नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को मतदान के बीच एनडीए की जीत पर पूरा भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि लोगों का जबरदस्त उत्साह दिखाता है कि भाजपा को अभूतपूर्व बहुमत मिलेगा।
पीएम मोदी बिहार में भारी वोटिंग से गदगद
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'बिहार विधानसभा चुनावों में पहले चरण की वोटिंग में एनडीए ने भारी बढ़त हासिल कर ली है। इसके साथ ही दूसरे चरण में भी हर तरफ उसकी लहर नजर आ रही है। जनता-जनार्दन के इसी जोश के बीच कल दोपहर करीब 1:45 बजे औरंगाबाद और लगभग 3:30 बजे भभुआ में अपने परिवारजनों से संवाद का सौभाग्य प्राप्त होगा।'
बिहार चुनाव के पहले फेज में 64.66% वोटिंग
बता दें कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से 121 सीटों पर गुरुवार को वोटिंग खत्म हो गई। 3.75 करोड़ योग्य वोटरों में से 64.66 प्रतिशत ने वोट डाला और 1,314 उम्मीदवारों (1,192 पुरुष, 122 महिला) की किस्मत का फैसला किया। वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चली, हालांकि सुरक्षा कारणों से कुछ संवेदनशील इलाकों में यह शाम 5 बजे खत्म हो गई। शाम 5 बजे तक, वोटिंग प्रतिशत 60.13 प्रतिशत रहा, जिसमें बेगूसराय 67.32 प्रतिशत के साथ सबसे आगे और शेखपुरा 52.36 प्रतिशत के साथ सबसे पीछे रहा। पहले चरण की वोटिंग में 45,341 पोलिंग स्टेशन थे, जिनमें 36,733 ग्रामीण इलाकों में, 926 पूरी तरह से महिला टीमों द्वारा मैनेज किए गए, और 107 दिव्यांग व्यक्तियों द्वारा मैनेज किए गए।
तेजस्वी से लेकर अनंत सिंह की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद
राजद के तेजस्वी यादव ने राघोपुर में भाजपा के सतीश कुमार और जन सुराज के चंचल कुमार के खिलाफ हैट्रिक लगाने की कोशिश की। भाडपा के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तारापुर से राजद के अरुण शाह के खिलाफ चुनाव लड़ा। जदयू के अनंत सिंह (हत्या के मामले में जेल में) मोकामा सीट से चुनाव लड़े। वहीं, तेज प्रताप यादव (लालू प्रसाद के बेटे) ने महुआ सीट से राजद के मुकेश कुमार रौशन और लोजपा के संजय सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ा। अन्य जाने-माने नेताओं में अलीनगर से भाजपा की मैथिली ठाकुर शामिल थीं।
पहले फेज में बनाए गए 320 मॉडल बूथ
पहले चरण के लिए चुनाव आयोग ने 320 मॉडल बूथ, 926 महिलाओं द्वारा मैनेज किए जाने वाले स्टेशन और 107 दिव्यांग लोगों द्वारा मैनेज किए जाने वाले स्टेशन बनाए हैं। रियल-टाइम मॉनिटरिंग के लिए सभी पोलिंग स्टेशनों पर वेबकास्टिंग की सुविधा लगाई गई है।
इनपुट- आईएएनएस
पीएम मोदी बिहार में भारी वोटिंग से गदगद
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'बिहार विधानसभा चुनावों में पहले चरण की वोटिंग में एनडीए ने भारी बढ़त हासिल कर ली है। इसके साथ ही दूसरे चरण में भी हर तरफ उसकी लहर नजर आ रही है। जनता-जनार्दन के इसी जोश के बीच कल दोपहर करीब 1:45 बजे औरंगाबाद और लगभग 3:30 बजे भभुआ में अपने परिवारजनों से संवाद का सौभाग्य प्राप्त होगा।'
बिहार विधानसभा चुनावों में पहले चरण की वोटिंग में एनडीए ने भारी बढ़त हासिल कर ली है। इसके साथ ही दूसरे चरण में भी हर तरफ उसकी लहर नजर आ रही है। जनता-जनार्दन के इसी जोश के बीच कल दोपहर करीब 1:45 बजे औरंगाबाद और लगभग 3:30 बजे भभुआ में अपने परिवारजनों से संवाद का सौभाग्य प्राप्त…
— Narendra Modi (@narendramodi) November 6, 2025
बिहार चुनाव के पहले फेज में 64.66% वोटिंग
बता दें कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से 121 सीटों पर गुरुवार को वोटिंग खत्म हो गई। 3.75 करोड़ योग्य वोटरों में से 64.66 प्रतिशत ने वोट डाला और 1,314 उम्मीदवारों (1,192 पुरुष, 122 महिला) की किस्मत का फैसला किया। वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चली, हालांकि सुरक्षा कारणों से कुछ संवेदनशील इलाकों में यह शाम 5 बजे खत्म हो गई। शाम 5 बजे तक, वोटिंग प्रतिशत 60.13 प्रतिशत रहा, जिसमें बेगूसराय 67.32 प्रतिशत के साथ सबसे आगे और शेखपुरा 52.36 प्रतिशत के साथ सबसे पीछे रहा। पहले चरण की वोटिंग में 45,341 पोलिंग स्टेशन थे, जिनमें 36,733 ग्रामीण इलाकों में, 926 पूरी तरह से महिला टीमों द्वारा मैनेज किए गए, और 107 दिव्यांग व्यक्तियों द्वारा मैनेज किए गए।
तेजस्वी से लेकर अनंत सिंह की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद
राजद के तेजस्वी यादव ने राघोपुर में भाजपा के सतीश कुमार और जन सुराज के चंचल कुमार के खिलाफ हैट्रिक लगाने की कोशिश की। भाडपा के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तारापुर से राजद के अरुण शाह के खिलाफ चुनाव लड़ा। जदयू के अनंत सिंह (हत्या के मामले में जेल में) मोकामा सीट से चुनाव लड़े। वहीं, तेज प्रताप यादव (लालू प्रसाद के बेटे) ने महुआ सीट से राजद के मुकेश कुमार रौशन और लोजपा के संजय सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ा। अन्य जाने-माने नेताओं में अलीनगर से भाजपा की मैथिली ठाकुर शामिल थीं।
पहले फेज में बनाए गए 320 मॉडल बूथ
पहले चरण के लिए चुनाव आयोग ने 320 मॉडल बूथ, 926 महिलाओं द्वारा मैनेज किए जाने वाले स्टेशन और 107 दिव्यांग लोगों द्वारा मैनेज किए जाने वाले स्टेशन बनाए हैं। रियल-टाइम मॉनिटरिंग के लिए सभी पोलिंग स्टेशनों पर वेबकास्टिंग की सुविधा लगाई गई है।
इनपुट- आईएएनएस
You may also like

लव, रिवेंज और फेक ईमेल्स... दिल टूटा तो 30 साल की साइबर एक्सपर्ट बनी क्रिमिनल, कर्नाटक से गुजरात पुलिस तक चकराई

मैं भू माफिया होता तो लखनऊ में कोठी होती... 50 साल की सियासत पर लगे इल्जाम पर आजम खां

राजस्थान : अलवर के लक्ष्मणगढ़ के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा; एक की मौत, तीन घायल

PAK vs SA: Quinton de Kock ने पाकिस्तान की धरती पर मचाया कहर, एबी डी विलियर्स-क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा

एमपी में पहाड़ी राज्यों में जारी बर्फबारी का असर राजगढ़ में सबसे कम




