सागर: मध्य प्रदेश के देवरी में एक सनकी बेटे ने पिता की गाली इनती नगवार गुजरी कि उसने लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मार डाला। पिता को बचाने दौड़ी मां के सिर पर पत्थर पटककर उसकी भी हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी शवों के पास करीब आधे घंटे तक बैठा रहा...   
   
   
सागर जिले की देवरी तहसील में रिश्तों को शर्मसार करने और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नेशनल हाईवे-44 के किनारे स्थित टिकरिया तिराहा क्षेत्र में एक बेटे ने अपने माता-पिता की लोहे की छब्बल से हमला कर हत्या कर दी। मृतक दंपती की पहचान गणेश सेन (55 वर्ष) और उनकी पत्नी शांति सेन (52 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों के शव उनके घर के आंगन में खून से लथपथ पाए गए।
   
शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने कोई वजह नहीं बताई
वारदात की सूचना मिलते ही एसडीओपी शशिकांत सरयाम और टीआई गजेंद्र सिंह बुंदेला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी बेटे शिवराज सेन को हिरासत में ले लिया है।
      
   
शव के पास बैठा मिला आरोपी, हिरासत में लिया
एसडीओपी शशिकांत सरयाम ने बताया कि आरोपी पुत्र को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। हत्या के पीछे की वजह अभी पता नहीं चल सकी है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि बेटे ने माता-पिता की हत्या क्यों की। इलाके में वारदात के 24 घंटे बाद भी सन्नाटा पसरा है।
  
सागर जिले की देवरी तहसील में रिश्तों को शर्मसार करने और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नेशनल हाईवे-44 के किनारे स्थित टिकरिया तिराहा क्षेत्र में एक बेटे ने अपने माता-पिता की लोहे की छब्बल से हमला कर हत्या कर दी। मृतक दंपती की पहचान गणेश सेन (55 वर्ष) और उनकी पत्नी शांति सेन (52 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों के शव उनके घर के आंगन में खून से लथपथ पाए गए।
शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने कोई वजह नहीं बताई
वारदात की सूचना मिलते ही एसडीओपी शशिकांत सरयाम और टीआई गजेंद्र सिंह बुंदेला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी बेटे शिवराज सेन को हिरासत में ले लिया है।
शव के पास बैठा मिला आरोपी, हिरासत में लिया
एसडीओपी शशिकांत सरयाम ने बताया कि आरोपी पुत्र को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। हत्या के पीछे की वजह अभी पता नहीं चल सकी है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि बेटे ने माता-पिता की हत्या क्यों की। इलाके में वारदात के 24 घंटे बाद भी सन्नाटा पसरा है।
You may also like
 - मल्लिकार्जुन खरगे के गढ़ में 10 शर्तों संग RSS का पथ संचलन, कर्नाटक में कांग्रेस बनाम संघ तेज, जानिए कैसे
 - युद्ध में फंसे इस देश के पास है अमेरिका से चार गुना बड़ा सोने का भंडार, केवल ऑस्ट्रेलिया दे रहा है टक्कर
 - Women's World Cup 2025: ऐतिहासिक शतक के बाद क्या रोने लगी जेमिमा, जीत के बाद कही ये बड़ी बात, देखे वीडियो...
 - एनडीए का घोषणा पत्र जारी : रोजगार, किसान को सम्मान और हर महिला को सशक्त बनाने का ऐलान
 - हैलोवीन 2025: बॉलीवुड की 6 डरावनी भूतनियां जो हॉलीवुड को भी मात देती हैं




