रांचीः झारखंड के सिमडेगा जिले में बुधवार को एक बड़ा रेल हादसा हुआ है। हटिया-राउरकेला रेलखंड के कानारोवां रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी पटरी से उतर गई। यह हादसा कानारोआ स्टेशन के बीच पोल संख्या 524/34 और 524/35 के बीच घाटी क्षेत्र में हुआ। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि अप और डाउन दोनों ही रेल लाइनें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।
10 बोगियां बेपटरी
मिली जानकारी के अनुसार, कुल 10 बोगियां बेपटरी हो गईं, जिससे ट्रैक के दोनों ओर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई है। हादसे के बाद रेलवे की राहत एवं बचाव टीम मौके पर पहुंच चुकी है और लाइन को बहाल करने का काम युद्धस्तर पर जारी है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
पटरी से उतरने से ट्रैक को गंभीर नुकसान
फिलहाल किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन भारी माल लदी बोगियों के पटरी से उतरने से ट्रैक को गंभीर नुकसान पहुंचा है। दुर्घटना के कारण इस रूट से गुजरने वाली कई यात्री और मालगाड़ियां रोकी या डायवर्ट की गई हैं। स्थानीय प्रशासन और रेलवे अधिकारी लगातार मौके की निगरानी कर रहे हैं। अनुमान है कि ट्रैक मरम्मत और यातायात बहाली में कई घंटे लग सकते हैं। रांची रेल मंडल की प्रबंधक करुणा निधि सिंह ने घटनास्थल पहुंचकर जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिया है।
10 बोगियां बेपटरी
मिली जानकारी के अनुसार, कुल 10 बोगियां बेपटरी हो गईं, जिससे ट्रैक के दोनों ओर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई है। हादसे के बाद रेलवे की राहत एवं बचाव टीम मौके पर पहुंच चुकी है और लाइन को बहाल करने का काम युद्धस्तर पर जारी है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
पटरी से उतरने से ट्रैक को गंभीर नुकसान
फिलहाल किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन भारी माल लदी बोगियों के पटरी से उतरने से ट्रैक को गंभीर नुकसान पहुंचा है। दुर्घटना के कारण इस रूट से गुजरने वाली कई यात्री और मालगाड़ियां रोकी या डायवर्ट की गई हैं। स्थानीय प्रशासन और रेलवे अधिकारी लगातार मौके की निगरानी कर रहे हैं। अनुमान है कि ट्रैक मरम्मत और यातायात बहाली में कई घंटे लग सकते हैं। रांची रेल मंडल की प्रबंधक करुणा निधि सिंह ने घटनास्थल पहुंचकर जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिया है।
You may also like

'नीतीश ही मुख्यमंत्री हैं ... यहां कोई भ्रम नहीं', अमित शाह ने किया एनडीए के दो तिहाई बहुमत से बिहार चुनाव जीतने का दावा

लखनऊ में पेशाब कांड पर फिर भड़का आक्रोश, काकोरी थाने का घेराव कर कार्यकर्ताओं ने की सख्त कार्रवाई की मांग

गाजा पर इजरायल का भीषण हमला, ट्रंप के गाजा पीस प्लान पर क्यों उठे सवाल... भारतीय एक्सपर्ट ने समझाया

शशि थरूर को करण जौहर और मलाइका अरोड़ा से है ये शिकायत

गन्ना किसानों की बल्ले-बल्ले! योगी सरकार ने खोला खजाना…




