Next Story
Newszop

Sarzameen Trailer: देश या परिवार! इब्राहिम अली खान और पृथ्वीराज आमने-सामने, बीच में घुटतीं काजोल, फैंस बोले- फायर

Send Push
सैफ अली खान और अमृता सिंह के लाडले इब्राहिम अली खान की दूसरी फिल्म 'सरजमीन' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस बार वो देशभक्ति से लबरेज फिल्म में काजोल और पृथ्वीराज के साथ काम कर रहे हैं। कहानी एक बाप और बेटे की है। एक देश के खिलाफ है तो एक के लिए सबसे ऊपर अपना भारत है। ये फिल्म इसी महीने रिलीज होने के लिए तैयार है। वो भी ओटीटी पर।



Sarzameen फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत एक डायलॉग और इब्राहिम अली खान के सीन से होती है, जिसमें वो इंडियन आर्मी की ड्रेस में हैं। हाथ में गन है और चेहरे पर हताशा है। बैकग्राउंड में डायलॉग चल रहा है, 'जानते हो, कुछ घाव ऐसे होते हैं ना, वो तब तक नहीं भरते हैं, जब तक उनकी याद नहीं मिट जाती है।' इसके बाद पृथ्वीराज सुकुमारन को उनके पिता के रोल में देखा जा सकता है। हरमन (इब्राहिम) को लगता है कि उनका बेटा नालायक है। इस वजह से हरमन के दिल में कहीं ना कहीं ये बात घर कर जाती है। काजोल कहती हैं, 'बेटे को अपनी मां से कितना भी प्यार मिले, बनना वो अपने बाप जैसा ही चाहता है।' इसके बाद इब्राहिम और पृथ्वीराज आमने-सामने हैं। पृथ्वीराज के लिए देश से बढ़कर कुछ नहीं है। और हरमन का एक अलग ही रूप देखने को मिलता है। ये वही हरमन है या कोई और, ये आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।



यहां देखें: सरजमीन का ट्रेलर



लोगों का रिएक्शन

फैंस को फिल्म का ट्रेलर खूब पसंद आ रहा है। लोग काजोल की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। हालांकि, कुछ ने नोटिस किया कि फिल्म में इब्राहिम का एक भी डायलॉग नहीं है। फिलहाल ज्यादातर लोग इसे 'फायर' बता रहे हैं।



कब और कहां रिलीज होगी 'सरजमीन'?

ये फिल्म इसी महीने के आखिरी में रिलीज के लिए तैयार है। मेकर्स ने रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है। ये 25 जुलाई 2025 को रिलीज हो रही है। इसे आप घर बैठे देख सकते हैं। फिल्म ओटीटी पर आ रही है। जियो हॉटस्टार पर।



करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी ने बनाई है फिल्म

ट्रेलर को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, 'यहां हर फैसला एक कुर्बानी है। देश की या अपनों की... कुछ ऐसी सरजमीन की कहानी है।' फिल्म को करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी धर्मा प्रोड्यूस कर रही है। पृथ्वीराज सुकुमारन, काजोल और इब्राहिम अली खान लीड रोल में हैं। डायरेक्टर Kayoze Irani हैं।

Loving Newspoint? Download the app now