सुनील मिश्रा, संभल: उत्तर प्रदेश के संभल से 17 साल की बेटी को एक पिता इसलिए मौत के घाट उतार दिया कि वो पिता के अफेयर में बाधा बन रही थी। इसी से गुस्साए पिता ने उसे मौत की नींद सुला दिया। इसके बाद से आरोपी पिता और उसकी प्रेमिका फरार है। पुलिस टीमें दोनों की तलाश में दबिश दे रही है। हैरान कर देने वाली ये वारदात संभल जिले के थाना जुनावई इलाके गांव लतीफपुर टोडी की बताई जा रही है।
यहां के रहने वाले वीरपाल सिंह को गांव की महिला कुसमा देवी से इश्क हो गया। पति के अफेयर की भनक जब पत्नी को लगी तो घर में क्लेश होने लगा। वीरपाल की बेटी गुड़िया (17 वर्ष) जब पिता की हरकतों को लेकर मम्मी से हो रहे झगड़ा फसाद देखती तो वो पिता को ऐसा न करने की बात कहकर विरोध करने लगी। बस इसी से गुस्साए वीरपाल ने बेटी गुड़िया की हत्या कर दी और फरार हो गया। इधर वीरपाल की प्रेमिका भी भाग गई है।
पूरे मामले का पता चलने पर कोतवाली पहुंचकर मृतका के मामा ने बहनोई वीरपाल और उसकी प्रेमिका कुसमा देवी के खिलाफ हत्या की तहरीर देते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष उमेश सिंह का कहना है कि दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दीं जा रही है। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा। अलीगढ जनपद के पाली थाना इलाके के गांव वाटनगला निवासी मृतका गुड़िया के मामा सत्यपाल सिंह ने पुलिस को बताया कि थाना क्षेत्र के गांव लतीफपुर टोडी में उसकी बहन की ससुराल है।
शुक्रवार को उन्हें भांजी गुड़िया की मौत की सूचना मिली। इसके बाद वो बहन के यहां पहुंचे तो देखा कि गुड़िया का शव जमीन पर पड़ा हुआ था। सिर खून से लथपथ था और शरीर पर चोटों के निशान थे। उन्होंने बताया कि घटना के दौरान गुड़िया की मां रीना पशुओं को चारा डालने के लिए घेर पर गई हुई थीं और गुड़िया का छोटा भाई गोपाल सो रहा था। गुड़िया के मामा का कहना है कि जब वो पहुंचे तब बहनोई वीरपाल घटनास्थल पर मौजूद था।
इस दौरान उनकी उससे कहासुनी भी हुई और मौका पाकर वो वहां से खिसक लिया। गुड़िया के मामा ने मामले की सूचना डायल 112 पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मामले की छानबीन शुरू कर दी। मृतका के मामा का कहना है कि बहनोई वीरपाल के गांव की महिला कुसमा देवी से अवैध संबंध थे। जिसका विरोध भांजी गुड़िया किया करती थी। इसी के चलते वीरपाल ने गुड़िया को मार डाला।
यहां के रहने वाले वीरपाल सिंह को गांव की महिला कुसमा देवी से इश्क हो गया। पति के अफेयर की भनक जब पत्नी को लगी तो घर में क्लेश होने लगा। वीरपाल की बेटी गुड़िया (17 वर्ष) जब पिता की हरकतों को लेकर मम्मी से हो रहे झगड़ा फसाद देखती तो वो पिता को ऐसा न करने की बात कहकर विरोध करने लगी। बस इसी से गुस्साए वीरपाल ने बेटी गुड़िया की हत्या कर दी और फरार हो गया। इधर वीरपाल की प्रेमिका भी भाग गई है।
पूरे मामले का पता चलने पर कोतवाली पहुंचकर मृतका के मामा ने बहनोई वीरपाल और उसकी प्रेमिका कुसमा देवी के खिलाफ हत्या की तहरीर देते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष उमेश सिंह का कहना है कि दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दीं जा रही है। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा। अलीगढ जनपद के पाली थाना इलाके के गांव वाटनगला निवासी मृतका गुड़िया के मामा सत्यपाल सिंह ने पुलिस को बताया कि थाना क्षेत्र के गांव लतीफपुर टोडी में उसकी बहन की ससुराल है।
शुक्रवार को उन्हें भांजी गुड़िया की मौत की सूचना मिली। इसके बाद वो बहन के यहां पहुंचे तो देखा कि गुड़िया का शव जमीन पर पड़ा हुआ था। सिर खून से लथपथ था और शरीर पर चोटों के निशान थे। उन्होंने बताया कि घटना के दौरान गुड़िया की मां रीना पशुओं को चारा डालने के लिए घेर पर गई हुई थीं और गुड़िया का छोटा भाई गोपाल सो रहा था। गुड़िया के मामा का कहना है कि जब वो पहुंचे तब बहनोई वीरपाल घटनास्थल पर मौजूद था।
इस दौरान उनकी उससे कहासुनी भी हुई और मौका पाकर वो वहां से खिसक लिया। गुड़िया के मामा ने मामले की सूचना डायल 112 पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मामले की छानबीन शुरू कर दी। मृतका के मामा का कहना है कि बहनोई वीरपाल के गांव की महिला कुसमा देवी से अवैध संबंध थे। जिसका विरोध भांजी गुड़िया किया करती थी। इसी के चलते वीरपाल ने गुड़िया को मार डाला।
You may also like
Cricket News : 'मैं भी चौंक गया…' जेम्स एंडरसन ने खोला सबसे खतरनाक गेंदबाज का राज़
Asia Rugby Under 20 Sevens Championship : कांस्य जीतकर भारतीय महिला टीम ने लिखी नई सफलता की कहानी
कांग्रेस नेताओं को यकीन, 'लोकतंत्र की रक्षा के लिए पूरा विपक्ष साथ'
Meteorological Department : मौसम विभाग की चेतावनी राजस्थान के कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश
केंद्र का निर्णय लोकतांत्रिक सिद्धांतों का खुला उल्लंघन : महबूबा मुफ्ती