भोपाल: राजधानी के बिलखिरिया इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ। रात के अंधेरे में रिफाइंड सरसों के तेल से भरे एक ट्रक ने सड़क किनारे खड़े एक डंपर को टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रक के क्लीनर की मौत हो गई। बड़ी बात ये है कि ट्रक पलटने के बाद क्लीनर मदद के लिए कराहता रहा और लोग तेल लूटने में लगे रहे। ट्रक में भरा था सरसों का तेलयह घटना शुक्रवार की रात को झागरिया पहाड़ी इलाके के बाईपास पर हुई। ट्रक में 22 टन रिफाइंड सरसों का तेल भरा था। डंपर का टायर पंक्चर होने के कारण वह सड़क पर खड़ा था। हादसे के बाद, आसपास के लोग मदद करने के बजाय तेल लूटने में लग गए। पुलिस को भीड़ को काबू करने के लिए अतिरिक्त बल बुलाना पड़ा। ट्रक राजस्थान के बूंदी से नागपुर जा रहा था। ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्तपुलिस के अनुसार, ट्रक में रिफाइंड सरसों के तेल के 15 किलो के 1,500 टिन थे। डंपर चालक ने लापरवाही बरतते हुए कोई इंडिकेटर या वार्निंग लाइट नहीं लगाई थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। क्लीनर और ड्राइवर दोनों अंदर फंस गए। मदद के अभाव में 35 वर्षीय क्लीनर दिलीप की मौके पर ही मौत हो गई। वह जीरापुर (राजगढ़) के चिलावत गांव का रहने वाला था। घायल ड्राइवर कैलाश को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। कारों में भरकर टिन ले गए लोगटक्कर के कारण कई टिन फट गए और तेल सड़क पर फैल गया। क्लीनर और ड्राइवर दोनों तेल में भीग गए थे। सड़क पर चारों तरफ तेल के टिन बिखरे हुए थे। लोग टिन लूटते और सड़क से तेल भरते देखे गए। कुछ लोग तो अपनी कारों में टिन भरकर भाग गए। पुलिस को 'तेल लुटेरों' के अलावा सड़क पर फैली सरसों के तेल की तीखी गंध से भी निपटना पड़ा। डंपर चालक की लापरवाही से हादसाबिलखिरिया SHO उमेश सिंह चौहान के अनुसार, ट्रक बूंदी, राजस्थान से नागपुर जा रहा था। ट्रक में 15 किलो के 1,500 टिन रिफाइंड सरसों के तेल के थे। डंपर चालक ने लापरवाही से कोई इंडिकेटर या वार्निंग लाइट नहीं लगाई थी। पुलिस ने बताया कि डंपर में निर्माण सामग्री भरी हुई थी। ट्रक की गति तेज होने के कारण टक्कर से डंपर आगे की ओर खिसक गया। सड़क के किनारे लगी लोहे की रेलिंग ने दोनों वाहनों को 10-12 फीट गहरी खाई में गिरने से बचा लिया। इससे एक और बड़ी दुर्घटना टल गई। पुलिस ने बमुश्किल संभाली स्थितिपुलिस के लिए स्थिति को संभालना मुश्किल हो गया था. एक तरफ घायलों को अस्पताल पहुंचाना था, तो दूसरी तरफ तेल लूटने वालों को रोकना था। लोगों की असंवेदनशीलता देखकर पुलिस भी हैरान थी।
You may also like
KKR vs GT Dream11 Prediction, IPL 2025: सुनील नारायण या शुभमन गिल, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team
रावण की ये 3 सीख, जो आज कलियुग में है बहुत उपयोगी. मान ली जाए ये बातें तो खुशहाल होगा आपका जीवन ∘∘
प्रसिद्ध केवल गुजरात के लिए ही नहीं, बल्कि भारत के लिए भी एक बेहतरीन संभावना हैं : रायुडू
सारा तेंदुलकर ने शुभमन गिल का दिल तोड़ा, नई छुट्टियों की तस्वीरें वायरल
600 साल पुराना तनाह लोत मंदिर: बाली का अद्भुत समुद्री स्थल