Next Story
Newszop

पहली पत्नी को तलाक, दूसरी से शादी अब तीसरी से इश्क, लखनऊ में लव-सीरीज का मामला जान माथा भन्ना जाएगा

Send Push
अभय सिंह राठौड़, लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक युवक की प्रेम कहानी अब कानूनी कार्रवाई की दहलीज तक पहुंच गई है। आशिक मिजाज युवक पर पहली पत्नी को तलाक देने के बाद दूसरी शादी करने और अब तीसरी महिला से इश्क लड़ाने का आरोप लगा है। इस पूरे मामले के सामने आने के बाद पीड़िता ने पति सहित उसके पूरे परिवार के खिलाफ पीजीआई थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है।



दरअसल फर्रुखाबाद निवासी शालू वर्मा की शादी साल 2012 में आशुतोष नामक युवक से हिन्दू रीति रिवाज़ से हुई थी। शादी के शुरुआती कुछ दिन ठीक रहे, लेकिन कुछ समय बाद ही उसके पति और ससुरालजनों ने दहेज की मांग को लेकर पीड़िता को प्रताड़ित करने लगे।



आरोप है कि 2 लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर पति ने मारपीट शुरू कर दी थी। इसी दौरान पति ने खुद बताया कि वह पहले से शादीशुदा था और पहली पत्नी को तलाक दे चुका है। ये बात शादी से पहले नहीं बताई गई थी।



उधर धीरे-धीरे हालात और बिगड़ते चले गए। पीड़िता पर मायके से पैसों की मांग बढ़ने लगी थी। इतना ही नहीं, विरोध करने पर पीड़िता के साथ मारपीट भी की गई और कई बार उसे घर से निकाल तक दिया गया था। वहीं कुछ दिन बाद ही पीड़िता को पता चला कि उसके पति का पड़ोस की ही बिंदु द्विवेदी से अवैध संबंध है। उसके चक्कर में ही आरोपी पति ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया था। आरोप है कि जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो पति आशुतोष और बिंदु ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी।



वहीं परिवार के अन्य सदस्यों ने भी इसका समर्थन करते हुए पीड़िता से कहा कि अगर अच्छा नहीं लगता तो तलाक दे दो। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि पति, सास-ससुर समेत परिवार के अन्य सदस्य लगातार मारपीट, गाली-गलौज और तलाक के लिए दबाव बनाते थे। एक बार तो कमरे में बंद कर बिना खाना-पानी के बंधक बना लिया था। उधर मामला ज्यादा बिगड़ने के बाद पीड़िता ससुराल चली गई थी। जहां कुछ दिन हालात ठीक रहे और इस दौरान वह गर्भवती हो गई थी। लेकिन बेटी के जन्म के बाद फिर वही दहेज की मांग और प्रताड़ना शुरू हो गई।



इसी बीच 16 अप्रैल 2025 को पति आशुतोष ने बेटी का आधार कार्ड बनवाने के बहाने पीड़िता को पीजीआई बुलाया। आरोप है कि आधार कार्ड बनवाने के बहाने तलाक के कागजों पर जबरन हस्ताक्षर कराने की कोशिश की। मना करने पर उसके साथ मारपीट करने लगा। जब पीड़िता ने 112 नंबर डायल कर दिया तो जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। पीड़िता ने अपनी शादीशुदा ननद पर भी प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।



पीड़ित ने यह भी बताया कि बिंदु द्विवेदी का लड़का उसके पति आशुतोष का है। जिसका नाम पीड़िता के देवर की शादी के कार्ड में भी लिखवाया गया था। वहीं थकहार कर पीड़िता ने 14 अगस्त को पीजीआई थाने में पति आशुतोष, सास सुशीला, ससुर श्यामवीर, देवर आशीष और ननद राखी सहित अन्य के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट, धमकी तथा धोखा देने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Loving Newspoint? Download the app now