दरअसल कंटेंट क्रिएटर प्राजक्ता ने एक जादुई घोल के बारे में जानकारी दी है। जिससे आपके सालों पुराने बर्तन सेकेंड्स में साफ होंगे। उन्होंने कई बर्तनों को एक मिनट में सोने की तरह चमकाकर दिखाया है। सबसे अच्छी बात है कि इसके लिए आपको बाजार से कुछ भी लाने की जरूरत नहीं, जरूरत की चीजें किचन में ही मिल जाएंगी।
जादुई घोल बनाने के लिए सामान
- 2 चम्मच नमक
- 2 चम्मच नींबू का रस
- 1 चम्मच डिशवॉश लिक्विड
- 1 चम्मच बेकिंग सोडा
- 2 चम्मच सफेद सिरका
सबसे पहले बना लीजिए घोल
घोल बनाने के लिए आप एक बड़ा कटोरा ले लीजिए, बड़ा इसलिए होना चाहिए ताकि छोटे बर्तनों को घोल में डुबारकर ही क्लीन कर लो। कटोरे में सबसे पहले नमक डालें, उसके बाद नींबू का रस ज्यादा मात्रा में मिला दें। डिशवॉश लिक्विड डालने के बाद बेकिंग सोडा भी मिला दें। आखिरी में सफेद सिरका डालते ही तांबे-पीतल के बर्तन साफ करने का घोल बनकर तैयार हो जाएगा।
ये गलती बिल्कुल मत करना
प्राजक्ता की ट्रिक के मुताबकि आपको जब जादुई घोल बना रहे हों, तो इस बात का खास ध्यान रखें कि विनेगर की मात्रा ज्यादा न हो। घोल में बहुत ज्यादा विनेगर मिला देंगे, तो बर्तन तो साफ हो जाएंगे, लेकिन सूखने के बाद उन पर काले धब्बे या निशान पड़ सकते हैं। इसलिए, सीमित मात्रा का इस्तेमाल करें ताकि बर्तन बेदाग और चमकदार बनें रहें।
प्राजक्ता ने साफ करके दिखाए बर्तन
घोल का कैसे करना है इस्तेमाल

तांबे और पीतल के बर्तन साफ करने के लिए घोल को बर्तन पर लगाकर अच्छी तरह फैलाएं, देखना घोल हटते ही बर्तन साफ दिखेगा। अब चाहें तो घोल अंदर बर्तन को डुबा भी सकते हैं। घोल से क्लीन करने के बाद बर्तन को साफ पानी से धो लें और तुरंत ही मुलायम कपड़े की मदद से पोंछ लें। ताकि बर्तन पर पानी के निशान ना रह जाएं।
डिस्क्लेमर: इस लेख में किए गए दावे इंस्टाग्राम वीडियो और इंटरनेट पर मिली जानकारी पर आधारित हैं। एनबीटी इसकी सत्यता और सटीकता जिम्मेदारी नहीं लेता है।
You may also like
विश्व के जो देश भारत से नफरत करते थे वही अब प्रधानमंत्री मोदी का सम्मान कर रहेः इंद्रेश कुमार
शहीदों की शहादत को देश कभी न भुला सकेगा : मूलचंद्र निरंजन
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 10.18 करोड़ महिलाओं की सर्विकल कैंसर की जांच
भ्रष्ट और माफिया तत्वों को संरक्षण दे रही सरकार : सुदेश
Rajasthan Board Exam 2026: बोर्ड ने जारी की संशोधित तिथियां, जानें कब तक भर सकेंगे परीक्षा आवेदन