वहीं, इस विषय में डॉक्टर प्रिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि एमनियोटिक फ्लूइड को गर्भावस्था के किस महीने से मापा जाता है, इसका सामान्य स्तर क्या होता है और जब यह स्तर असामान्य हो, तो इससे शिशु को कौन-कौन से खतरे हो सकते हैं।आइए, जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
सभी फोटो साभार: freepik
इस रेंज में देते हैं डॉक्टर से मिलने की तुरंत सलाह

डॉक्टर आगे कहती हैं कि वहीं अगर एमनियोटिक फ्लूइड की मात्रा दस से कम है तो फिर ऐसी स्थिति में हम अलर्ट हो जाते हैं। साथ ही इन महिलाओं को 3 से चार लीटर पानी पीने की सलाह देते हैं। इसके साथ ही डॉक्टर की एडवाइज की दवाईयां लेनी हैं।
फ्लूइड का स्तर 20 से अधिक होने पर होती है यह जांच
डॉ. प्रिया बताती हैं कि अगर एमनियोटिक फ्लूइड का स्तर 20 से अधिक हो, तो ऐसी स्थिति में डॉक्टर मां के शुगर लेवल की जांच करते हैं। इसका कारण यह हो सकता है कि महिला को डायबिटीज (Diabetes) तो नहीं, जिसकी वजह से गर्भ में पानी की मात्रा सामान्य से अधिक गई है।
सांकेतिक तस्वीर
क्या होती है नॉर्मल रेंज

स्त्री रोग विशेषज्ञ बताती हैं कि इस फ्लूइड की नॉर्मल रेंज 5 से 25 होती है। वहीं, अगर यह पांच से कम हो, तो फिर उसे Oligohydramnios कहते हैं। डॉक्टर कहती हैं कि इतना कम पानी होने की वजह से बच्चे को सांस लेने में दिक्कत हो सकती है।
साथ ही बी को मूवमेंट रुक सकती है या फिर बच्चे की धड़कन तक रूक सकती है। इस परिस्थिति में किसी भी पेशेंट को डॉक्टर की सलाह का सख्ती से पालन करना चाहिए।
सांकेतिक फोटो
यहां देखें पूरा वीडियो
पांचवें महीने में किया जाता है चेक
डॉक्टर प्रिया बताती हैं कि बच्चे के बाहर जो पानी होता है उसे एमनियोटिक फ्लूइड कहा जाता है। इसे हम लोग मुख्य तौर पर सोनोग्राफी में पांचवें महीने से मापना शुरू करते हैं।
सांकेतिक फोटो
You may also like
तुर्की के पाकिस्तान को समर्थन पर बोले ओवैसी- याद रखें भारत के साथ रिश्ते और पाक से ज्यादा मुस्लिम आबादी यहां...
जेनिफर लॉरेंस ने कांस फिल्म महोत्सव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई
दिल्ली में एटीएम लूट के लिए कार चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश
सोoraj Pancholi ने Jiah Khan केस में अपनी कठिनाइयों के बारे में खोला राज़
हंगर गेम्स: सनराइज ऑन द रीपिंग का नया कास्ट और दिलचस्प जानकारियाँ