नई दिल्ली: मानसून आने के बाद भी दिल्ली के लोगों को महज दो दिन गर्मी से राहत मिली। दो दिनों से एक बार फिर उमस भरी गर्मी परेशान कर रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो से तीन दिन में गर्मी और बढ़ सकती है। पूर्वानुमान के अनुसार आज आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश की संभावना है। अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रह सकता है। 4 जुलाई को भी आंशिक बादल रहेंगे। हल्की बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 36 से 38 और न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री तक रह सकता है। 5 से 8 जुलाई के बीच बादल घने हो जाएंगे। बारिश हल्की होगी।
यूपी में गरज-चमक के साथ हो सकती है बारिशउत्तर प्रदेश में मौसम सुहाना हो गया है। आने वाले दिनों में प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। हालांकि बीते कुछ दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश में कमी आ गई है। लेकिन फिर भी ठीकठाक बारिश हो रही है। इसी क्रम में 3 जुलाई को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने के साथ ही बादल गरजने व बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तराखंड में बारिश से राहत की उम्मीदउत्तराखंड में आज पिछले दिनों से चल रही भारी वर्षा के क्रम से कुछ राहत मिलने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिन प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। देहरादून और आसपास के क्षेत्र में बादल मंडराने के साथ बौछारों का दौर जारी रह सकता है। दिन के समय शहर में कहीं धूप खिलेगी तो कहीं तीव्र बारिश हो सकती है। वही पर्वतीय इलाकों में भी बौछारें पड़ने की संभावना है। उत्तराखंड में पिछले हफ्ते से भारी बारिश का दौर बना हुआ है।
आज आपके शहर में कैसा रहेगा तापमान? एमपी के इन जिलों में अलर्ट जारीमध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने आज कई जिलों में अति भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। मंदसौर, नीमच, सीधी, सतना, शहडोल, मैहर और सिंगरौली जिलों में अति भारी बारिश हो सकती है। वहीं, सीहोर, राजगढ़, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, सागर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, शिवपुरी, डिंडोरी, सिवनी सहित एक दर्जन से अधिक जिलों में कई दो दर्जन से अधिक जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
यूपी में गरज-चमक के साथ हो सकती है बारिशउत्तर प्रदेश में मौसम सुहाना हो गया है। आने वाले दिनों में प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। हालांकि बीते कुछ दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश में कमी आ गई है। लेकिन फिर भी ठीकठाक बारिश हो रही है। इसी क्रम में 3 जुलाई को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने के साथ ही बादल गरजने व बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तराखंड में बारिश से राहत की उम्मीदउत्तराखंड में आज पिछले दिनों से चल रही भारी वर्षा के क्रम से कुछ राहत मिलने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिन प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। देहरादून और आसपास के क्षेत्र में बादल मंडराने के साथ बौछारों का दौर जारी रह सकता है। दिन के समय शहर में कहीं धूप खिलेगी तो कहीं तीव्र बारिश हो सकती है। वही पर्वतीय इलाकों में भी बौछारें पड़ने की संभावना है। उत्तराखंड में पिछले हफ्ते से भारी बारिश का दौर बना हुआ है।
आज आपके शहर में कैसा रहेगा तापमान? एमपी के इन जिलों में अलर्ट जारीमध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने आज कई जिलों में अति भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। मंदसौर, नीमच, सीधी, सतना, शहडोल, मैहर और सिंगरौली जिलों में अति भारी बारिश हो सकती है। वहीं, सीहोर, राजगढ़, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, सागर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, शिवपुरी, डिंडोरी, सिवनी सहित एक दर्जन से अधिक जिलों में कई दो दर्जन से अधिक जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
You may also like
Rajasthan: राजीव शर्मा बने नए पुलिस महानिदेशक, भजनलाल सरकार ने खेल दिया है ये दांव
IND vs ENG: Ravindra Jadeja ने बल्लेबाजी में की महान कपिल देव के महारिकॉर्ड की बराबरी, बस अब धोनी हैं उनसे आगे
डीपीएल 2025: 'पुरानी दिल्ली 6' से जुड़े रहेंगे ऋषभ पंत, टीम ने किया रिटेन
जड्डू की बॉडी लैंग्वेज शानदार थी, उन्होंने सोच-समझकर जोखिम उठाया : वरुण आरोन
'दलाई लामा और तय परंपरा...': कौन बनेगा तिब्बती धर्म गुरु का अगला उत्तराधिकारी, भारत ने चीन को अच्छे से समझा दिया