जयपुर: उत्तर पश्चिम रेलवे ने जयपुर और चूरू के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को एक बड़ी सौगात दी है। गर्मियों के सीज़न और लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने इस रूट पर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह विशेष रेलसेवा एक मई से प्रारंभ की जाएगी और फिलहाल यह सीमित तिथियों पर संचालित होगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने जानकारी दी कि अगर यात्रियों की संख्या संतोषजनक रही, तो इस स्पेशल ट्रेन को भविष्य में नियमित कर दिया जाएगा। जयपुर से चूरू के बीच विशेष रेलसेवा का संचालन कार्यक्रम1 मई से जयपुर के ढेहर का बालाजी स्टेशन और चूरू के बीच यह विशेष ट्रेन सेवा शुरू की जा रही है। गाड़ी संख्या 09701 (ढेहर का बालाजी से चूरू):
- संचालन तिथियाँ: 1, 2, 4, 6, 8, 9 मई
- प्रस्थान समय: शाम 6:40 बजे
- आगमन समय: रात 11:30 बजे
- गाड़ी संख्या 09702 (चूरू से ढेहर का बालाजी):
- संचालन तिथियाँ: 2, 3, 5, 6, 7, 9, 10 मई
- प्रस्थान समय: सुबह 4:00 बजे
- आगमन समय: सुबह 9:00 बजे
You may also like
'बेटियां दो कदम आगे, भारत गढ़ रहा कीर्तिमान', पीएम मोदी ने नारी शक्ति को सराहा
हम हर मैच में पूरी मेहनत करेंगे ताकि अगले साल के लिए कुछ समाधान मिल सके : फ्लेमिंग
निष्पक्ष जांच को तैयार : पहलगाम आतंकी हमले पर पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ
पहलगाम हमले के विरोध में आधे दिन के लिए भोपाल बंद
भारतीय रेलवे की नई योजना: बुक नाउ, पे लेटर