इंदौर: भाजपा नेता कमाल खान के बेटे माज खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। माज पर आरोप है कि उसने पुलिसकर्मियों को कार से कुचलने की कोशिश की और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई। घटना धेनु मार्केट में हुई, जहां माज ड्रग्स की डिलीवरी देने जा रहा था। पुलिस ने माज की कार से संदिग्ध पाउडर और एक युवती को भी बरामद किया है।
क्राइम ब्रांच की टीम ने पकड़ा
क्राइम ब्रांच की टीम ने भाजपा नेता कमाल खान के बेटे माज खान को फिल्मी अंदाज में पकड़ा। माज ने पुलिसकर्मियों को कार से रौंदने की कोशिश भी की। पुलिसकर्मियों ने बाइक से कूदकर जान बचाई। माज की कार से संदिग्ध पाउडर और एक युवती मिली है। उसके खिलाफ हत्या की कोशिश और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का केस दर्ज हुआ है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून) अमित सिंह के अनुसार घटना धेनु मार्केट की है।
क्राइम ब्रांच को मिली थी सूचना
डीसीपी (अपराध) राजेश कुमार त्रिपाठी को सूचना मिली थी कि माज ड्रग्स की डिलीवरी देने जा रहा है। उसकी गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें लगाई गई थीं। शाम को वह सफेद रंग की कार (एमपी 09 डब्ल्यूबी 0860) से जाता हुआ दिखा। सादे कपड़ों में तैनात पुलिसकर्मियों ने कार रोकने की कोशिश की पर माज धेनू मार्केट में घुस गया। उसने पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी।
कार में मिला संदिग्ध पाउडर
बाइक कार में ही फंस गई पुलिसकर्मी कूद गए पर बाइक कार में ही फंस गई। राहगीरों की मदद से माज की कार रोकी तो हंगामा करने लगा। उसने पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाए और अभद्रता की। तलाशी लेने पर कार की पिछली सीट पर एक युवती और संदिग्ध पाउडर मिला। माज को तुकोगंज थाने के सुपुर्द किया गया।
पाउडर की जांच में स्पष्ट नहीं हुआ कुछ
रात में अपराध शाखा के पुलिसकर्मियों ने लिखित शिकायत कर हत्या की कोशिश और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में केस दर्ज करवाया। पुलिस ने माज खान को घेरकर गिरफ्तार कर लिया है। कार की टक्कर से पुलिसकर्मियों की बाइक उसमें फंस गई थी। पुलिस ने जब युवती को निकाला तो कार से पाउडर मिल गया। पुलिस और फोरेंसिक अफसर उसकी जांच में जुटे रहे। रात में एनसीबी अफसरों को भी बुलाया पर कुछ भी स्पष्ट नहीं हुआ।
दुष्कर्म की फरियादी रह चुकी है युवती
कार में मिली युवती दुष्कर्म के केस में फरियादी रह चुकी है। उसके फोन में कुछ लोगों के साथ चैटिंग मिली है। पुलिस और खुफिया तंत्र इसकी जांच में जुट गया है। पुलिस साजिश की भी जांच कर रही है। पकड़ते ही माज ने हंगामा करना शुरू कर दिया। उसने पुलिसकर्मियों से कहा कि वीडियोग्राफी कर तलाशी ले लो।
क्राइम ब्रांच की टीम ने पकड़ा
क्राइम ब्रांच की टीम ने भाजपा नेता कमाल खान के बेटे माज खान को फिल्मी अंदाज में पकड़ा। माज ने पुलिसकर्मियों को कार से रौंदने की कोशिश भी की। पुलिसकर्मियों ने बाइक से कूदकर जान बचाई। माज की कार से संदिग्ध पाउडर और एक युवती मिली है। उसके खिलाफ हत्या की कोशिश और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का केस दर्ज हुआ है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून) अमित सिंह के अनुसार घटना धेनु मार्केट की है।
क्राइम ब्रांच को मिली थी सूचना
डीसीपी (अपराध) राजेश कुमार त्रिपाठी को सूचना मिली थी कि माज ड्रग्स की डिलीवरी देने जा रहा है। उसकी गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें लगाई गई थीं। शाम को वह सफेद रंग की कार (एमपी 09 डब्ल्यूबी 0860) से जाता हुआ दिखा। सादे कपड़ों में तैनात पुलिसकर्मियों ने कार रोकने की कोशिश की पर माज धेनू मार्केट में घुस गया। उसने पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी।
कार में मिला संदिग्ध पाउडर
बाइक कार में ही फंस गई पुलिसकर्मी कूद गए पर बाइक कार में ही फंस गई। राहगीरों की मदद से माज की कार रोकी तो हंगामा करने लगा। उसने पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाए और अभद्रता की। तलाशी लेने पर कार की पिछली सीट पर एक युवती और संदिग्ध पाउडर मिला। माज को तुकोगंज थाने के सुपुर्द किया गया।
पाउडर की जांच में स्पष्ट नहीं हुआ कुछ
रात में अपराध शाखा के पुलिसकर्मियों ने लिखित शिकायत कर हत्या की कोशिश और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में केस दर्ज करवाया। पुलिस ने माज खान को घेरकर गिरफ्तार कर लिया है। कार की टक्कर से पुलिसकर्मियों की बाइक उसमें फंस गई थी। पुलिस ने जब युवती को निकाला तो कार से पाउडर मिल गया। पुलिस और फोरेंसिक अफसर उसकी जांच में जुटे रहे। रात में एनसीबी अफसरों को भी बुलाया पर कुछ भी स्पष्ट नहीं हुआ।
दुष्कर्म की फरियादी रह चुकी है युवती
कार में मिली युवती दुष्कर्म के केस में फरियादी रह चुकी है। उसके फोन में कुछ लोगों के साथ चैटिंग मिली है। पुलिस और खुफिया तंत्र इसकी जांच में जुट गया है। पुलिस साजिश की भी जांच कर रही है। पकड़ते ही माज ने हंगामा करना शुरू कर दिया। उसने पुलिसकर्मियों से कहा कि वीडियोग्राफी कर तलाशी ले लो।
You may also like
गया DIET में डीएलएड बैच की फेयरवेल पार्टी, भोजपुरी गानों पर स्टूडेंट्स की मस्ती
पत्नी पर ग़ुस्साˈ करना इस व्यक्ति को पड़ गया बहुत महँगा महिला ने चबा लिए 4 लाख रुपए करवाना पड़ा अस्पताल में भर्ती
प्राइवेट पार्ट कीˈ नस काट कर पति को किया बेहोश, फिर पत्नी ने अंजाम दिया ऐसा शर्मनाक कांड जो सोच से परे है
बिहार एसआईआर : चुनाव आयोग को बड़ी सफलता, 91.69 प्रतिशत मतदाताओं ने जमा किए फॉर्म
शीत्सांग और छिंगहाई को सहायता देने वाले नई खेप के कार्यकर्ता गंतव्य स्थल पहुंचे