नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजार मंगलवार को तीन दिन की गिरावट से उबरने में सफल रहा था। रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी के दम पर यह चढ़ा था। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 446.93 अंक यानी 0.55 फीसदी बढ़कर 81,337.95 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 538.86 अंक चढ़कर 81,429.88 अंक पर पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला निफ्टी भी 140.20 अंक यानी 0.57 फीसदी की बढ़त के साथ 24,821.10 अंक पर बंद हुआ था।
सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज में सबसे ज्यादा 2.21 फीसदी की बढ़त देखी गई थी। इसके अलावा लार्सन एंड टुब्रो, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, अडानी पोर्ट्स, टाटा स्टील, मारुति, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी बैंक भी लाभ में रहे थे। हालांकि, एक्सिस बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाइटन और आईटीसी के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए थे।
इन शेयरों में दिख रही खरीदारीजिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Apar Industries, Netweb Technologies, Affle (India), Welspun Corp, Tata Chemicals, PNC Infratech और Birlasoft हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।
इन स्टॉक्स में मंदी के संकेतएमएसीडी (MACD) ने Zen Technologies, Home First Finance, SBFC Finance, Sapphire Foods, Indian Energy Exchange, Signatureglobal India और Sundaram Finance के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।
(डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।)
सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज में सबसे ज्यादा 2.21 फीसदी की बढ़त देखी गई थी। इसके अलावा लार्सन एंड टुब्रो, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, अडानी पोर्ट्स, टाटा स्टील, मारुति, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी बैंक भी लाभ में रहे थे। हालांकि, एक्सिस बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाइटन और आईटीसी के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए थे।
इन शेयरों में दिख रही खरीदारीजिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Apar Industries, Netweb Technologies, Affle (India), Welspun Corp, Tata Chemicals, PNC Infratech और Birlasoft हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।
इन स्टॉक्स में मंदी के संकेतएमएसीडी (MACD) ने Zen Technologies, Home First Finance, SBFC Finance, Sapphire Foods, Indian Energy Exchange, Signatureglobal India और Sundaram Finance के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।
(डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।)
You may also like
आयुष म्हात्रे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत अंडर-19 टीम की अगुवाई करेंगे
Maharashtra News: पत्नी का पड़ोसी के साथ था चक्कर, टेंशन में पति ने दे दी जान
मौसा ने तोड़ा भरोसे काˈ रिश्ता, भांजी के कमरे में घुसकर की घिनौनी हरकत, शिकायत करने पर पिता और चाचा ने भी बना लिया
दंपति में चल रही थी लड़ाई, पत्नी ने बुलाई पुलिस, पति तीसरी मंजिल से कूदा... कानपुर में दर्दनाक घटना
कहीं आप भी सब्जी केˈ साथ निगल तो नहीं रहे धीमा जहर? केमिकल से ताजी दिखने वाली सब्जी की जानिए असली सच्चाई