अशोक कुमार शर्मा, फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद जिले की के-9 डॉग स्कवायड और स्वैट टीम एक बार फिर सुर्खियों में है। टोहाना में एक महिला और रतिया के गांव खुनन में एक व्यक्ति ने अपने घर में हेरोइन छिपा रखी थी। के-9 डॉग स्कवायड में शामिल जैक और रैंबों ने अपनी सुंघने की क्षमता से यहां पर हेरोइन बरामद करवाई। रतिया के डीएसपी नर सिंह और टोहाना के डीएसपी उमेद सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने दोनों इलाकों में एक साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस कार्रवाई में के-9 डॉग स्क्वाड और स्वैट टीम ने संयुक्त रूप से उल्लेखनीय भूमिका निभाई। के-9 टीम के प्रशिक्षित डॉग्स जैक और रैम्बो ने अपनी अद्भुत सूंघने की क्षमता से पुलिस को दो अलग-अलग जगहों पर छिपाई गई हेरोइन बरामद करवाने में सफलता दिलाई।
सूंघकर निकाली हेरोइन
के9 जैक ने टोहाना की गुप्ता कॉलोनी स्थित मंजीत कौर के घर से 11 ग्राम हेरोइन बरामद करवाई। महिला ने रसोई में ऐसी जगह हेरोइन छिपा रखी थी, जिसकी भनक पुलिस को भी नहीं थी। जैक ने अपनी सूंघने की क्षमता से रसोई घर से यह हेरोइन बरामद करवाई। जबकि के9 रैम्बो ने गांव खूनन में हरजिन्द्र सिंह उर्फ बिट्टू के घर से 14 ग्राम हेरोइन बरामद कर पुलिस को बड़ी कामयाबी दिलाई। हरजिंद्र सिंह ने भी हेरोइन को ऐसी जगह छिपा रखा था,जहां पुलिस नहीं पहुंच पाई थी।
नशा तस्करों को नहीं बख्शा जाएगा
फतेहाबाद के एसपी सिद्धांत जैन ने कहा कि फतेहाबाद पुलिस नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है। नशे का धंधा करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने डीएसपी रतिया, डीएसपी टोहाना, स्वैट टीम व के9 स्क्वाड को सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी।
सूंघकर निकाली हेरोइन
के9 जैक ने टोहाना की गुप्ता कॉलोनी स्थित मंजीत कौर के घर से 11 ग्राम हेरोइन बरामद करवाई। महिला ने रसोई में ऐसी जगह हेरोइन छिपा रखी थी, जिसकी भनक पुलिस को भी नहीं थी। जैक ने अपनी सूंघने की क्षमता से रसोई घर से यह हेरोइन बरामद करवाई। जबकि के9 रैम्बो ने गांव खूनन में हरजिन्द्र सिंह उर्फ बिट्टू के घर से 14 ग्राम हेरोइन बरामद कर पुलिस को बड़ी कामयाबी दिलाई। हरजिंद्र सिंह ने भी हेरोइन को ऐसी जगह छिपा रखा था,जहां पुलिस नहीं पहुंच पाई थी।
नशा तस्करों को नहीं बख्शा जाएगा
फतेहाबाद के एसपी सिद्धांत जैन ने कहा कि फतेहाबाद पुलिस नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है। नशे का धंधा करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने डीएसपी रतिया, डीएसपी टोहाना, स्वैट टीम व के9 स्क्वाड को सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी।
You may also like

Matrize IANS Bihar Exit Poll Result 2025: एनडीए को दो-तिहाई बहुमत का अनुमान, फिर टूटी महागठबंधन की उम्मीद

सुसाइड या साजिश? भोपाल की मशहूर मॉडल खुशबू की रहस्यमय मौत, अब 'पोस्टमार्टम रिपोर्ट' खोलेगी रात के गहरे राज़!

सांईथिया में अनोखी मिसाल, पति ने पत्नी की शादी कराई अपने ही मित्र से

JVC Bihar Exit Poll 2025: बिहार में फिर एक बार नीतीशे सरकार, एग्जिट पोल में किसे कितनी सीट, देख लीजिए आंकड़ा

अभिषेक बजाज ने Ex वाइफ आकांक्षा जिंदल को कहा 'फेम डिगर'! रिश्ते को लेकर खुलासा- वो पहला प्यार था, मैं बच्चा था




