नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजारों में सोमवार को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में तेजी आई थी। विदेशी फंडों का निवेश जारी रहने और कच्चे तेल (क्रूड) की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में तेज गिरावट आने से ऐसा हुआ था। इसके चलते दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी इस साल के अपने सबसे ऊंचे स्तर पर बंद हुए थे। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 294.85 अंक यानी 0.37 फीसदी चढ़कर 80,796.84 अंक पर बंद हुआ था। यह चार महीनों से अधिक समय का इसका उच्चतम बंद स्तर था। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 547.04 अंक बढ़कर 81,049.03 अंक पर पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 114.45 अंक यानी 0.47 फीसदी बढ़कर 24,461.15 अंक पर पहुंच गया था। निफ्टी के लिए भी यह वर्ष 2025 का अब तक का सबसे ऊंचा बंद स्तर था।सेंसेक्स की कंपनियों में से अडानी पोर्ट्स के शेयर में सर्वाधिक 6.29 फीसदी की तेजी देखी गई। अडानी समूह की अन्य सभी सूचीबद्ध कंपनियों के शेयर भी बढ़त के साथ बंद हुए थे। इसके अलावा बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), पावर ग्रिड, आईटीसी, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स और हिंदुस्तान यूनिलीवर भी लाभ में रही थीं। दूसरी तरफ, कोटक महिंद्रा बैंक में 4.57 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी। निजी क्षेत्र के इस बैंक का वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 7.57 फीसदी गिर गया है। इसके अलावा भारतीय स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक, टाइटन और इंडसइंड बैंक के शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुए थे। इन शेयरों में दिख रही खरीदारीजिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें R R Kabel, Netweb Technologies, Swiggy, Adani Total Gas, Motilal Oswal, JBM Auto और Adani Enterprises हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है। इन स्टॉक्स में मंदी के संकेतएमएसीडी (MACD) ने Kotak Mahindra Bank, Jindal Saw, KFIN Technologies, Concord Biotech, Timken India, Nuvama Wealth Management और Orient Refractories के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है। (डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।)
You may also like
West Indies Announce ODI Squad for Ireland and England Tours; Amir Jangoo, Jewell Andrew Included
सीएम नीतीश अचानक बुलाई JDU नेताओं की बड़ी बैठक
Monsoon Alert: IMD Issues Heavy Rain and Thunderstorm Warnings for Multiple Indian States Over Next 24 Hours
दांतों पर जमी पीली परत पर 'घरेलू उपाय' का होगा बड़ा असर, मोती जैसे चमकेंगे दांत
ये है बेहद अनोखा मंदिर, जहां भक्त चढ़ाते हैं भगवान पर बीड़ी, नहीं तो हो जाता है अमंगल 〥