Next Story
Newszop

गणेश विसर्जन यात्रा में खून से सनी मेरठ की सड़क, डीजे की शोर के बीच सेल्समैन को चाकुओं से गोद डाला

Send Push
रामबाबू मित्‍तल, मेरठ: गणेश विसर्जन यात्रा के दौरान सरधना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई। शनिवार रात करीब 10 बजे तकियाकैत मोहल्ले का रहने वाला 24 वर्षीय सेल्समैन बॉबी गौतम अपने दोस्तों के साथ यात्रा में शामिल था। तभी सात से अधिक बाइक सवार युवक वहां पहुंचे और बॉबी पर ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला कर दिया। लहूलुहान बॉबी को पहले स्थानीय अस्पताल और फिर मेरठ के कंकरखेड़ा स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।



दिन में हुआ था विवाद, रात में बनी हत्या की वजहजानकारी के अनुसार, दिन में बॉबी का अपने परिचितों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता भी हो गया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने इस विवाद को हल्के में लिया, जिसका नतीजा रात में खौफनाक वारदात के रूप में सामने आया। परिजनों का कहना है कि यदि पुलिस सतर्क रहती तो यह हादसा टल सकता था।



यात्रा में घुस आए हमलावरबॉबी के दोस्त अमन गुप्ता ने यह विसर्जन यात्रा आयोजित की थी। उसने बताया कि यात्रा रामलीला मैदान से गंगनहर की ओर जा रही थी। इसी दौरान अचानक बाइक सवार युवक यात्रा में घुस आए और बॉबी को निशाना बनाया। डीजे और बैंड की तेज आवाज के बीच किसी को हमले का पूरा अंदाजा भी नहीं लग पाया। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।



परिजनों का हंगामा, पुलिस पर लापरवाही का आरोपबॉबी की मौत की खबर मिलते ही परिजन पुलिस चौकी चौराहे पर जमा हो गए और हंगामा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने पहले हुई कहासुनी को गंभीरता से नहीं लिया, जबकि खतरे के संकेत साफ थे। परिजनों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।



आरोपियों पर मुकदमा दर्जसीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि इस घटना में बेगमाबाद गांव निवासी शेखर पुत्र वीरेंद्र और अभिषेक पुत्र कल्लू का नाम सामने आया है। दोनों पर केस दर्ज कर लिया गया है और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

Loving Newspoint? Download the app now