इस बार बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड फिल्मों का ही जलवा है, जबकि हिंदी फिल्में ठंडी साबित हो रही हैं। जहां 8 दिन पहले रिलीज हुई 'जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ' बॉक्स ऑफिस पर डंका पीट रही है, वहीं 11 जुलाई को रिलीज हुई 'सुपरमैन' ने भी अपनी शक्ति दिखा दी है और खूब कमा रही है। इससे पहले रिलीज हुई ब्रैड पिट की F1 सुपरहिट हो चुकी है, लेकिन 'मालिक', 'आखों की गुस्ताखियां' और 'मेट्रो... इन दिनों' का तो बुरा हाल है। 'जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ' को थिएटर्स में 8 दिन हो चुके हैं, और 9वें दिन तो इसने कमाल ही कर दिया। फिल्म की कमाई आठवें दिन की तुलना में 138.71% बढ़ी। वहीं, 'मेट्रो... इन दिनों' में भी थोड़ी जान आई।
'जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ', F1 और 'मेट्रो... इन दिनों' ने 9वें दिन कितनी कमाई की और अब तक का कुल कलेक्शन कितना रहा है, इस रिपोर्ट में जानिए:
'जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ' कलेक्शन डे 9सबसे पहले बात 'जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ' के कलेक्शन की। विशालकाय डायनासोर और उनकी कहानी दिखाने वाली इस फिल्म को गैरेथ एडवर्ड्स ने डायरेक्ट किया है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 9वें दिन 138.71% की ग्रोथ के साथ 7.4 करोड़ रुपये कमाए। इसने इंग्लिश भाषा से 3.45 करोड़, हिंदी से 3 करोड़, तमिल से 75 लाख और तेलुगू से 20 लाख रुपये की कमाई की। 9 दिनों में भारत में फिल्म का कुल कलेक्शन 65.5 करोड़ हो चुका है।
'जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ' वर्ल्डवाइड कलेक्शन डे 9
वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें, तो 'जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ' ने 9 दिनों में 3500 करोड़ कमा लिए हैं। ओवरसीज मार्केट में इसका कलेक्शन 1725 करोड़ रहा है। 12 जुलाई को फिल्म की इंग्लिश भाषा में ऑक्यूपेंसी 54.67% रही।
'मेट्रो... इन दिनों कलेक्शन' डे 9
वहीं, 'मेट्रो... इन दिनों' को भी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 9 दिन हो चुके हैं, पर हॉलीवुड फिल्मों के आगे इसका दम निकला हुआ है। दूसरे शुक्रवार यानी वें दिन इसने सिर्फ 2.35 करोड़ कमाए थे, पर 9वें दिन छलांग लगाते हुए 4.65 करोड़ कमा लिए। अब 9 दिन में 'मेट्रो... इन दिनों' का कलेक्शन 33.85 करोड़ हो चुका है।
F1 कलेक्शन डे 16
ब्रैड पिट की F1 के कलेक्शन की बात करें, तो यह पहले ही सुपरहिट हो चुकी है। इस बार हॉलीवुड की धूम है। स्पोर्ट्स पर आधारित इस फिल्म ने 16वें दिन 91.18% की ग्रोथ दिखाई और 3.25 Cr करोड़ कमाए। अब 16 दिन में F1 की भारत में कमाई 66.25 करोड़ हो चुकी है। अगर इसकी तुलना 'जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ' से की जाए, तो उस फिल्म ने 9 दिन में ही ब्रैड बिट की फिल्म जितनी कमाई कर ली है।
'जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ', F1 और 'मेट्रो... इन दिनों' ने 9वें दिन कितनी कमाई की और अब तक का कुल कलेक्शन कितना रहा है, इस रिपोर्ट में जानिए:
'जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ' कलेक्शन डे 9सबसे पहले बात 'जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ' के कलेक्शन की। विशालकाय डायनासोर और उनकी कहानी दिखाने वाली इस फिल्म को गैरेथ एडवर्ड्स ने डायरेक्ट किया है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 9वें दिन 138.71% की ग्रोथ के साथ 7.4 करोड़ रुपये कमाए। इसने इंग्लिश भाषा से 3.45 करोड़, हिंदी से 3 करोड़, तमिल से 75 लाख और तेलुगू से 20 लाख रुपये की कमाई की। 9 दिनों में भारत में फिल्म का कुल कलेक्शन 65.5 करोड़ हो चुका है।
'जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ' वर्ल्डवाइड कलेक्शन डे 9
वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें, तो 'जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ' ने 9 दिनों में 3500 करोड़ कमा लिए हैं। ओवरसीज मार्केट में इसका कलेक्शन 1725 करोड़ रहा है। 12 जुलाई को फिल्म की इंग्लिश भाषा में ऑक्यूपेंसी 54.67% रही।
'मेट्रो... इन दिनों कलेक्शन' डे 9
वहीं, 'मेट्रो... इन दिनों' को भी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 9 दिन हो चुके हैं, पर हॉलीवुड फिल्मों के आगे इसका दम निकला हुआ है। दूसरे शुक्रवार यानी वें दिन इसने सिर्फ 2.35 करोड़ कमाए थे, पर 9वें दिन छलांग लगाते हुए 4.65 करोड़ कमा लिए। अब 9 दिन में 'मेट्रो... इन दिनों' का कलेक्शन 33.85 करोड़ हो चुका है।
F1 कलेक्शन डे 16
ब्रैड पिट की F1 के कलेक्शन की बात करें, तो यह पहले ही सुपरहिट हो चुकी है। इस बार हॉलीवुड की धूम है। स्पोर्ट्स पर आधारित इस फिल्म ने 16वें दिन 91.18% की ग्रोथ दिखाई और 3.25 Cr करोड़ कमाए। अब 16 दिन में F1 की भारत में कमाई 66.25 करोड़ हो चुकी है। अगर इसकी तुलना 'जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ' से की जाए, तो उस फिल्म ने 9 दिन में ही ब्रैड बिट की फिल्म जितनी कमाई कर ली है।
You may also like
लॉर्ड्स टेस्ट : भारत को जीत के लिए मिला 193 रनों का लक्ष्य
मध्य प्रदेश : शहडोल के विचारपुर गांव में चार हाथियों ने मचाया आतंक, प्रशासन अलर्ट
विंबलडन 2025 : वेरोनिका कुदेरमेतोवा और एलिस मर्टेंस ने महिला युगल खिताब जीता
बिहार चुनाव के मद्देनजर महागठबंधन में सीटों का बंटवारा जल्द : दीपांकर भट्टाचार्य
करण जौहर की 6 साल की बेटी ने कर दी उनकी बोलती बंद, 'लबूबू' के सवाल पर ऐसा डांटा कि चुप मारकर निकल गए पापा