7 New Car Launches In August 2025: भारत में फेस्टिवल सीजन की शुरुआत से पहले ही कार मार्केट में रौनक आ गई है और कार कंपनियां एक से बढ़कर एक नए मॉडल लेकर आ रही हैं। जी हां, बीते अगस्त की ही बात करें तो कुल 7 नई कारें लॉन्च हुईं, जो कि अलग-अलग कंपनियों की हैं। कुछ कंपनियों ने जहां अपनी मौजूदा कारों के नए वेरिएंट या एडिशन पेश किए तो कुछ कंपनियों ने न्यू जेनरेशन मॉडल। दिलचस्प बात यह है कि देसी कार कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी बीई 6 का नया बैटमैन एडिशन पेश किया और इस लिमिटेड एडिशन की 999 यूनिट ढाई मिनट से भी कम समय में बुक हो गई। चलिए, आपको बताते हैं कि पिछले महीने लॉन्च हुईं 7 कारों में कौन-कौन सी हैं।
मारुति सुजुकी और महिंद्रा एंड महिंद्रा की नई कारेंमारुति सुजुकी ने बीते अगस्त महीने में अपनी पॉपुलर मिडसाइज एसयूवी ग्रैंड विटारा का नया फैंटम ब्लैक एडिशन (Grand Vitara Phantom Blaq Editio) लॉन्च किया, जो काले रंग में बेहद शानदार दिखती है। एक्सक्लूसिव मैट ब्लैक कलर की यह एसयूवी फीचर्स के मामले में भी जबरदस्त है। मौजूदा समय में ग्रैंड विटारा की एक्स शोरूम प्राइस 11.42 लाख रुपये से शुरू होकर 20.68 लाख रुपये तक जाती है। बीते महीने महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक एसयूवी बीई 6 का लिमिटेड रन बैटमैन एडिशन (Mahindra BE 6 Batman Edition) लॉन्च किया और इसकी एक्स शोरूम प्राइस 27.79 रुपये है। लुक और फीचर्स के मामले में बीई 6 बैटमैन एडिशन कमाल की है और इसकी 999 यूनिट सिर्फ 135 सेकेंड में बुक हो गई।
निसान, रेनो और सिट्रोएन की कारेंबीते अगस्त महीने में रेनो इंडिया ने अपनी किफायती एसयूवी काइगर का न्यू जेनरेशन मॉडल लॉन्च किया। 2025 रेनो काइगर (2025 Renault Kiger) लुक और फीचर्स के मामले में अब काफी बेहतर दिखती है और इसकी एक्स शोरूम प्राइस 6.30 लाख रुपये से शुरू होकर 11.30 लाख रुपये तक जाती है। पिछले महीने निसान इंडिया ने अपनी मैग्नाइट का कूरो एडिशन (Nissan Magnite Kuro Edition) भी लॉन्च किया, जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 8.31 लाख रुपये से शुरू होकर 10.87 लाख रुपये तक जाती है। मैग्नाइट कूरो एडिशन लुक और फीचर्स के मामले में बाकी वेरिएंट से बेहतर है।
सिट्रोएन इंडिया ने भी बीते अगस्त महीने में अपनी हैचबैक सी3 का स्पोर्टी और फीचर लोडेड वेरिएंट सिट्रोएन सी3 एक्स (Citroen C3 X) लॉन्च किया, जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 7.91 लाख रुपये से शुरू होकर 9.90 लाख रुपये तक जाती है।
टोयोटा और मर्सिडीज की नई कारेंअगस्त 2025 में भारतीय बाजार में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपनी कैम्री का स्पोर्टी एडिशन कैम्री स्प्रिंट एडिशन (Toyota Camry Sprint Edition) लॉन्च किया और इसकी एक्स शोरूम प्राइस 48.50 लाख रुपये है। मर्सिडीज इंडिया ने भी अपनी नई कार मर्सिडीज एएमजी सीएलई 53 (Mercedes-AMG CLE 53) लॉन्च की, जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 1.35 करोड़ रुपये है।
मारुति सुजुकी और महिंद्रा एंड महिंद्रा की नई कारेंमारुति सुजुकी ने बीते अगस्त महीने में अपनी पॉपुलर मिडसाइज एसयूवी ग्रैंड विटारा का नया फैंटम ब्लैक एडिशन (Grand Vitara Phantom Blaq Editio) लॉन्च किया, जो काले रंग में बेहद शानदार दिखती है। एक्सक्लूसिव मैट ब्लैक कलर की यह एसयूवी फीचर्स के मामले में भी जबरदस्त है। मौजूदा समय में ग्रैंड विटारा की एक्स शोरूम प्राइस 11.42 लाख रुपये से शुरू होकर 20.68 लाख रुपये तक जाती है। बीते महीने महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक एसयूवी बीई 6 का लिमिटेड रन बैटमैन एडिशन (Mahindra BE 6 Batman Edition) लॉन्च किया और इसकी एक्स शोरूम प्राइस 27.79 रुपये है। लुक और फीचर्स के मामले में बीई 6 बैटमैन एडिशन कमाल की है और इसकी 999 यूनिट सिर्फ 135 सेकेंड में बुक हो गई।

निसान, रेनो और सिट्रोएन की कारेंबीते अगस्त महीने में रेनो इंडिया ने अपनी किफायती एसयूवी काइगर का न्यू जेनरेशन मॉडल लॉन्च किया। 2025 रेनो काइगर (2025 Renault Kiger) लुक और फीचर्स के मामले में अब काफी बेहतर दिखती है और इसकी एक्स शोरूम प्राइस 6.30 लाख रुपये से शुरू होकर 11.30 लाख रुपये तक जाती है। पिछले महीने निसान इंडिया ने अपनी मैग्नाइट का कूरो एडिशन (Nissan Magnite Kuro Edition) भी लॉन्च किया, जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 8.31 लाख रुपये से शुरू होकर 10.87 लाख रुपये तक जाती है। मैग्नाइट कूरो एडिशन लुक और फीचर्स के मामले में बाकी वेरिएंट से बेहतर है।

सिट्रोएन इंडिया ने भी बीते अगस्त महीने में अपनी हैचबैक सी3 का स्पोर्टी और फीचर लोडेड वेरिएंट सिट्रोएन सी3 एक्स (Citroen C3 X) लॉन्च किया, जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 7.91 लाख रुपये से शुरू होकर 9.90 लाख रुपये तक जाती है।
टोयोटा और मर्सिडीज की नई कारेंअगस्त 2025 में भारतीय बाजार में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपनी कैम्री का स्पोर्टी एडिशन कैम्री स्प्रिंट एडिशन (Toyota Camry Sprint Edition) लॉन्च किया और इसकी एक्स शोरूम प्राइस 48.50 लाख रुपये है। मर्सिडीज इंडिया ने भी अपनी नई कार मर्सिडीज एएमजी सीएलई 53 (Mercedes-AMG CLE 53) लॉन्च की, जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 1.35 करोड़ रुपये है।
You may also like
त्रिकोणीय टी20 सीरीज : अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 18 रन से हराया
पीकेएल-12: जयपुर पिंक पैंथर्स ने पटना पाइरेट्स को रोमांचक मुकाबले में 39-36 से हराया
रायगढ़ में मराठा समाज ने मनाया जश्न, गूंजे 'एक मराठा, लाख मराठा' के नारे
Hridayapoorvam: Mohanlal की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
भारत-इंग्लैंड के बीच 3 वनडे मैचों के लिए संभावित 15 सदस्यीय टीम