Next Story
Newszop

अगली छुट्टी कश्मीर में होगी... सुनील शेट्टी का पहलगाम हमले पर करारा जवाब- कश्मीर हमारा था और हमारा ही रहेगा

Send Push
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जहां पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की 'अबीर गुलाल' पर बैन लगा दिया गया, वहीं सुनील शेट्टी की फिल्म 'केसरी वीर' के मेकर्स ने भी इसे पाकिस्तान में रिलीज करने से इनकार कर दिया। इसे पाकिस्तान को करारा जवाब माना गया, और अब सुनील शेट्टी ने इस हमले पर कड़ी और निडर प्रतिक्रिया दी है। सुनील शेट्टी ने लोगों से कहा कि वो अगली छुट्टी कश्मीर में ही मनाएं, और आतंकियों को दिखा दें कि वो उनसे डरते नहीं हैं।सुनील शेट्टी ने यह बात लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड्स 2025 में मीडिया से बात करते हुए कही। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुआ आतंकी हमले को लेकर हर देशवासी के अंदर गुस्सा भरा है, और इसकी तगड़ी निंदा हो रही है। इस हमले के कारण एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के संबंधों में खटास आ गई है। पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़कर जाने का अल्टीमेटम दे दिया है। सुनील शेट्टी बोले- अगली छुट्टी कश्मीर में होगी, दिखा दो उन्हें डरते नहीं हैंसुनील शेट्टी ने पहलगाम आतंकी हमले पर गुस्सा निकाला, और देश के नागरिकों से आग्रह करते हुए कहा, 'हमें नागरिक की तरफ से एक ही करना है। हमें ये फैसला लेना है कि आज से हमारी अगली छुट्टी जो होगी, वो कश्मीर में ही होगी और कहीं नहीं होगी। उनको ये दिखाना है कि हमें डर नहीं है, और वाकई में डर नहीं है।'
'मुझे टूरिस्ट या शूट के लिए कश्मीर जाना है तो जाऊंगा'सुनील शेट्टी ने आगे कहा, 'मैंने खुद फोन करके कहा है कि अगर कल आपको लगता है कि हमें वहां आना है, टूरिस्ट की हैसियत से या आर्टिस्ट की हैसियत से हमें वहां शूटिंग करनी है या घूमने जाना है, तो हम आएंगे।' 'नफरत फैलाने वालों के बहकावे में न आएं, एकजुट रहें'सुनील शेट्टी ने फिर सभी लोगों से एकजुट रहने और एकता की अपील की। वह बोले, 'अभी हमें एकजुट रहने की जरूरत है। जो लोग डर और नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, उनके बहकावे में आए बिना हमें एक साथ आना चाहिए और उन्हें दिखाना चाहिए कि कश्मीर हमारा था, हमारा है और हमेशा हमारा ही रहेगा। इसलिए सेना, नेता, हर कोई इस प्रयास में शामिल है।' 22 अप्रैल को बैसारन घाटी में हुआ था आतंकी हमलामालूम हो आतंकियों ने 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम की बैसारन घाटी में हमला किया। उन्होंने पर्यटकों पर गोलियां चलाई, जिनमें 28 की मौत हो गई और कई घायल हो गए। तभी से इस हमले को लेकर देश में आक्रोश है और कई जगह विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं।
Loving Newspoint? Download the app now