Next Story
Newszop

IND vs PAK: ये तो गजब हो गया! हार देख पाकिस्तानी ने LIVE मैच में पहनी भारत की जर्सी, यूं नाच-नाचकर बनवाया वीडियो

Send Push
दुबई: भारतीय टीम ने जब टॉस के तुरंत बाद पाकिस्तान पर चढ़ाई शुरू की तो पहली ही गेंद से हर किसी को पता चल गया था कि आतंकवाद को पनाह देने वाले देश की यहां भी हार निश्चित है। भयंकर विरोध के बावजूद स्टेडियम में भारतीय टीम को सपोर्ट करने वालों की कमी नहीं थी। हालांकि, उनका संख्या उस वक्त बढ़ गई, जब हार देख पाकिस्तानी फैन लाइव मैच में भारत की जर्सी पहनकर नाचने लगा। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बनाया गया यह वीडियो वायरल हो रहा है।



वीडियो में दिख रहा है कि पाकिस्तानी टीम पीछे फील्डिंग कर रही है, जबकि उसका फैन वीडियो बनाने का इशारा करता है और भारत की जर्सी पहनने लगता है। उसने पहले से पाकिस्तान की जर्सी पहनी हुई थी, जिसके ऊपर भारत की जर्सी पहनी। उसके चेहरे पर मुस्कुराहट थी। भारतीय क्रिकेट फैंस के बीच वह खड़ा था, जिसे देखकर टीम इंडिया के चाहने वालों के चेहरे पर खुशी थी। पाकिस्तानी फैन जर्सी पहनने के बाद नाचने लगता है।





उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान टीम ने भारत को 128 रनों का लक्ष्य दिया था। भारत के लिए अभिषेक शर्मा (13 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के के दम पर 31 रन), शुभमन गिल (7 गेंद, 2 चौके, 10 रन) ने आक्रामक शुरुआत दी तो इसके बाद तिलक वर्मा (31 गेंद, 31 रन, 2 चौके और एक छक्का) और सूर्यकुमार यादव (37 गेंद, 5 चौके और एक छक्का, नाबाद 47 रन) ने टीम को जीत तक पहुंचाने में मदद की। शिवम दुबे (7 गेंद, एक छक्का और 10 रन) और सूर्यकुमार यादव नाबाद लौटे।



जब मैच खत्म हुआ तो पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ी भारतीय स्टार्स से हाथ मिलाना चाहते थे, लेकिन सूर्या और शिवम ने भाव ही नहीं दिया। यही नहीं, पाकिस्तान टीम के कप्तान सलमान अली आगा पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में भी नहीं आए और न ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में नजर आए।
Loving Newspoint? Download the app now