा हुआ था और सलमान असल में अरबाज से 'नफरत' करते हैं।
अभिनव का आरोप- सलमान ने एडिटर को किडनैप कर लिया
अभिनव कश्यप ने सलमान खान को 'गुंडा' बताते हुए दावा किया कि एक बार अरबाज और सलमान के बीच उनके सामने झगड़ा हुआ। डायरेक्टर ने कहा, 'सलमान ने बर्तन फेंके और मैं डर गया। मैंने झगड़ा रोकने की कोशिश की।' अभिनव ने यह भी दावा किया कि सलमान ने एक बार फिल्म के फाइनल कट को कंट्रोल करने के लिए फिल्म के एडिटर को किडनैप कर लिया और अपने फार्महाउस पर लेकर चले गए।
You may also like

18% मुसलमान कहां जाएगा, दरी बिछाएगा? बिहार चुनाव पर बीजेपी नेता ने क्यों कही ये बात

इंडिया मैरीटाइम वीक-2025: महाराष्ट्र में 56,000 करोड़ रुपए के 15 एमओयू पर हस्ताक्षर, समुद्री क्षेत्र में नया युग

एसआईआर को जेडीयू नेता केसी त्यागी का समर्थन, बोले- राज्यों को सहयोग करना चाहिए

किशोर पर आया दो बच्चों की माँ का दिल, फ़िर हुआ` कुछ ऐसा कि कहना पड़ा प्यार सचमुच अंधा होता है…

जेएनयू छात्रसंघ चुनाव के लिए एबीवीपी के प्रत्याशियों ने किए नामांकन, परिसर में व्यापक कैंपेनिंग शुरू




