Next Story
Newszop

CIA में जॉब चाहिए? इन 3 तरीकों से स्टूडेंट्स को मिलेगी खुफिया एजेंसी में नौकरी, बाकी शर्तें भी जानें

Send Push
CIA Internships: अगर आप अमेरिकन या हॉलीवुड की फिल्मों-टीवी सीरीज के शौकीन हैं, तो एक नाम आपने जरूर सुना होगा। यहां जिस नाम की बात हो रही है, वो CIA यानी सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी है। CIA को दुनिया की सबसे खतरनाक खुफिया एजेंसियों में से एक माना जाता है। अमेरिका की इस खुफिया एजेंसी को लेकर कहा जाता है कि इसने ना जाने कितने ही देशों में तख्तापलट करवाए हैं और अपने दुश्मनों को दिन की रोशनी में निपटवाया है। बहुत से लोग तो CIA में जॉब भी करना चाहते हैं।

Video



CIA अमेरिका की विदेशी खुफिया एजेंसी है। ये दुनियाभर से खुफिया जानकारी इकट्ठा करती है, उसका विश्लेषण करती है और फिर उस पर कार्रवाई करती है। एजेंसी के डिपार्टमेंट्स में ऑपरेशन, एनालिसिस, डिजिटल इनोवेशन, साइंस एंड टेक्नोलॉजी और सपोर्ट निदेशालय शामिल हैं। हालांकि, अब यहां सवाल उठता है कि CIA को किस तरह ज्वाइन किया जा सकता है। अच्छी बात ये है कि स्टूडेंट्स के लिए कई सारे ऑप्शन हैं, जो उन्हें CIA में एंट्री दिलवा सकते हैं। इसमें इंटर्नशिप भी शामिल है।



किन शर्तों पर CIA एंट्री मिलेगी?

अमेरिकी खुफिया एजेंसी को ज्वाइन करने के लिए कुछ शर्तें पूरी करनी होती हैं, जो निम्नलिखित हैं। बिना इन शर्तों को पूरा किए बगैर किसी के लिए भी CIA ज्वाइन करना नामुमकिन है।

  • आवेदक को अमेरिका का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए।
  • आवेदक वाशिंगटन डीसी में रिलोकेट होने को तैयार हो।
  • आवेदक के कम से कम 3.0 जीपीए हों।
  • आवेदक मेडिकल, सिक्योरिटी और पॉलीग्राफी टेस्ट पास करे।
  • अगर जरूरत पड़े तो सेलेक्टिव सर्विस के लिए खुद को रजिस्टर करे।
अब यहां सवाल उठता है कि अगर कोई इन शर्तों को पूरा कर लेता है, तो वह किस तरह से अप्लाई कर सकता है। CIA में आवेदन के लिए आपको MyLINK पोर्टल पर जाना होगा। यहां आवेदन करते समय आपको कवर लेटर भी जमा करना होगा, जहां आप अपनी स्किल और CIA ज्वाइन करने की वजहें बताएंगे।



स्टूडेंट्स किस तरह CIA ज्वाइन कर सकते हैं?

खुफिया एजेंसी की तरफ से कई सारे प्रोग्राम चलाए जाते हैं, जो स्टूडेंट्स को उसके साथ काम करने का मौका देते हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि इनमें से कुछ प्रोग्राम में स्टूडेंट्स को सैलरी भी मिलती है। आइए ऐसे ही तीन प्रोग्राम्स के बारे में जानते हैं।



डायरेक्टोरेट ऑफ ऑपरेशन अंडरग्रेजुएट इंटर्नशिप (DOSI): इस इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत स्टूडेंट्स लगातार दो गर्मियों (2026 और 2027) में स्टाफ ऑपरेशंस ऑफिसर, कलेक्शन मैनेजमेंट ऑफिसर या टारगेटिंग ऑफिसर जैसी भूमिकाओं में फुल-टाइम जॉब कर सकते हैं। इसके लिए एक सेमेस्टर पूरा करना और दिसंबर 2027 से पहले ग्रेजुएट होना भी जरूरी नहीं है। इंटर्न को सालाना लगभग 51.50 लाख रुपये भी दिए जाते हैं। उन्हें सरकारी लाभ भी मिलते हैं।



अंडरग्रेजुएट एंड ग्रेजुएट इंटर्नशिप प्रोग्राम: इकोनॉमिक्स, इंजीनियरिंग, आईटी, विदेशी भाषाओं और फाइनेंस जैसे क्षेत्रों में इंटर्नशिप के लिए ये प्रोग्राम चलाया जाता है। इसके तहत साल भर के अवसर उपलब्ध हैं। यूनिवर्सिटीज के साथ साझेदारी में को-ऑप और इंटर्नशिप भी मुहैया कराई जाती है, ताकि स्टूडेंट्स खुफिया एजेंसी के काम के तौर-तरीकों से वाकिफ हो सकें।



स्टोक्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम: अगर किसी को पैसों की जरूरत है, तो उनके लिए स्टोक्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम है। इसमें पेड समर इंटर्नशिप, ट्यूशन सहायता (STEM के लिए सालाना लगभग 22 लाख रुपये तक) और पोस्ट-ग्रेजुएशन की पढ़ाई के बाद गारंटी के साथ जॉब भी शामिल है।



CIA में स्टूडेंट्स के लिए कई तरह के जॉब ऑप्शन भी हैं। अगर किसी ने STEM सब्जेक्ट्स, जैसे कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग, मैथ्स और डाटा एनालिटिक्स जैसे कोर्सेज की पढ़ाई की हुई है, तो उसे टेक्निकल विंग में जॉब मिल सकती है। इंटरनेशनल अफेयर्स, इकोनॉमिक्स और मिलिट्री हिस्ट्री की जानकारी रखने वाले लोगों के भी जॉब है। विदेशी भाषा की जानकारी रखने वाले स्टूडेंट्स भी CIA में जॉब पा सकते हैं।

Loving Newspoint? Download the app now