मथुरा: बांके बिहारी कॉरिडोर और न्यास गठन को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। शनिवार को बांके बिहारी के दर्शन करने पहुंचे ऊर्जा मंत्री एके शर्मा को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। उनके आगमन पर सेवायतों और स्थानीय महिलाओं ने विरोध-प्रदर्शन किया। विरोध के दौरान महिलाओं के साथ पुलिस द्वारा बदसलूकी के आरोप लगे हैं।
शनिवार सुबह 11:55 बजे ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। यहां पहले से ही मंदिर प्रांगण में गले में काला दुपट्टा डाले महिलाएं इंतजार कर रहीं थी। सीओ संदीप सिंह ने महिलाओं के हाथ से तख्तियों को छीनकर फाड़ दिया और किसी भी तरह के प्रदर्शन न करने की चेतावनी दी, जिससे महिलाएं आक्रोशित हो गईं। महिलाओं ने ऊर्जा मंत्री से बात करनी चाही तो पुलिस ने उन्हें धकेल कर बाहर कर दिया।
पुलिस सुरक्षा में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा बांके बिहारी के दर्शन करने पहुंचे। सेवायतों ने भी विरोध का स्वर ऊंचा करते हुए मंदिर का पर्दा गिरा दिया। ऐसे में कुछ ही सेकेंड एके शर्मा बांके बिहारी के दर्शन कर सके। बांके बिहारी की आरती खत्म होने के बाद सेवायतों ने न ऊर्जा मंत्री को प्रसादी माला पहनाई, न ही उन्हें पटुका और प्रसाद दिया।
मंदिर में भारी विरोध के चलते एके शर्मा को तय रास्ता बदलकर गेट नंबर-4 से बाहर निकलना पड़ा। वहीं, परिक्रमा मार्ग में महिलाएं ऊर्जा मंत्री को ज्ञापन देने पहुंच गईं। जहां पुलिस ने महिलाओं के साथ अभद्रता की और हाथापाई की गई। पुलिस ने घेरा बनाकर ऊर्जा मंत्री एके शर्मा को बाहर निकाला। ऊर्जा मंत्री वीआईपी मार्ग स्थित मंदिर सेवायत जुगल किशोर गोस्वामी की गद्दी पर पहुंचे। यहां भी महिलाएं पहुंचे गईं। पुलिस सुरक्षा में यहां से एके शर्मा कार में बैठ कर पागल बाबा बिजली घर के लिए रवाना हो गए।
शनिवार सुबह 11:55 बजे ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। यहां पहले से ही मंदिर प्रांगण में गले में काला दुपट्टा डाले महिलाएं इंतजार कर रहीं थी। सीओ संदीप सिंह ने महिलाओं के हाथ से तख्तियों को छीनकर फाड़ दिया और किसी भी तरह के प्रदर्शन न करने की चेतावनी दी, जिससे महिलाएं आक्रोशित हो गईं। महिलाओं ने ऊर्जा मंत्री से बात करनी चाही तो पुलिस ने उन्हें धकेल कर बाहर कर दिया।
वृंदावन में शनिवार को ऊर्जा मंत्री एके शर्मा बांके बिहारी के दर्शन करने पहुंचे तो सेवायतों ने पर्दा लगा दिया। दर्शन नहीं करने दिए। न प्रसाद दिया, न पटुका पहनाया। @NavbharatTimes pic.twitter.com/sGy4RgIFK5
— NBT Uttar Pradesh (@UPNBT) July 19, 2025
पुलिस सुरक्षा में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा बांके बिहारी के दर्शन करने पहुंचे। सेवायतों ने भी विरोध का स्वर ऊंचा करते हुए मंदिर का पर्दा गिरा दिया। ऐसे में कुछ ही सेकेंड एके शर्मा बांके बिहारी के दर्शन कर सके। बांके बिहारी की आरती खत्म होने के बाद सेवायतों ने न ऊर्जा मंत्री को प्रसादी माला पहनाई, न ही उन्हें पटुका और प्रसाद दिया।
मंदिर में भारी विरोध के चलते एके शर्मा को तय रास्ता बदलकर गेट नंबर-4 से बाहर निकलना पड़ा। वहीं, परिक्रमा मार्ग में महिलाएं ऊर्जा मंत्री को ज्ञापन देने पहुंच गईं। जहां पुलिस ने महिलाओं के साथ अभद्रता की और हाथापाई की गई। पुलिस ने घेरा बनाकर ऊर्जा मंत्री एके शर्मा को बाहर निकाला। ऊर्जा मंत्री वीआईपी मार्ग स्थित मंदिर सेवायत जुगल किशोर गोस्वामी की गद्दी पर पहुंचे। यहां भी महिलाएं पहुंचे गईं। पुलिस सुरक्षा में यहां से एके शर्मा कार में बैठ कर पागल बाबा बिजली घर के लिए रवाना हो गए।
You may also like
पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे ने फर्जी कंपनियों के जरिए 16.7 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग की, ईडी का अदालत में दावा
MP: आदिवासी युवकों की थाने में बेरहमी से पिटाई, फिर गुप्तांगों में मिर्ची भरने के आरोप, DIG ने दिए जांच के आदेश
राजस्थान: इन यंग IAS ऑफिसर को सरकार ने दी पोस्टिंग, जानिए शुरुआती कामकाज, कहां करेंगे ये अफसर
21 जुलाई को कांवड़ यात्रा के मद्देनजर जबलपुर में स्कूलों पर अवकाश घोषित
102 वर्षीय बुजुर्ग ने अनोखे तरीके से दी ज़िंदगी का सबूत