Next Story
Newszop

'राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से फटकार, तेजस्वी को चुल्लू भर पानी', मोदी के मंत्री ने तो 'रगड़' दिया!

Send Push
पटना/नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को कहा कि बिहार के मतदाता राज्य में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के बारे में झूठ फैलाने के लिए पाकिस्तान के पोस्टर ब्वॉय राहुल गांधी को आगामी विधानसभा चुनावों में आईना दिखाएंगे। गिरिराज ने कपड़ा मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय हथकरघा विकास निगम (एनएचडीसी) के सहयोग से आयोजित एक कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा, 'एसआईआर चुनावी प्रक्रिया के एक हिस्से के रूप में हो रहा है, फिर भी राहुल गांधी और तेजस्वी यादव झूठ की खेती करते हैं।'





चुल्लू भर पानी में तेजस्वी को डूब जाना चाहिए- गिरिराज

उन्होंने कहा कि अगर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव के पास दो मतदाता पहचानपत्र हैं, तो ‘उन्हें चुल्लू भर पानी में डूबकर मर जाना चाहिए’। गिरिराज ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह (राहुल) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर विश्वास करते हैं और पाकिस्तान जो कहता है, उसे पसंद करते हैं, लेकिन उच्चतम न्यायालय से सहमत नहीं हैं। उन्होंने भारतीय सेना के बारे में राहुल की टिप्पणी के संबंध में शीर्ष अदालत की ओर से की गई हालिया टिप्पणियों का भी जिक्र किया।





राहुल गांधी को तो सुप्रीम कोर्ट से भी लगी फटकार- गिरिराज

गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनको सुप्रीम कोर्ट ने झूठ बोलने के लिए फटकार लगाई है। ये केवल झूठ का सहारा लेकर अपनी सियासत चमका रहे हैं। राहुल गांधी पहले झूठ बोलते हैं और फिर माफी मांग लेते हैं। गांधी परिवार अब सुप्रीम कोर्ट को गाली देने लगा है। एसआईआर को लेकर हमने विरोध नहीं जताया। जो मरे हुए लोग हैं, उनका नाम काटा गया है। चुनाव आयोग पारदर्शिता के साथ अपना काम कर रही है और आरोप लगाना गलत है। राहुल गांधी आरोप लगाते हैं कि चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है, अगर ऐसा है तो उन्हें सबूत देना चाहिए।





राहुल गांधी पाकिस्तान के पोस्टर बॉय- गिरिराज

बिहार की बेगूसराय लोकसभा सीट से सदस्य गिरिराज ने कहा, 'वह (राहुल) पाकिस्तान के ‘पोस्टर ब्वॉय’ बन गए हैं। वह 9 से 14 तारीख तक बिहार की यात्रा पर होंगे। बिहार की जनता उन्हें चुनाव में आईना दिखाएगी।' हथकरघा क्षेत्र से जुड़े 35 लाख से अधिक बुनकरों का जिक्र करते हुए गिरिराज ने कहा कि उनकी डिजाइन को निकट भविष्य में ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी से जोड़ा जाएगा, ताकि इन्हें कोई विदेशी कंपनी चुरा न सके। उन्होंने कहा, 'मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहता, लेकिन विदेशी कंपनियां हमारे डिजाइन चुरा रही हैं और उसे अपना बताकर पेश कर रही हैं। भारत को किसी और के डिजाइन की जरूरत नहीं है।'

Loving Newspoint? Download the app now