सिवान: चुनावी माहौल के बीच बिहार में एक दारोगा की बेरहमी से हत्या कर दी गई। दारोगा का गला रेत कर उसे मौत के घाट उतारा गया है। इस सनसनीखेज वारदात के बाद आम लोगों के साथ पुलिस महकमे में भी सनसनी फैल गई है।जिन दारोगा की हत्या की गई है वो सिवान जिले में पोस्टेड थे।
दरौंदा थाना के ASI का मर्डर
अपराधियों ने जिस ASI (पुलिस दारोगा) की हत्या की गई है, उनका नाम अनिरुद्ध कुमार था और वो दरौंदा थाने में पोस्टेड थे। बताया जा रहा है कि वो छठ पर्व को लेकर वो दरभंगा के अपने पैतृक घर गए थे। उनके साथ उनका परिवार भी गया था। परिवार को वो छोड़ कर वो सिवान लौटे थे। इसके बाद दरौंदा थाने के एक गांव सिरसांव नया टोला के अरहर की खेत में उनकी लाश मिली।
गला रेत कर दारोगा को उतारा मौत के घाट
अपराधियों ने ASI अनिरुद्ध कुमार का चाकू या वैसे ही किसी धारदार हथियार से गला रेत दिया था। हत्या से पहले अपराधियों ने दारोगा के हाथ और पैर बांध दिए थे। शक है कि पहले दारोगा की जमकर पिटाई की गई, इसके बाद किसी धारदार हथियार से ASI अनिरुद्ध कुमार का गला रेत दिया गया। मौका ए वारदात के पास से पुलिस को कुछ सुराग भी मिले हैं।
किसने मारा दारोगा को इतनी बेरहमी से, जांच शुरू
दारोगा अनिरुद्ध कुमार की लाश सिविल ड्रेस में मिली है। उन्होंने हत्या के वक्त वर्दी नहीं पहनी थी। पुलिस भी इसी एंगल पर जांच कर रही है कि क्या किसी सूचना पर ASI कहीं अकेले निकले थे या किसी ने उन्हें सुनियोजित तरीके से बुलाकर मौत के घाट उतरवा दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
दरौंदा थाना के ASI का मर्डर
अपराधियों ने जिस ASI (पुलिस दारोगा) की हत्या की गई है, उनका नाम अनिरुद्ध कुमार था और वो दरौंदा थाने में पोस्टेड थे। बताया जा रहा है कि वो छठ पर्व को लेकर वो दरभंगा के अपने पैतृक घर गए थे। उनके साथ उनका परिवार भी गया था। परिवार को वो छोड़ कर वो सिवान लौटे थे। इसके बाद दरौंदा थाने के एक गांव सिरसांव नया टोला के अरहर की खेत में उनकी लाश मिली।
गला रेत कर दारोगा को उतारा मौत के घाट
अपराधियों ने ASI अनिरुद्ध कुमार का चाकू या वैसे ही किसी धारदार हथियार से गला रेत दिया था। हत्या से पहले अपराधियों ने दारोगा के हाथ और पैर बांध दिए थे। शक है कि पहले दारोगा की जमकर पिटाई की गई, इसके बाद किसी धारदार हथियार से ASI अनिरुद्ध कुमार का गला रेत दिया गया। मौका ए वारदात के पास से पुलिस को कुछ सुराग भी मिले हैं।
किसने मारा दारोगा को इतनी बेरहमी से, जांच शुरू
दारोगा अनिरुद्ध कुमार की लाश सिविल ड्रेस में मिली है। उन्होंने हत्या के वक्त वर्दी नहीं पहनी थी। पुलिस भी इसी एंगल पर जांच कर रही है कि क्या किसी सूचना पर ASI कहीं अकेले निकले थे या किसी ने उन्हें सुनियोजित तरीके से बुलाकर मौत के घाट उतरवा दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
You may also like

हक्कानी ने पाकिस्तान को दी चेतावनी, बोले 'अफगानिस्तान के खिलाफ कोई भी हमला होगी बड़ी गलती'

सहमति से बना संबंध, निराशा में खत्म होना अपराध नहीं, जानिए कर्नाटक हाई कोर्ट अहम फैसला

मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के मामले में क्या है उसका पाकिस्तान कनेक्शन? NIA ने अमेरिका से मांगे अहम सबूत

सुहास शेट्टी हत्याकांड में एनआईए ने 11 गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

पुरुषोंˈ में ताकत बढ़ाने के लिए चमत्कारी है एक चुटकी हींग,पोस्ट पढ़ें और शेयर करना ना भूले﹒




