फिल्मों और टीवी के मशहूर एक्टर सतीश शाह अब हमारे बीच नहीं हैं। 25 अक्टूबर उनका हार्ट अटैक से निधन हो गया। फिल्म और टीवी इंडस्ट्री की कई हस्तियां सतीश शाह के अंतिम संस्कार में शामिल हुई थीं। नसीरुद्दीन शाह भी परिवार के साथ दोस्त सतीश शाह को अंतिम विदाई देने पहुंचे थे। दोनों ने 1983 में आई फिल्म 'जाने भी दो यारों' में साथ काम किया था। अब नसीरुद्दीन शाह ने जिगरी दोस्त को याद करते हुए ट्रिब्यूट दिया, पर साथ ही बॉलीवुड पर भी निशाना साधा।
नसीरुद्दीन शाह का यह भावुक नोट 'इंडियन एक्सप्रेस' में पब्लिश हुआ है, जिसमें उन्होंने बताया कि किस तरह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ने सतीश शाह जैसे प्रतिभाशाली एक्टर को टाइपकास्ट कर दिया था। यह उनके साथ नाइंसाफी थी। नसीरुद्दीन शाह के मुताबिक, सतीश शाह को उनके कमाल के टैलेंट के बावजूद एक कॉमेडी एक्टर के लेबल तक सीमित कर दिया गया।
नसीरुद्दीन शाह ने सतीश शाह के लिए लिखा भावुक नोट
नसीरुद्दीन शाह ने लिखा, 'बेशक, उनका (सतीश शाह) जाना एक क्षति है और उनकी कमी बहुत खलेगी। लेकिन मैं इससे भी बड़ी क्षति इस तथ्य को मानता हूं कि अपने शानदार और गिफ्टेड टैलेंट, लोगों के प्रति उनकी गहरी समझ, एक्टिंग को लेकर जो उनकी समझ थी और जो उनकी जबरदस्त टाइमिंग थी... उसके बावजूद या उसकी वजह से उन्होंने खुद को एक कॉमेडी एक्टर की कैटिगरी में ही रहने दिया। वह हमेशा उससे संतुष्ट ही रहे।'
बॉलीवुड पर लगाया आरोप, कही यह बातनसीरुद्दीन शाह ने आगे लिखा कि उन्हें अकसर हैरानी होती थी कि सतीश शाह कभी आवाज क्यों नहीं उठाते थे? क्यों वह उस कॉमेडी एक्टर के लेबल से संतुष्ट दिखते थे। उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को 'फॉलीवुड' कहा और लिखा, 'मुझे अकसर हैरानी होती है कि क्या एक्टर्स को टाइपकास्ट होने से बचाने का फॉलीवुड का कोई गुप्त उद्देश्य पूरा होता है। लेकिन मुझे हमेशा यह भी आश्चर्य होता है कि कुछ लोग जो असल जिंदगी में बेहद मनोरंजक होते हैं, वो शायद ही कभी गहराई वाले एक्टर बन पाते हैं। कई मामले इस बात की गवाही देते हैं।'
नसीरुद्दीन शाह और सतीश शाह की पहली मुलाकातनसीरुद्दीन शाह ने फिर सतीश शाह संग पहली मुलाकात को याद किया, और लिखा, 'मैंने पहली बार सतीश (जो मुझसे एक साल जूनियर है) को फिल्म एंड टेलीविजन संस्थान (FTII) के क्रिकेट नेट पर देखा था। खेल में उनके कौशल और उनके गोल-मटोल पर फुर्तीले शरीर को देखकर मैं दंग रह गया था।'
नसीरुद्दीन शाह और सतीश शाह का ये था पारिवारिक रिश्ता
नसीरुद्दीन शाह और सतीश शाह सिर्फ को-स्टार्स और दोस्त ही नहीं थे, बल्कि उनका पारिवारिक रिश्ता था। दोनों के परिवार एक-दूसरे को काफी साल से जानते थे। सतीश शाह, नसीरुद्दीन शाह की पत्नी और एक्ट्रेस रत्ना पाठक के दोस्त थे। सतीश शाह की छोटी बुआ और रत्ना पाठक की मम्मी गहरी दोस्त थीं।
नसीरुद्दीन शाह का यह भावुक नोट 'इंडियन एक्सप्रेस' में पब्लिश हुआ है, जिसमें उन्होंने बताया कि किस तरह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ने सतीश शाह जैसे प्रतिभाशाली एक्टर को टाइपकास्ट कर दिया था। यह उनके साथ नाइंसाफी थी। नसीरुद्दीन शाह के मुताबिक, सतीश शाह को उनके कमाल के टैलेंट के बावजूद एक कॉमेडी एक्टर के लेबल तक सीमित कर दिया गया।
नसीरुद्दीन शाह ने सतीश शाह के लिए लिखा भावुक नोट
नसीरुद्दीन शाह ने लिखा, 'बेशक, उनका (सतीश शाह) जाना एक क्षति है और उनकी कमी बहुत खलेगी। लेकिन मैं इससे भी बड़ी क्षति इस तथ्य को मानता हूं कि अपने शानदार और गिफ्टेड टैलेंट, लोगों के प्रति उनकी गहरी समझ, एक्टिंग को लेकर जो उनकी समझ थी और जो उनकी जबरदस्त टाइमिंग थी... उसके बावजूद या उसकी वजह से उन्होंने खुद को एक कॉमेडी एक्टर की कैटिगरी में ही रहने दिया। वह हमेशा उससे संतुष्ट ही रहे।'
बॉलीवुड पर लगाया आरोप, कही यह बातनसीरुद्दीन शाह ने आगे लिखा कि उन्हें अकसर हैरानी होती थी कि सतीश शाह कभी आवाज क्यों नहीं उठाते थे? क्यों वह उस कॉमेडी एक्टर के लेबल से संतुष्ट दिखते थे। उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को 'फॉलीवुड' कहा और लिखा, 'मुझे अकसर हैरानी होती है कि क्या एक्टर्स को टाइपकास्ट होने से बचाने का फॉलीवुड का कोई गुप्त उद्देश्य पूरा होता है। लेकिन मुझे हमेशा यह भी आश्चर्य होता है कि कुछ लोग जो असल जिंदगी में बेहद मनोरंजक होते हैं, वो शायद ही कभी गहराई वाले एक्टर बन पाते हैं। कई मामले इस बात की गवाही देते हैं।'
नसीरुद्दीन शाह और सतीश शाह की पहली मुलाकातनसीरुद्दीन शाह ने फिर सतीश शाह संग पहली मुलाकात को याद किया, और लिखा, 'मैंने पहली बार सतीश (जो मुझसे एक साल जूनियर है) को फिल्म एंड टेलीविजन संस्थान (FTII) के क्रिकेट नेट पर देखा था। खेल में उनके कौशल और उनके गोल-मटोल पर फुर्तीले शरीर को देखकर मैं दंग रह गया था।'
नसीरुद्दीन शाह और सतीश शाह का ये था पारिवारिक रिश्ता
नसीरुद्दीन शाह और सतीश शाह सिर्फ को-स्टार्स और दोस्त ही नहीं थे, बल्कि उनका पारिवारिक रिश्ता था। दोनों के परिवार एक-दूसरे को काफी साल से जानते थे। सतीश शाह, नसीरुद्दीन शाह की पत्नी और एक्ट्रेस रत्ना पाठक के दोस्त थे। सतीश शाह की छोटी बुआ और रत्ना पाठक की मम्मी गहरी दोस्त थीं।
You may also like

दिल्ली जल बोर्ड से जुड़ा फर्जी मैसेज, 'बाबा किस्मतवाले' नाम से टेलीग्राम चैनल... दिल्ली समेत कई राज्यों में साइबर 'खेल' पर बड़ा खुलासा

Bihar Election 2025: 'गोलू अपहरण कांड कभी नहीं भूल सकते', PM मोदी ने RJD राज को याद कर बिहार चुनाव को दी नई दिशा

Pancard Update- क्या आपका पैनकार्ड आधार कार्ड से लिंक है, ऐसे करें चेक

Bigg Boss 19: मृदुल तिवारी के बाद अब ये सदस्य बना घर का कैप्टन, जनता के दिलों पर भी कर रहा है राज

Health Tips- क्या आपके हाथ पैर बार बार सुन्न हो जाते हैं, जानिए इसकी वजह और इलाज




