Next Story
Newszop

BSNL ने पेश किया “ऑल राउंडर प्लान”, 84 दिनों तक मिलेगा 3GB डेटा रोजाना, Jio और Airtel आस-पास भी नहीं!

Send Push
BSNL लगातार कोशिशों में है कि ग्राहक उससे छिटक कर वापिस Jio या Airtel के पास न जा सकें। इन कोशिशों के तहत BSNL ने एक कमाल का प्लान लॉन्च किया है। जिसमें लंबी वैलिटिडी, ढ़ेर सारा डेटा समेत कॉलिंग और SMS से जुड़े बेनिफिट मिलते हैं। बता दें कि पिछले साल जुलाई में प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों के लिए अपने रिचार्ज प्लान का दाम बढ़ाना, BSNL के लिए पुनर्जन्म का काम कर गया। ऐसा इसलिए भी कहा जा सकता है क्योंकि BSNL ने पिछली दो तिमाहियों में लगातार मुनाफा दर्ज किया है और अब BSNL मुनाफे की इस कड़ी को जारी रखना चाहता है। चलिए अब देर न करते हुए BSNL के इस खास 599 रुपये वाले प्लान के बारे में जान लेते हैं।







BSNL का 599 रुपये वाला प्लानBSNL का 599 रुपये वाला प्लान काफी खास है। इसकी जानकारी BSNL ने अपने X अकाउंट पर दी है। इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत है कि यह 84 दिन की लंबी वैलिडिटी देता है। इसके अलावा इन 84 दिनों के लिए आपको हर दिन 3 GB इंंटरनेट डेटा मिलेगा। इसका मतलब है कि इस प्लान में कुल 252GB डेटा मिलेगा। इसके अलवा इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन के 100 SMS भी मिलेंगे। यानी कि यह एक कंप्लीट प्लान है और शायद तभी BSNL की ओर से इसे ऑल राउंडर नाम दिया गया है। बता दें कि BSNL ने इस प्लान के बारे में बताया है कि यह प्लान BSNL की वेबसाइट या ऐप के लिए एक्सक्लूसिव हैं। यानी कि आपको इस प्लान के लिए BSNL की ऑफीशियल साइट या ऐप पर जाना होगा। अगर आप किसी सस्ते प्लान की तलाश में हैं तो BSNL के पास आपके लिए कुछ और भी है।







BSNL का 249 वाला प्लानअपने इस किफायती अनलिमिटेड प्लान की जानकारी भी BSNL ने X अकाउंट पर दी है। इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें यूजर को सिर्फ 249 रुपये में 45 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। ऐसे में यह लंबी वैलिडिटी देने वाला बेहद किफायती प्लान बन जाता है। इसके अलावा इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ हर दिन 2GB हाई स्पीड डेटा मिलेगा। इसका मतलब है कि 249 रुपये के इस प्लान में आपको कुल 90GB डेटा मिलेगा। इसके अलावा हर प्लान की तरह इसमें भी हर दिन के 100 SMS मिलेंगे। इस प्लान के फायदे सिर्फ इंटरनेट या कॉलिंग तक ही सीमित नहीं हैं। 249 रुपये के इस किफायती प्लान में BSNL BiTV OTT ऐप का एक्सेस भी मिलेगा, जो कि 400 लाइव टीवी चैनल का एक्सेस भी देगा। इस तरह से देखा जाए, तो आप इस 249 रुपये के प्लान में हर दिन हाई स्पीड इंटरनेट, अनलिमिटेड कॉल्स और OTT का फायदा मिलेगा।
Loving Newspoint? Download the app now