भोपाल: मध्य प्रदेश में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब वे पुलिसकर्मियों के परिवार वालों के सामान पर हाथ साफ कर दे रहे हैं। प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक चौंकाने वाली चोरी हुई है। यहां डीजीपी के ड्राइवर की पत्नी का पर्स चोरी हो गया है। टीटी नगर थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
दरअसल, पूरा मामला 14 सितंबर के शाम का है। टीटी नगर न्यू मार्केट में पुलिस महानिदेशक (DGP) कैलाश मकवाना के ड्राइवर धर्म सिंह की पत्नी न्यू मार्केट में एक चाट की दुकान पर गोलगप्पे खा रही थीं। इसी दौरान उनके बैग से पर्स चोरी हो गया। पर्स में उनका मंगलसूत्र भी था जिसकी कीमत करीब 90 हजार रुपए बताई जा रही है। उसमें कुछ और सामान भी थे। कुल मिलाकर लाखों का चूना लगा है।
ठेले पर गोलगप्पे खा रही थी रंजना
टीटी नगर की पुलिस ने बताया कि रेडियो कॉलोनी भदभदा निवासी धर्म सिंह वर्तमान में पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना के ड्राइवर हैं। उनकी पत्नी रंजना वर्मा 14 सितंबर की शाम को न्यू मार्केट में खरीदारी करने आईं थीं। शाम को वह एक ठेले पर बच्चों के साथ गोलगप्पे खा रही थीं। तभी किसी ने उनके बैग से छोटा पर्स चोरी कर लिया है।
पुलिस ने मामले को छुपाया
रंजना ने बताया कि गोलगप्पे खाते वक्त पति का कॉल आ गया। वे कार से घर चली गई। तीन दिन बाद जब पर्स चेक किया तो गायब था। पर्स में उनका मंगलसूत्र भी था। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। चोर को पकड़ने के लिए पुलिस ने मौके पर लगे सीसीटीवी चेक किए हैं। पुलिस ने इस पूरे मामले को मीडिया से छुपा रखा था।
दरअसल, पूरा मामला 14 सितंबर के शाम का है। टीटी नगर न्यू मार्केट में पुलिस महानिदेशक (DGP) कैलाश मकवाना के ड्राइवर धर्म सिंह की पत्नी न्यू मार्केट में एक चाट की दुकान पर गोलगप्पे खा रही थीं। इसी दौरान उनके बैग से पर्स चोरी हो गया। पर्स में उनका मंगलसूत्र भी था जिसकी कीमत करीब 90 हजार रुपए बताई जा रही है। उसमें कुछ और सामान भी थे। कुल मिलाकर लाखों का चूना लगा है।
ठेले पर गोलगप्पे खा रही थी रंजना
टीटी नगर की पुलिस ने बताया कि रेडियो कॉलोनी भदभदा निवासी धर्म सिंह वर्तमान में पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना के ड्राइवर हैं। उनकी पत्नी रंजना वर्मा 14 सितंबर की शाम को न्यू मार्केट में खरीदारी करने आईं थीं। शाम को वह एक ठेले पर बच्चों के साथ गोलगप्पे खा रही थीं। तभी किसी ने उनके बैग से छोटा पर्स चोरी कर लिया है।
पुलिस ने मामले को छुपाया
रंजना ने बताया कि गोलगप्पे खाते वक्त पति का कॉल आ गया। वे कार से घर चली गई। तीन दिन बाद जब पर्स चेक किया तो गायब था। पर्स में उनका मंगलसूत्र भी था। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। चोर को पकड़ने के लिए पुलिस ने मौके पर लगे सीसीटीवी चेक किए हैं। पुलिस ने इस पूरे मामले को मीडिया से छुपा रखा था।
You may also like
गोली लगी तो बदमाश…', दिशा पाटनी केस का जिक्र कर बोले योगी- कानून तोड़ा तो यूपी में यही होगा अंजाम
सीने में जमा बलगम हो` या गले की कफ बस 1 गांठ से पाएं तुरंत राहत ऐसा असर की दवाइयाँ भी फेल हो जाएं
Sumathi Valavu: एक अनोखी हॉरर कॉमेडी जो जल्द ही ZEE5 पर स्ट्रीम होगी
ओडिशा: बीजद की ओर से भुवनेश्वर बंद का ऐलान सिर्फ नाटक : अश्विनी कुमार सारंगी
16 साल की उम्र में` पिता से लिए 25 हज़ार उधार और बन गए 10 हजार करोड़ के मालिक