Next Story
Newszop

Heavy Rain CG: सड़कें लबालब, घर बने स्वीमिंग पुल, 15 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, 4 में भीषण बरसात, दो दिन राहत नहीं

Send Push
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण हालात बिगड़ गए हैं। जिले के सभी नदी और नाले उफान पर हैं। चार दिनों से हो रही बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया है। मौसम विभाग के अनुसार, अभी फिलहाल बारिश से राहत मिलने की संभावना नहीं है। बिलासपुर के अलावा राज्य के कई जिलों में भीषण बारिश हो रही है। मंगलवार को भी कई जिलों में जोरदार बारिश हुई।



सड़कें लबालब

बिलासपुर में तेज पानी बरसने से कई इलाकों में जलभराव हो गया। सड़कों पर भी पानी भर गया है। बलौदाबाजार में कई खेत डूब गए हैं। कोरबा में देवप्रहरी वाटरफॉल में फंसे 5 युवक-युवतियों को रेस्क्यू कर निकाला गया। लोगों को घर में इस तरह से पानी भरा है जैसे स्वीमिंग पुल हो। बिलासपुर में कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। बारिश के कारण घरों में पानी घुस गया है।



बिलासपुर में लगातार बारिश से रतनपुर-पेंड्रा मार्ग बंद हो गया है। बिलासपुर के सरकंडा में स्थिति शिवम होम्स कॉलोनी सहित आसपास के कई घरों में पानी भर गया है। घरों में पानी भरने से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।



इन जिलों में अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, राजनांदगांव, दुर्ग, बालोद और कांकेर में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, रायपुर, धमतरी, कोरबा, महासमुंद, रायगढ़, मुंगेली सहित 15 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। बीजापुर, कोंडागांव और बस्तर में भी भारी बारिश का यलो अलर्ट है। सरगुजा संभाग के छह जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिर सकती है।



क्यों हो रही है बारिश

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवातीय परिसंचरण और निम्न दबाव के क्षेत्र का असर अब उत्तर छत्तीसगढ़ व मध्य छत्तीसगढ़ तक पहुंच चुका है। इसके प्रभाव से बीते तीन दिनों से राज्य के कई जिलों में भीषण बारिश हो रही है।

Loving Newspoint? Download the app now