Next Story
Newszop

पाकिस्तान के 47 पर 7, यह उलटफेर नहीं था बांग्लादेश ने इज्जत उतार ली, 8 रन से दूसरा T20 हराकर जीती सीरीज

Send Push
ढाका: बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला शेर ए बांग्ला स्टेडियम में आज यानी 22 जुलाई को खेला गया था। मेजबान टीम बांग्लादेश ने पाकिस्तान को पहले टी20 की तरह दूसरे टी20 में हराकर सीरीज भी अपने नाम कर ली। अब तीसरा टी20 सिर्फ एक औपचारिकता रह गया है, जोकि 24 जुलाई को खेला जाएगा। हालांकि, दूसरे टी20 में भी बांग्लादेश का दबदबा पाकिस्तान पर देखने को मिला। आखिर मैच में क्या-क्या हुआ, आइये आपको बताते हैं।



बांग्लादेश ने दिया पाकिस्तान को 134 रन का टारगेट

पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली अगा ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में बांग्लादेश टीम ने पहले बैटिंग करते हुए पूरे 20 ओवर खेले और 133 रन पर ऑल आउट हो गई। जाकिर अली ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए। मेहदी हसन ने भी 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 33 रन की पारी खेली। पाकिस्तान की तरफ से सलमान मिर्जा, अहमद दानियाल और अब्बास अफरीदी को 2-2 विकेट मिले। 1 विकेट मोहम्मद नवाज को भी मिला।



15 रन पर गिर गए थे पाकिस्तान के 5 विकेट

134 रन का टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान की काफी ज्यादा खराब शुरुआत रही। उनके 5 विकेट महज 15 रन के स्कोर पर ही गिर गए थे। फखर जमां, सैम अयूब और मोहम्मद हारिस जैसे टॉप ऑर्डर ने काफी निराश किया। कप्तान सलमान अली अगा भी 23 गेंद में 9 रन बनाकर आउट हो गए थे।



फहीम अशरफ ने ठोकी फिफ्टी, लेकिन जीत नहीं दिला पाए

एक समय पाकिस्तान का स्कोर 47 रन पर 7 विकेट हो गया था। ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान 100 रन तक भी नहीं पहुंच पाएगी। लेकिन, फहीम अशरफ ने अच्छी बल्लेबाजी की और अपनी टीम को मैच में बनाए रखा। अगर अशरफ नहीं होते तो पाकिस्तान मैच जीतने के इतने नजदीक नहीं पहुंच पाती। फहीम अशरफ ने 32 गेंद में 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 51 रन बनाए। अब्बास अफरीदी (19) और अहमद दानियाल (17) ने भी उनका साथ दिया। हालांकि, पाकिस्तान 19.2 ओवर में 125 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई और 8 रन से मैच हार गई। बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट शोरिफुल इस्लाम ने लिए। 2-2 विकेट मेहदी हसन और तंजिद हसैन साकिब ने लिए। मुस्ताफिजुर रहमान और रिशाद हुसैन के हाथों भी 1-1 सफलता लगी। जाकिल अली को उनकी अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।



Loving Newspoint? Download the app now