नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को मौसम गर्म रहेगा। अधिकतम तापमान 43 डिग्री रहने की संभावना है। हालांकि राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को बारिश होने का अनुमान जताया गया है। वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के के अनुसार, शुक्रवार सुबह नौ बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 297 दर्ज किया गया जो ‘खराब’ श्रेणी में है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस मापा गया जो इस मौसम के औसत से 0.3 डिग्री सेल्सियस कम है।बहरहाल, राजस्थान में पड़ने वाली गर्मी की आंच उत्तर भारत तक महसूस की जा रही है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान के साथ उत्तर पश्चिम भारत में कल यानी 17 मई को लू चलने की संभावना है। जारी मौसम बुलेटिन के मुताबिक 17 से 18 मई के दौरान जम्मू-कश्मीर में,दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश में लू चलने के आसार हैं। वहीं राजस्थान में लू का दौर 22 मई तक जारी रहेगा। मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर 18 और 19 मई को लू चलने की संभावना है। बिहार और ओडिशा में गर्म और आर्द्र मौसम रहने की संभावना है। 16 मई को पूर्वी उत्तर प्रदेश और पूर्वी मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर गर्म रातें होने की संभावना है। उत्तर पश्चिम भारत में लू के साथ बादल भी गरजेंगेजम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 17 से 21 मई के दौरान गरज, बिजली और 30-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के साथ अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान में 17 से 21 मई के दौरान और पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश में 17 मई को और 19 से 21 मई के दौरान अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। 19 मई को हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि होने की भी संभावना है। 17 से 19 मई के दौरान पश्चिम राजस्थान में तेज धूल भरी हवाएं (25-35 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना है। अब जानिए आपके शहर का कैसे रहेगा हाल.... राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारीराजस्थान के अधिकांश इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है। गंगानगर में बीते चौबीस घंटे में अधिकतम तापमान 45.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार शुक्रवार को उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद हल्की बारिश होने तथा शेष अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 3-4 दिन जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में तेज धूल भरी हवाएं चलने का अनुमान है।मौसम केंद्र ने कहा कि इसी तरह बीकानेर, गंगानगर जिलों में 16-20 मई को अधिकतम तापमान 45-46 डिग्री दर्ज होने व कहीं-कहीं लू चलने और शेष अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान 42-44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है। राज्य के उत्तरी भागों में 19-20 मई को कुछेक स्थानों पर दोपहर बाद हल्की बारिश होने का अनुमान है। पूर्वी और मध्य भारत में गरजेगा बादलमध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अगले 7 दिनों में गरज, बिजली और 30-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के साथ अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 17 मई को ओडिशा में, 17 और 18 मई को बिहार में, 18 और 19 मई को झारखंड में और 17 मई को छत्तीसगढ़ में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाएं 70 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं। 17 से 20 मई के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में और 18 मई को गांगेय पश्चिम बंगाल और बिहार में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। पूर्वोत्तर भारत में गरज के साथ होगी बारिशअगले 7 दिनों में पूर्वोत्तर भारत में गरज, बिजली और 30-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 17 से 21 मई के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। 17 और 18 मई को त्रिपुरा में भी भारी बारिश की संभावना है। असम और मेघालय में 17 से 18 मई के बीच और अरुणाचल प्रदेश में 17 मई को अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है। दक्षिण के प्रायद्वीपीय इलाकों में कैसा रहेगा मौसमकेरल और माहे, लक्षद्वीप, तटीय कर्नाटक में गरज, बिजली और 30-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश और यानम, रायलसीमा, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक में भी अगले 7 दिनों में गरज, बिजली और 30-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। 17 मई को तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश और यानम में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाएं 70 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं। 19 और 20 मई को रायलसीमा में भी ऐसी ही स्थिति रहने की संभावना है।
You may also like
आज का राशिफल 17 मई 2025 : शनि शुक्र की युति से लाभ पाएंगे सिंह, कन्या और मीन राशि के जातक, जानें अपना आज का भविष्यफल विस्तार से
लारा दत्ता: मिस यूनिवर्स से बॉलीवुड की सफल अभिनेत्री तक का सफर
Chelsea Triumphs Over Manchester United with a Narrow 1-0 Victory
Aaj Ka Panchang, 17 May 2025 : आज ज्येष्ठ कृष्ण पंचमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
कियारा आडवाणी ने MET गाला 2025 में अपने बेबी बंप के साथ मचाई धूम