इस वक्त सोशल मीडिया पर एक महिला की तस्वीर लोगों के बीच सुर्खियां बटोरे जा रही। हर कोई बस एक ही सवाल कर रहा है कि आखिर ये महिला हैं कौन। अब इस खूबसूरत महिला के बारे में हर कोई पड़ताल कर रहा। आइए जानते हैं, ये कौन हैं और कहां की है तस्वीर।
ये मराठी एक्ट्रेस गिरिजा ओक हैं और अचानक X ( ट्विटर) पर सबसे चर्चित नामों में से एक बन गई हैं। नीली साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज वाली उनकी तस्वीर ने हर किसी के बीच उत्सुकता बढ़ा दी। एक हिंदी यूट्यूब चैनल पर हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू की यह क्लिप उनके आकर्षक और सहज अंदाज से लोगों को हैरान कर गईं।
लोगों ने पूछा- ये कौन हैं
कई लोगों ने पूछा, 'ये कौन हैं?' सोशल मीडिया पर उनके लिए लाजवाब कैप्शन और साउथ इंडियन एक्ट्रेसेस से तुलना की गई और ऐसे कॉमेंट्स की जैसे बाढ़ आ गई। इस थ्रेड को लाखों बार देखा गया। यूजर्स ने गूगल और इंस्टाग्राम पर उनका नाम सर्च किया और वायरल तस्वीर में नजर आ रहीं एक्ट्रेस का पता लगा लिया।
'तारे जमीन पर' से लेकर 'जवान' जैसी फिल्में
गिरिजा दरअसल मराठी, हिंदी और कन्नड़ प्रॉजेक्ट्स में नजर आई हैं। उन्होंने बॉलीवुड की हिट फिल्में 'तारे जमीन पर' (2007) और 'शोर इन द सिटी' (2010) के अलावा 'जवान' (2023) में खास भूमिका निभाई है। वहीं गिरिजा ओक ने हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म 'इंस्पेक्टर जेंडे' में भी काम किया है। इसमें उन्होंने मनोज बाजपेयी की पत्नी की भूमिका निभाई है।
नागपुर, महाराष्ट्र में जन्मी, मराठी एक्टर गिरीश ओक की बेटी
27 दिसंबर 1987 को नागपुर, महाराष्ट्र में जन्मी, उन्होंने 2011 में फिल्म प्रड्यूसर सुहृद गोडबोले से शादी की और मराठी एक्टर गिरीश ओक की बेटी हैं। गिरिजा ओक ने ठाकुर कॉलेज ऑफ साइंस एंड कॉमर्स, कांदिवली ईस्ट, मुंबई से बायोटेक्नोलॉजी में डिग्री हासिल की है। उन्होंने एक्टिंग में पूरी तरह से एंट्री करने से पहले बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई भी की और थिएटर वर्कशॉप में भी हिस्सा लिया।
तस्वीर ने उनकी पॉप्युलैरिटी को और बढ़ा दिया
इस वायरल साड़ी वाली तस्वीर ने उनकी पॉप्युलैरिटी को और बढ़ा दिया है। मराठी इंडस्ट्री की ये एक्ट्रेस अब नैशनल लेवल पर सुर्खियों में आ गई है। सोशल मीडिया यूजर्स, उनकी तस्वीर और उनकी सादगी भरी शालीनता से इतने इम्प्रेस हैं कि उनका नाम ट्रेंडिंग लिस्ट में आ गया।
ये मराठी एक्ट्रेस गिरिजा ओक हैं और अचानक X ( ट्विटर) पर सबसे चर्चित नामों में से एक बन गई हैं। नीली साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज वाली उनकी तस्वीर ने हर किसी के बीच उत्सुकता बढ़ा दी। एक हिंदी यूट्यूब चैनल पर हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू की यह क्लिप उनके आकर्षक और सहज अंदाज से लोगों को हैरान कर गईं।
लोगों ने पूछा- ये कौन हैं
कई लोगों ने पूछा, 'ये कौन हैं?' सोशल मीडिया पर उनके लिए लाजवाब कैप्शन और साउथ इंडियन एक्ट्रेसेस से तुलना की गई और ऐसे कॉमेंट्स की जैसे बाढ़ आ गई। इस थ्रेड को लाखों बार देखा गया। यूजर्स ने गूगल और इंस्टाग्राम पर उनका नाम सर्च किया और वायरल तस्वीर में नजर आ रहीं एक्ट्रेस का पता लगा लिया।
'तारे जमीन पर' से लेकर 'जवान' जैसी फिल्में
गिरिजा दरअसल मराठी, हिंदी और कन्नड़ प्रॉजेक्ट्स में नजर आई हैं। उन्होंने बॉलीवुड की हिट फिल्में 'तारे जमीन पर' (2007) और 'शोर इन द सिटी' (2010) के अलावा 'जवान' (2023) में खास भूमिका निभाई है। वहीं गिरिजा ओक ने हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म 'इंस्पेक्टर जेंडे' में भी काम किया है। इसमें उन्होंने मनोज बाजपेयी की पत्नी की भूमिका निभाई है।
नागपुर, महाराष्ट्र में जन्मी, मराठी एक्टर गिरीश ओक की बेटी
27 दिसंबर 1987 को नागपुर, महाराष्ट्र में जन्मी, उन्होंने 2011 में फिल्म प्रड्यूसर सुहृद गोडबोले से शादी की और मराठी एक्टर गिरीश ओक की बेटी हैं। गिरिजा ओक ने ठाकुर कॉलेज ऑफ साइंस एंड कॉमर्स, कांदिवली ईस्ट, मुंबई से बायोटेक्नोलॉजी में डिग्री हासिल की है। उन्होंने एक्टिंग में पूरी तरह से एंट्री करने से पहले बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई भी की और थिएटर वर्कशॉप में भी हिस्सा लिया।
तस्वीर ने उनकी पॉप्युलैरिटी को और बढ़ा दिया
इस वायरल साड़ी वाली तस्वीर ने उनकी पॉप्युलैरिटी को और बढ़ा दिया है। मराठी इंडस्ट्री की ये एक्ट्रेस अब नैशनल लेवल पर सुर्खियों में आ गई है। सोशल मीडिया यूजर्स, उनकी तस्वीर और उनकी सादगी भरी शालीनता से इतने इम्प्रेस हैं कि उनका नाम ट्रेंडिंग लिस्ट में आ गया।
You may also like

5 लाख महीने की सैलरी पर था आतंकी डॉक्टर! फोन पर कश्मीरी में बात, हनीमून से पहले अरेस्ट, रात में आता था गैंग

8वें वेतन आयोग: जानें अब तक की सभी जरूरी अपडेट्स, जो हर सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स के लिए महत्वपूर्ण हैं

स्ट्रेस इटिंग से आपकी सेहत को कैसे नुक़सान पहुंचता है, जानिए इससे बचने के तरीके़

Gori Nagori Dance Video : स्टेज पर धमाकेदार डांस करती राजस्थान की शकीरा, लोगों की नजरें नहीं हटीं

राजस्थान घूमने आए युवती-युवक की एक्सीडेंट में मौत:ट्रेलर के अचानक ब्रेक लगाने से तेज स्पीड में कार अंदर घुसी; एयरबैग खुले, बच नहीं पाए




