लखनऊ/काकोरी: आगरा एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह दिल्ली से आ रही स्लीपर बस में लखनऊ के रेवरी टोल प्लाजा के पास टायर फटने से आग लग गई। गनीमत रही कि चालक और परिचालक ने सतर्कता दिखाते हुए बस रोकने के साथ ही सभी 70 यात्रियों को सकुशल नीचे उतार लिया। हालांकि कुछ यात्रियों को मामलू चोटें आई है। हालांकि तेजी से फैली लपटों ने पूरी बस को कब्जे में ले लिया, जिससे यात्रियों का सारा सामान जल गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद लपटों पर काबू पाया।
इंस्पेक्टर काकोरी सतीश राठौर के मुताबिक डबल डेकर स्लीपर बस दिल्ली से 70 यात्रियों को लेकर गोंडा जा रही थी। सुबह करीब 4:10 बजे आगरा एक्सप्रेसवे पर लखनऊ के रेवरी टोल प्लाजा के पास बस का पिछला टायर तेज आवाज के साथ फट गया। प्रत्यक्षर्शियों के मुताबिक हादसे के समय बस की रफ्तार 80 से 90 किलोमीटर के बीच थी। ऐसे में टायर फटने के बाद पहिया सड़क पर घिसने से चिंगारियां निकलने लगीं।
राहगीर भी मदद में जुटेऔरया निवासी चालक जगत सिंह ने किसी तरह बस को नियंत्रित करते हुए किनारे लगाकर रोका और नीचे उतरा, तब तक टायर में आग लग चुकी थी। लपटों को फैलता देख चालक ने बस में रखे अग्निशमन उपकरणें की मदद से काबू करने का प्रयास किया। इस दौरान राहगीर भी मदद में जुट गए। हालांकि सफलता नहीं मिल सकी।
हादसे के समय नींद में थे यात्रीहादसे के समय ज्यादातर यात्री नींद में थे। टायर फटने से हुए धमाके और आग लगने से बम में गर्मी बढ़ने पर यात्रियों की नींद खुली और जानकीर होते ही सामान लेकर आनन-फानन में नीचे उतरने लगे। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार गनीमत रही कि चालक और परिचालक ने सतर्कता दिखाई और मौके से भागने की जगह बस में चढ़कर यात्रियों को शांत कराते हुए नीचे उतारने में जुटे रहे।
इस बीच किसी राहगीर ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को फोन कर दिया। आरोप है कि सूचना के काफी देर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने बस में लगी आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक पूरी ढांचे में तब्दील होने के साथ ही तमाम यात्रियों का सामान भी राख हो चुका था। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ।
टोल प्लाजा पर आग बुझाने के नहीं थे इंतजामबस चालक का आरोप है कि बस में लगी आग को बुझाने के लिए टोल प्लाजा के कर्मचारियों से मदद मांगने गया था। आरोप है कि वहां आग बुझाने के पर्याप्त इंतजाम नहीं होने से कोई मदद नहीं मिल सकी। चालक का कहना है कि अगर समय रहते मदद मिल जाती तो फैलने से पहले लपटों पर काबू पाया जा सकता था।
वहीं, हादसे के बाद दूसरी बस से यात्रियों को रवाना किया गया। पुलिस के अनुसार बस में दिल्ली, हरियाणा ओर पंजाब में नौकरी करने वाले लोग सवार थे, जो छठ पर घर जा रहे थे।
इंस्पेक्टर काकोरी सतीश राठौर के मुताबिक डबल डेकर स्लीपर बस दिल्ली से 70 यात्रियों को लेकर गोंडा जा रही थी। सुबह करीब 4:10 बजे आगरा एक्सप्रेसवे पर लखनऊ के रेवरी टोल प्लाजा के पास बस का पिछला टायर तेज आवाज के साथ फट गया। प्रत्यक्षर्शियों के मुताबिक हादसे के समय बस की रफ्तार 80 से 90 किलोमीटर के बीच थी। ऐसे में टायर फटने के बाद पहिया सड़क पर घिसने से चिंगारियां निकलने लगीं।
राहगीर भी मदद में जुटेऔरया निवासी चालक जगत सिंह ने किसी तरह बस को नियंत्रित करते हुए किनारे लगाकर रोका और नीचे उतरा, तब तक टायर में आग लग चुकी थी। लपटों को फैलता देख चालक ने बस में रखे अग्निशमन उपकरणें की मदद से काबू करने का प्रयास किया। इस दौरान राहगीर भी मदद में जुट गए। हालांकि सफलता नहीं मिल सकी।
हादसे के समय नींद में थे यात्रीहादसे के समय ज्यादातर यात्री नींद में थे। टायर फटने से हुए धमाके और आग लगने से बम में गर्मी बढ़ने पर यात्रियों की नींद खुली और जानकीर होते ही सामान लेकर आनन-फानन में नीचे उतरने लगे। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार गनीमत रही कि चालक और परिचालक ने सतर्कता दिखाई और मौके से भागने की जगह बस में चढ़कर यात्रियों को शांत कराते हुए नीचे उतारने में जुटे रहे।
इस बीच किसी राहगीर ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को फोन कर दिया। आरोप है कि सूचना के काफी देर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने बस में लगी आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक पूरी ढांचे में तब्दील होने के साथ ही तमाम यात्रियों का सामान भी राख हो चुका था। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ।
टोल प्लाजा पर आग बुझाने के नहीं थे इंतजामबस चालक का आरोप है कि बस में लगी आग को बुझाने के लिए टोल प्लाजा के कर्मचारियों से मदद मांगने गया था। आरोप है कि वहां आग बुझाने के पर्याप्त इंतजाम नहीं होने से कोई मदद नहीं मिल सकी। चालक का कहना है कि अगर समय रहते मदद मिल जाती तो फैलने से पहले लपटों पर काबू पाया जा सकता था।
वहीं, हादसे के बाद दूसरी बस से यात्रियों को रवाना किया गया। पुलिस के अनुसार बस में दिल्ली, हरियाणा ओर पंजाब में नौकरी करने वाले लोग सवार थे, जो छठ पर घर जा रहे थे।
You may also like

'जामताड़ा' के एक्टर ने की आत्महत्या, अपार्टमेंट में फांसी पर लटका मिला शरीर, केवल 25 साल में खत्म हो गई जिंदगी

पाकिस्तान जब करने लगा बाप बाप... दुनिया ने लगाया जयकारा; राजनाथ ने किसकी इतनी तारीफ की?

मेरे लिए सफलता सिर्फ एक एंट्री कार्ड है, आगे बढ़ने का रास्ता सीखने की चाह से मिलता है : परमिश वर्मा

टी20 फॉर्मेट में भारत-ऑस्ट्रेलिया ने खेले 32 मैच, जानिए कैसा रहा रिकॉर्ड?

जेलर 2: रजनीकांत की फिल्म में विद्या बालन की एंट्री, मिथुन चक्रवर्ती बनेंगे विलेन, ये होगा एक्ट्रेस का रोल!




