Next Story
Newszop

आज का मौसम 10 जुलाई 2025: दिल्ली-एनसीआर में आज भी झमाझम, राजस्थान के 27 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें यूपी-उत्तराखंड का हाल... पढ़ें वेदर अपडेट

Send Push
आज का मौसम 10 जुलाई 2025, नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में कल हुई बारिश ने मौसम में ठंडक ला दी है। आज भी कुछ इलाकों में हल्की-फुल्की बारिश देखने को मिली है। हालांकि, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज दिल्ली में बादल छाए रहेंगे। मध्यम बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। दिल्ली में 11 से 15 जुलाई तक बादल छाए रहने और हल्की बारिश का अनुमान है।



स्काइमेट के अनुसार, मॉनसून आने के बाद अब तक दिल्ली में भारी बारिश नहीं हुई है। राजधानी के अधिकांश हिस्सों में बारिश बहुत छिटपुट और बहुत ही कम समय के लिए हुई है। आने वाले दिनों में सुबह और रात में बारिश हो सकती है। 11 जुलाई को बारिश की तीव्रता और क्षेत्रफल दोनों बढ़ सकते हैं। रविवार 13 जुलाई की रात से लेकर सोमवार 14 जुलाई की सुबह तक भी तेज और तीव्र बारिश के आसार हैं। कल हुई बारिश के बाद दिल्ली के नजफगढ़ में पहली बार सीजन की पहली 100एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है।



यूपी के इन शहरों में हो सकती है बारिशउत्तर प्रदेश में कहीं बारिश, कहीं धूप का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में 10 जुलाई को पश्चिमी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश हो सकती है, जबकि पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर ही बारिश होने की संभावना है। हालांकि इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने के साथ ही बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार जताए गए हैं।



मौसम विभाग की मानें तो आज बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, सहारनपुर में भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही मुजफ्फरनगर, बिजनौर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश होने का अलर्ट जताया गया है। इसके अलावा मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस और सोनभद्र में बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार जताए गए हैं।



आपके शहर में आज कितना रह सकता है तापमान?





उत्तराखंड में बारिश का येलो अलर्टउत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में आज भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और नैनीताल जिले में कहीं-कहीं तेज दौर की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। आगामी 14 जुलाई तक प्रदेश भर में तेज दौर की बारिश होने की संभावना है। वहीं, देहरादून में बारिश के अलर्ट को देखते हुए जिलाधिकारी ने कक्षा एक से 12 तक सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश की घोषणा की है।



image



राजस्थान में भीषण बारिश का अलर्टमानसून की बारिश एक बार फिर जोर पकड़ऩे वाली है। दो दिन के हल्के दौर के बाद अब कल शुक्रवार 11 जुलाई से बारिश का दौर एक बार फिर तेज होने वाला है। हालांकि मौसम विभाग ने आज गुरुवार को प्रदेश के तीन जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। साथ ही प्रदेश के कुल 27 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। बुधवार को बारिश का दौर धीमा रहा और आज भी अधिकतर जिलों में भारी बारिश की संभावना नहीं है। मौसम विभाग का कहना है कि दो दौर की तेज बारिश प्रदेश में हो चुकी है। अब तीसरे दौर की बारिश शुक्रवार से शुरू होने की संभावना है।

Loving Newspoint? Download the app now