बहादुरगढ़ : हरियाणा के बहादुरगढ़ में ट्रैफिक पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में हरियाणा पुलिस के एसीपी दिनेश कुमार जेसीबी मशीन की मदद से सड़क पर बैठकर सब्जी बेचने वाले विक्रेताओं की सब्जी हटवाते हुए दिखाई दे रहे थे। उनका ऐसा करना अब भारी पड़ गया है। सोशल मीडिया पर हरियाणा पुलिस किरकिरी होने के बाद अब उनपर कार्रवाई की गई है। एसीपी दिनेश से ट्रैफिक इंचार्ज का चार्ज वापस ले लिया गया है। उन्हें अब जिला हैडक्वार्टर पर तैनात कर दिया गया है। बता दे कि उन्होने पटेल नगर के पास जेसीबी से सड़क पर सब्जी बेचने वालों को हटाया था। सोशल मीडिया पर जब ये वीडियो वायरल हुई तो डीजीपी हरियाणा ने भी एक्स पर घटना के संदर्भ में पोस्ट किया था।
हरियाणा के डीजीपी ने क्या कहा
डीजीपी ओपी सिंह ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा था कि बहादुरगढ़ में सब्ज़ी वाले को सड़क से हटाने की कार्रवाई पर मैंने डीसीपी बहादुरगढ़ और सीपी झज्जर से बात की है। एसीपी दिनेश अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर है। दर्जनों मेडल जीतकर खेल कोटे से पुलिस में भर्ती हुए हैं। उनके सामने सड़क को सड़क रखने का काम था। जो मिला उसी से अतिक्रमण हटाने लगे। जब सब्ज़ी की टोकरी पर बुलडोजर चले तो कहानी तो बननी ही थी। मैंने सीपी कौ कहा है कि फील्ड ऑफ़िसर्स को कैमरे से भरे वातावरण में अपना काम सावधानी से करने की ट्रेनिंग दिलाएं। पुलिस का काम ही कुछ ऐसा है: मुख़्तसर सी ज़िन्दगी के अजीब से अफ़साने हैं, यहां तीर भी चलाने हैं और परिंदे भी बचाने हैं!
कौन हैं एसीपी दिनेश कुमार
बता दें कि दिनेश कुमार अंतरराष्ट्रीय स्तर के मुक्केबाज हैं। वो देश के लिए कई मेडल जीत चुके हैं। फिलहाल वे बहादुरगढ़ में एसीपी के पद पर कार्यरत थे और उन्हें शहर का ट्रैफिक व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी दी गई थी। लेकिन उनसे अब ये चार्ज वापस ले लिया गया है। उनके सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आते रहते हैं जिसमें वो अक्सर सड़कों पर स्वयं ट्रैफिक जाम खुलवाते हुए अक्सर देखे जाते हैं। मगर इस बार उनका तरीका लोगों को पसंद नहीं आया, जिसकी वजह से उनसे उनका चार्ज वापस ले लिया गया।
वीडियो में क्या
दरअसल बहादुरगढ़ में जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो इसलिए एसीपी दिनेश कुमार अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने सड़क किनारे बैठे सब्जी वालों पर बुलडोजर चलवा दिया। वीडियो में सब्जी बेचने वाले लोग जेसीबी मशीन के सामने हाथों से सब्जियां उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में एसीपी सब्जी बेचने वाली एक महिला को फटकार लगाते हुए भी साफ दिखाई दे रहे हैं।
हरियाणा के डीजीपी ने क्या कहा
डीजीपी ओपी सिंह ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा था कि बहादुरगढ़ में सब्ज़ी वाले को सड़क से हटाने की कार्रवाई पर मैंने डीसीपी बहादुरगढ़ और सीपी झज्जर से बात की है। एसीपी दिनेश अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर है। दर्जनों मेडल जीतकर खेल कोटे से पुलिस में भर्ती हुए हैं। उनके सामने सड़क को सड़क रखने का काम था। जो मिला उसी से अतिक्रमण हटाने लगे। जब सब्ज़ी की टोकरी पर बुलडोजर चले तो कहानी तो बननी ही थी। मैंने सीपी कौ कहा है कि फील्ड ऑफ़िसर्स को कैमरे से भरे वातावरण में अपना काम सावधानी से करने की ट्रेनिंग दिलाएं। पुलिस का काम ही कुछ ऐसा है: मुख़्तसर सी ज़िन्दगी के अजीब से अफ़साने हैं, यहां तीर भी चलाने हैं और परिंदे भी बचाने हैं!
बहादुरगढ़ में सब्ज़ी वाले को सड़क से हटाने की कार्रवाई पर मैंने डीसीपी बहादुरगढ़ और सीपी झज्जर से बात की है।
— OP Singh, DGP, Haryana (@opsinghips) October 26, 2025
एसीपी दिनेश अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर है। दर्जनों मेडल जीतकर खेल कोटे से पुलिस में भर्ती हुए हैं। उनके सामने सड़क को सड़क रखने का काम था। जो मिला उसी से अतिक्रमण हटाने लगे।… pic.twitter.com/mIEFotp72i
कौन हैं एसीपी दिनेश कुमार
बता दें कि दिनेश कुमार अंतरराष्ट्रीय स्तर के मुक्केबाज हैं। वो देश के लिए कई मेडल जीत चुके हैं। फिलहाल वे बहादुरगढ़ में एसीपी के पद पर कार्यरत थे और उन्हें शहर का ट्रैफिक व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी दी गई थी। लेकिन उनसे अब ये चार्ज वापस ले लिया गया है। उनके सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आते रहते हैं जिसमें वो अक्सर सड़कों पर स्वयं ट्रैफिक जाम खुलवाते हुए अक्सर देखे जाते हैं। मगर इस बार उनका तरीका लोगों को पसंद नहीं आया, जिसकी वजह से उनसे उनका चार्ज वापस ले लिया गया।
हरियाणा के ACP जो खेलकोटे से आए हैं लेकिन शौक वर्दी पहनकर रीलवाजी करना।
— Adv Deepak Babu (@dbabuadvocate) October 26, 2025
ACP साहब सिंघम स्टाइल में गरीबों की रोड से सब्जी की दुकानों को हटाना भी शोक है@cmohry @police_haryana @DGPHaryana pic.twitter.com/r3XdrNTjik
वीडियो में क्या
दरअसल बहादुरगढ़ में जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो इसलिए एसीपी दिनेश कुमार अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने सड़क किनारे बैठे सब्जी वालों पर बुलडोजर चलवा दिया। वीडियो में सब्जी बेचने वाले लोग जेसीबी मशीन के सामने हाथों से सब्जियां उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में एसीपी सब्जी बेचने वाली एक महिला को फटकार लगाते हुए भी साफ दिखाई दे रहे हैं।
You may also like

एकˈ गाँव के एक जमींदार ठाकुर बहुत वर्षों से बीमार थे। इलाज करवाते हुए कोई डॉक्टर कोई वैद्य नहीं छोड़ा कोई टोने टोटके करने वाला नहीं छोड़ा। लेकिन कहीं से भी थोड़ा सा भी आराम नहीं आया ! एक संत जी गाँव में आये उनके दर्शन करने वो ज़मींदार भी वहाँ गया और उन्हें प्रणाम किया। उसने बहुत दुखी मन से कहा – महात्मा﹒

पतिˈ के होते हुए देवर संग रंगरलिया मना रही थी भाभी, दोनों ने खा ली साथ जीने मरने की कसमें, फिर..﹒

बड़ेˈ भाई की शादी में छोटे भाई की खुल गई किस्मत और दूल्हा पहुंचा जेल और छोटे ने ले लिए 7 फेरे﹒

कालेˈ और जहरीले सांप के बराबर होते हैं ऐसे व्यक्ति, इनसे दूर रहेंगे तो होगा फायदा ही फायदा﹒

शरीरˈ में जाते ही तूफान मचा सकते हैं कटहल के बीज, करते हैं ये बड़ा नुकसान﹒




