ब्रिस्बेन: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 मैचों की टी20 सीरीज को हरा दिया है। ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर सीरीज का आखिरी मैच बारिश की वजह से बेनतीजा रहा। भारतीय टीम पहले बैटिंग कर रही थी। 4.5 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना विकेट खोए 52 रन था। इसके बाद लाइटिंग की वजह से मैच को रोकना पड़ा। कुछ देर बाद बारिश आ गई और इसकी वजह से मैच दोबारा शुरू नहीं हो पाया। अंत में इसे बेनतीजा घोषित कर दिया गया।
2-1 से टीम इंडिया ने सीरीज पर जमाया कब्जा
5 मैचों की सीरीज का पहला मैच भी बारिश में धुल गया था। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे मुकाबले को अपने नाम किया। इसके बाद वापसी करते हुए भारतीय टीम ने तीसरा और चौथा मुकाबला जीता। अब 5वां मैच भी बारिश की वजह से बेनतीजा रहा। इस तरह 5 मैचों की सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम कर लिया। अभी तक ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत को अपने घर में दो से ज्यादा मैचों की टी20 सीरीज में नहीं हरा पाई है।
गिल और अभिषेक विस्फोटक बैटिंग कर रहे थे
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम को शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की जोड़ी ने विस्फोटक शुरुआत दी थी। पहले ही ओवर में दो चौकों की मदद से भारत के 11 रन हो गए थे। तीसरे ओवर में शुभमन गिल ने बेन ड्वार्सुइस को चार चौके मारे। मैच रुकने के लिए अभिषेक शर्मा 13 गेंद पर 23 रन बनाकर खेल रहे थे। 16 गेंद पर 6 चौकों की मदद से 29 रन बना चुके थे।
भारतीय सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया। 5 मैचों में अभिषेक ने 163 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 161 का रहा। इससे पहले एशिया कप में भी वह प्लेयर ऑफ द सीरीज थे। 9 विकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया के नाथ एलिस सीरीज के सबसे सफल गेंदबाज रहे। भारत के वरुण चक्रवर्ती को 5 सफलताएं मिली।
2-1 से टीम इंडिया ने सीरीज पर जमाया कब्जा
5 मैचों की सीरीज का पहला मैच भी बारिश में धुल गया था। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे मुकाबले को अपने नाम किया। इसके बाद वापसी करते हुए भारतीय टीम ने तीसरा और चौथा मुकाबला जीता। अब 5वां मैच भी बारिश की वजह से बेनतीजा रहा। इस तरह 5 मैचों की सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम कर लिया। अभी तक ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत को अपने घर में दो से ज्यादा मैचों की टी20 सीरीज में नहीं हरा पाई है।
गिल और अभिषेक विस्फोटक बैटिंग कर रहे थे
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम को शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की जोड़ी ने विस्फोटक शुरुआत दी थी। पहले ही ओवर में दो चौकों की मदद से भारत के 11 रन हो गए थे। तीसरे ओवर में शुभमन गिल ने बेन ड्वार्सुइस को चार चौके मारे। मैच रुकने के लिए अभिषेक शर्मा 13 गेंद पर 23 रन बनाकर खेल रहे थे। 16 गेंद पर 6 चौकों की मदद से 29 रन बना चुके थे।
भारतीय सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया। 5 मैचों में अभिषेक ने 163 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 161 का रहा। इससे पहले एशिया कप में भी वह प्लेयर ऑफ द सीरीज थे। 9 विकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया के नाथ एलिस सीरीज के सबसे सफल गेंदबाज रहे। भारत के वरुण चक्रवर्ती को 5 सफलताएं मिली।
You may also like

दिल्ली- गुड़गांव के बीच द्वारका एक्सप्रेसवे से सफर महंगा, बिजवासन टोल प्लाजा शुरू, देखें पूरी चार्ज लिस्ट

दिल्ली एयरपोर्ट पर भारी लापरवाही! ATC ने महीनों पहले ही दिया था खतरे का सिग्नल, फिर भी नहीं हुई कार्रवाई

आंखों में जलन सांसों में चुभन! नोएडा में सर्दी और स्मॉग का डबल अटैक, AQI 692 पर पहुंचने से हालत खराब

शख्स नेˈ बैंक में फोन कर कहा- मैं एयरपोर्ट बना रहा हूं फटाफट लोन दो. जब खाते में आए 1 अरब रुपये तो उड़ गए सबके होश﹒

KL Rahul की बीवी का चेहरा इतना भी बेदाग नहीं, रोजाना करती हैं ये देसी जुगाड़, 2 मिनट की बात है आप भी करो ट्राई




