Next Story
Newszop

Bihar Teacher News : पता नहीं जी कौन सा नशा करता है! बिहार में मास्टर जी का सेल्फी और वीडियो वाला 'खेला'

Send Push
सीतामढ़ी: फर्जी हाजिरी के प्रति विभाग की सख्ती और डीईओ के स्तर से लगातार चल रही कार्रवाई के बाद भी कुछ शिक्षक फर्जी हाजिरी बनाने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। ऐसे शिक्षक फर्जी हाजिरी बनाने में अपनी पूरी चालाकी करते हैं, लेकिन अधिकारयों के निरीक्षण में उनकी कारगुजारी पकड़ी जाती है। अगर गुरूजी डाल डाल हैं, तो साहब पात-पात। फर्जी हाजिरी बनाने और हाजिरी बनाकर गायब रहने वाले शिक्षकों का लगातार विकेट गिर रहा है। बावजूद कुछ शिक्षक इतने दुस्साहसी हैं, जो अपनी कारगुजारी से बाज नहीं आ रहे हैं। पिछले दिनों ऐसे ही कई शिक्षकों के बाद फिर से एक शिक्षक निलंबित किए गए हैं। बीईओ ने पकड़ी थी कारस्तानीबताया गया है कि पुपरी बीईओ ने 21 मई को पुपरी अनुमंडल मुख्यालय स्थित एलएम पल्स- 2 हाइस्कूल का निरीक्षण कर 21 मई को विशिष्ट शिक्षक ज्ञानतोष कुमार के अनुपस्थित रहने की बाबत डीईओ को एक रिपोर्ट भेजी थी। इसके आलोक में माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता के डीपीओ ने शिक्षक कुमार से जवाब मांगा था। इसके बाद ई-शिक्षा पोर्टल पर फोटोयुक्त दैनिक उपस्थिति की जांच की गई। पाया गया कि 20 मई को स्कूल में प्रवेश व निकासी के समय अपलोड की गई सेल्फी (फोटो) में भिन्नता थी। इतना ही नहीं, 23 मई, सात अप्रैल, 15,16 और 17 अप्रैल को शिक्षक ज्ञानतोष कुमार द्वारा अपलोड की गई सेल्फी में अनियमितता पाई गई। इसके बाद डीईओ ने ऑनलाइन फर्जी हाजिरी बनाने के आरोप में शिक्षक ज्ञानतोष कुमार को निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, परसौनी का कार्यालय निर्धारित किया गया है। नशा करने के आरोप में निलंबितगौरतलब है कि बोखड़ा प्रखंड के उच्च विद्यालय, खड़का के शिक्षक सुजीत कुमार तिवारी विद्यालय में ही नशा करते थे। इसका वीडियो वायरल हुआ था। पहली नजर में मामला सच मानकर डीईओ ने तिवारी को निलंबित कर उनका मुख्यालय बीईओ कार्यालय, डुमरा निर्धारित कर दिया था। इधर, हाजिरी बनाकर विद्यालय से नदारद रहने के आरोप में नानपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय, मेदनीपुर के शिक्षक रविरंजन कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया था। इनका मुख्यालय, रीगा निर्धारित किया गया है। शिक्षक की हाजिरी बनाता था छात्रकुछ दिन पहले ही डीईओ ने केपी उच्च विद्यालय, अथरी के शिक्षक राजन कुमार झा को फर्जी हाजिरी बनाकर गायब रहने के आरोप में निलंबित कर दिया था। उनकी हाजिरी विद्यालय की 10वीं का छात्र मंगलम कुमार अपनी मोबाइल से बनाता था, इसका वीडियो वायरल हुआ था। डीईओ द्वारा वीडियो की जांच कराई गई। जांच के दौरान शिक्षक राजन कुमार झा ने एमडीएम के जिला लेखापाल के समक्ष स्वीकार किया था कि पिछले माह तीन-चार देर से स्कूल पहुंचे थे। छात्र ने ही उनकी ऑनलाइन हाजिरी बना दी थी। छात्र ने भी कबूल किया था कि उसी ने संगीत शिक्षक राजन कुमार झा की ऑनलाइन हाजिरी बनाई थी।
Loving Newspoint? Download the app now