नई दिल्ली: WWE औररेसलिंग के दिग्गज टेरी जीन बोलिया, जिन्हें हल्क होगन के नाम से जाना जाता था। उनका निधन हो गया है। 71 वर्ष की आयु में उनका निधन 24 जुलाई को हुआ। रेसलिंग ऑब्जर्वर की एक रिपोर्ट के अनुसार, 14 मई को गर्दन की सर्जरी के बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी थी। उनकी मृत्यु से पहले, वह गुर्दे की विफलता (renal failure) और गंभीर सीओपीडी (COPD) से भी पीड़ित थे। WWE ने शुक्रवार की रात को उनके सम्मान में एक श्रद्धांजलि शो आयोजित किया। कंपनी हल्क होगन को श्रद्धांजलि देने के लिए कई रेसलिंग दिग्गजों और हॉल ऑफ फेमर्स को ला रही है।
रिपोर्ट्स में हुआ खुलासा
हल्क होगन अब हमारे बीच नहीं रहे। उनकी मौत की खबर से रेसलिंग की दुनिया में शोक की लहर है। डेली पोस्ट ने पहले बताया था कि हल्क होगन का निधन गुरुवार को हुआ। रेसलिंग ऑब्जर्वर ने शनिवार को एक रिपोर्ट प्रकाशित की। इस रिपोर्ट में बताया गया कि 14 मई को उनकी गर्दन की सर्जरी हुई थी। इसके बाद से उनकी सेहत लगातार गिरती गई।
सांस लेने में हो रही थी तकलीफ
रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि हल्क होगन गुर्दे की विफलता और गंभीर सीओपीडी से जूझ रहे थे। सीओपीडी फेफड़ों की एक बीमारी है। इससे सांस लेने में तकलीफ होती है। WWE ने शुक्रवार की रात को हल्क होगन को श्रद्धांजलि दी। यह एक खास शो था। इसमें उनके करियर को याद किया गया। कंपनी उनके दोस्त और सहयोगी को श्रद्धांजलि देने के लिए कई बड़े रेसलिंग सितारों को बुला रही है। हल्क होगन ने अपने जीवन जितना नाम कमाया, उतना ही उनका नाम विवादों से भी घिरा रहा।
रिपोर्ट्स में हुआ खुलासा
हल्क होगन अब हमारे बीच नहीं रहे। उनकी मौत की खबर से रेसलिंग की दुनिया में शोक की लहर है। डेली पोस्ट ने पहले बताया था कि हल्क होगन का निधन गुरुवार को हुआ। रेसलिंग ऑब्जर्वर ने शनिवार को एक रिपोर्ट प्रकाशित की। इस रिपोर्ट में बताया गया कि 14 मई को उनकी गर्दन की सर्जरी हुई थी। इसके बाद से उनकी सेहत लगातार गिरती गई।
सांस लेने में हो रही थी तकलीफ
रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि हल्क होगन गुर्दे की विफलता और गंभीर सीओपीडी से जूझ रहे थे। सीओपीडी फेफड़ों की एक बीमारी है। इससे सांस लेने में तकलीफ होती है। WWE ने शुक्रवार की रात को हल्क होगन को श्रद्धांजलि दी। यह एक खास शो था। इसमें उनके करियर को याद किया गया। कंपनी उनके दोस्त और सहयोगी को श्रद्धांजलि देने के लिए कई बड़े रेसलिंग सितारों को बुला रही है। हल्क होगन ने अपने जीवन जितना नाम कमाया, उतना ही उनका नाम विवादों से भी घिरा रहा।
You may also like
ऑफिस का बहाना, लेकिन नजरें थीं कहीं और… पति को पार्क में साली संग देख उड़ गए होश….
सूडान संकट गहराया: अर्धसैनिक गुट ने चला राजनीतिक दांव, नई सरकार का गठन
शुभ संयोग: एक ही दिन मासिक विनायकी चतुर्थी और अंदल जयंती, जानें पूजन विधि
अर्ध हलासन से दूर होंगी पेट, पीठ और पैर की परेशानियां
बेन स्टोक्स ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी, टेस्ट में 7000 रन और 200 विकेट लेने वाले तीसरे ऑलराउंडर बने