अभय सिंह राठौड़, लखनऊ: उत्तर प्रदेश की एंटी टेरर स्क्वॉड (ATS) ने गाजा युद्ध पीड़ितों की सहायता के नाम पर करोड़ों रुपये की फर्जी चंदा उगाही करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में ATS ने महाराष्ट्र के भिवंडी से तीन आरोपियों मोहम्मद अयान, जैद नोटियार और अबू सूफियान को गिरफ्तार किया है।
फर्जी क्राउड फंडिंग का खेलATS को सूचना मिली थी कि कुछ लोग इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर गाजा युद्ध में प्रभावित बच्चों और महिलाओं की मदद के नाम पर क्राउड फंडिंग चला रहे हैं। भावनात्मक वीडियो और संदेशों के जरिए आम जनता से दान मांगा जा रहा था। हालांकि, जुटाई गई भारी-भरकम राशि युद्ध पीड़ितों तक नहीं पहुंची, बल्कि आरोपियों ने इसे गबन कर लिया।
गिरफ्तारी और कानूनी कार्रवाईजांच के बाद ATS ने तीनों आरोपियों के खिलाफ लखनऊ के ATS थाने में मुकदमा दर्ज किया। 20 सितंबर, 2025 को महाराष्ट्र के भिवंडी से तीनों को गिरफ्तार किया गया। न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड प्राप्त कर आरोपियों को लखनऊ लाया जाएगा, जहां आगे की कार्रवाई होगी।
गबन की राशि का दुरुपयोगआरोपियों ने अपनी यूपीआई आईडी और बैंक खातों के जरिए करोड़ों रुपये चंदे के रूप में प्राप्त किए। इस राशि का बड़ा हिस्सा युद्ध पीड़ितों को देने के बजाय अवैध गतिविधियों और निजी खर्चों में इस्तेमाल किया गया। उत्तर प्रदेश के कई जिलों से भी लोग इस फर्जी चंदा उगाही का शिकार बने।
बरामदगी और जांचATS ने आरोपियों से अब तक तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं। उनकी बैंकिंग और डिजिटल लेन-देन की गहन जांच की जा रही है। ATS का कहना है कि आरोपियों ने मार्मिक वीडियो और संदेशों के जरिए लोगों को भावनात्मक रूप से प्रभावित कर करोड़ों रुपये जुटाए और इसका दुरुपयोग किया।
ATS यह पता लगाने में जुटी है कि गबन की गई राशि का उपयोग किन संदिग्ध गतिविधियों में किया गया। आरोपियों को पुलिस रिमांड के लिए कोर्ट में अनुरोध किया गया है। जांच में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है।
You may also like
जमीनी विवाद में छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या
'पिता-भाई जेल जाएं, तो प्रेमी से रचाऊंगी शादी!': प्रेमिका ने रची खौफनाक साजिश, बेगुनाह युवक की हत्या
अधिसूचना जल्द होगी जारी,` 2-3 चरणों में वोटिंग! बिहार चुनाव की तरीखों पर ताजा अपडेट!,
55 हजार में बाइक और 3.50 लाख में कार-खरीदने उमड पडी भीड
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व` जज नरीमन ने फिर उगला हिंदुओं के खिलाफ जहर, 'डिवाइन-बोवाइन' कहकर पूर्व CJI चंद्रचूड़ पर भी उठाई उँगली: कहा- ये संविधान का उल्लंघन!,