Next Story
Newszop

364 में से ऑक्शन में बिक गए 325 फ्लैट्स... DDA को इस हाउसिंग स्कीम में मिला बायर्स का शानदार रिस्पॉन्स

Send Push
नई दिल्ली : डीडीए की द्वारका कम्युनिटी सर्विस पर्सनल (सीएसपी) हाउसिंग स्कीम-2025 को बायर्स का शानदार रिस्पांस मिला है। स्कीम का ई-ऑक्शन 31 मार्च को किया गया। इनकी लिस्ट अब डीडीए ने जारी कर दी है। इस स्कीम में शामिल 364 में से 325 फ्लैट्स ऑक्शन में बिक गए हैं। डीडीए की खास हाउसिंग स्कीमडीडीए के अनुसार सफल बिडर्स को जल्द ही आवास पोर्टल के जरिए डिमांड कम अलॉटमेंट लेटर दे दिए जाएंगे। इसके लिए उन्हें रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मेसेज और ई-मेल भी भेजा जाएगा। बिडर अपने ईमेल और मेसेज नियमित अंतराल पर चेक करते रहें। यह लेटर 15 से 20 दिनों में जारी हो जाएंगे। प्रीमियम सेगमेंट की पहली स्कीमप्रीमियम सेगमेंट की पहली स्कीम में फ्लैट्स खरीदने वालों के लिए विशेष तौर से यह स्कीम शुरू की गई थी। इसमें सभी फ्लैट्स EWS के थे। इनमें सिर्फ वही लोग हिस्सा ले सकते थे, जिन्होंने पहले से द्वारका-सेक्टर-19बी के गोल्फ व्यू अपार्टमेंट में एचआईजी, सुपर एचआईजी और पेंटहाउस लिया हुआ है। यानी आवेदक को इन श्रेणी के फ्लैट्स का ओनर होना जरूरी था। सर्वेंट और गेस्ट क्वॉर्टर की चाहत रखने वालों को ध्यान में रखकर यह स्कीम उतारी गई थी। रजिस्ट्री रजिस्टर्ड कनवेंस डीड से यह सभी फ्लैट्स सेक्टर-19बी के फेज-2 टावर एम में हैं। इनका अनुमानित रिजर्व प्राइज 32.53 लाख है। ऑक्शन में इनकी कीमत काफी अधिक मिल गई है। इस फ्लैट्स की रजिस्ट्री रजिस्टर्ड कनवेंस डीड से ही होगी। जानकारी के अनुसार क्योंकि गोल्फ व्यू अपार्टमेंट में फ्लैट ओनर्स की संख्या 1100 है और कुल फ्लैट्स महज 364 हैं। इसलिए एक आवेदक को एक ही फ्लैट मिला है।
Loving Newspoint? Download the app now