'आरआरआर' फिल्म के एक्टर राम चरण के घर फिर से बच्चे की किलकारियां गूंजने वाली हैं। उनकी बीवी उपासना कामिनेनी कोनिडेला मां बनने वाली हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर गोद भराई का वीडियो शेयर कर फैंस को ये गुड न्यूज दी है। लेकिन लेटेस्ट रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि राम और उपासना एक नहीं, बल्कि जुड़वां बच्चों के पैरेंट्स बनन वाले हैं।
राम चरण की टीम ने इसकी पुष्टि की है। 'हिंदुस्तान टाइम्स' की एक रिपोर्ट के अनुसार, साउथ स्टार की टीम ने कहा, 'जुड़वां बच्चों के वेलकम के साथ ये जोड़ा अपने परिवार में दो नए सदस्यों का स्वागत करने के लिए बेहद उत्साहित है।'
उपासना की गोद भराई का वीडियो
उपासना की सीमांतम (गोद भराई) की रस्म हैदराबाद में हुई, जिसकी झलक उन्होंने दिवाली के जश्न के दौरान सोशल मीडिया पर दिखाई। फैंस का कहना है कि उन्होंने जुड़वां बच्चों का हिंट दिया है। वीडियो में आखिरी में दो छोटे पैरों के निशान हैं। उन्होंने कैप्शन में भी लिखा है, 'ये दिवाली दोगुनी खुशी, दोगुने प्यार और दोगुने आशीर्वाद के बारे में थी।'
नयनतारा और नागार्जुन आए नजर
इस सेरेमनी में राम और उपासना के परिवार के अलावा साउथ फिल्म इंडस्ट्री से नयनतारा और उनके पति विग्नेश शिवन अपने बच्चों के साथ नजर आए। चिरंजीवी ने भी नागार्जुन और उनके परिवार के साथ पोज दिया।
2012 में हुई थी शादी
राम और उपासना ने साल 2012 में शादी की थी। शादी के लगभग 11 साल बाद 2023 में उनके घर बेटी क्लिन कारा का जन्म हुआ था। उन्होंने अभी तक अपनी बेटी का चेहरा दुनिया को नहीं दिखाया है।
राम चरण की टीम ने इसकी पुष्टि की है। 'हिंदुस्तान टाइम्स' की एक रिपोर्ट के अनुसार, साउथ स्टार की टीम ने कहा, 'जुड़वां बच्चों के वेलकम के साथ ये जोड़ा अपने परिवार में दो नए सदस्यों का स्वागत करने के लिए बेहद उत्साहित है।'
उपासना की गोद भराई का वीडियो
उपासना की सीमांतम (गोद भराई) की रस्म हैदराबाद में हुई, जिसकी झलक उन्होंने दिवाली के जश्न के दौरान सोशल मीडिया पर दिखाई। फैंस का कहना है कि उन्होंने जुड़वां बच्चों का हिंट दिया है। वीडियो में आखिरी में दो छोटे पैरों के निशान हैं। उन्होंने कैप्शन में भी लिखा है, 'ये दिवाली दोगुनी खुशी, दोगुने प्यार और दोगुने आशीर्वाद के बारे में थी।'
नयनतारा और नागार्जुन आए नजर
इस सेरेमनी में राम और उपासना के परिवार के अलावा साउथ फिल्म इंडस्ट्री से नयनतारा और उनके पति विग्नेश शिवन अपने बच्चों के साथ नजर आए। चिरंजीवी ने भी नागार्जुन और उनके परिवार के साथ पोज दिया।
2012 में हुई थी शादी
राम और उपासना ने साल 2012 में शादी की थी। शादी के लगभग 11 साल बाद 2023 में उनके घर बेटी क्लिन कारा का जन्म हुआ था। उन्होंने अभी तक अपनी बेटी का चेहरा दुनिया को नहीं दिखाया है।
You may also like

CBSE: छूट न जाए मौका, सीबीएसई की इस स्कॉलरशिप के लिए फटाफट कर दें Apply, डिटेल्स यहां

बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवाती तूफान 'मोंथा', चेन्नै में होगी भारी बारिश, छठ पूजा पर यूपी-बिहार में भी दिखेगा असर! IMD ने क्या कहा?

AUS vs IND: लोग उंगली उठाना... खाता खोलने के लिए जूझ रहे विराट कोहली, आर अश्विन ने क्या कह दिया

एमएलएस कप : मेसी का 'डबल धमाका', इंटर मियामी ने प्लेऑफ के पहले मैच में नैशविले को हराया

शटडाउन से घुटने लगा है अमेरिका की इकॉनमी का दम, छोटे कारोबारियों पर सबसे ज्यादा असर




