क्या आपने भी इस बार की सेल में नया iPhone खरीदा है? क्या जिस iPhone को आप अभी तक नया समझ रहे थे वह वाकई में नया है भी या फिर आपको इस्तेमाल या रिप्लेस किया हुआ फोन सस्ते में पकड़ा दिया गया है? बता दें कि फेस्टिव सेल में जितनी चर्चा iPhone के कम दामों की होती है, उससे ज्यादा चर्चा लोगों को मिलने वाले खराब iPhone की होती है। इस बार भी सेल के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने इंटरनेट पर अपने ऑर्डर कैंसिल होने और iPhone के खुले हुए बॉक्स मिलने की शिकायतें की। ऐसे में आपके लिए यह चेक कर पाना जरूरी हो जाता है कि आपका फोन नया है या नहीं और किस देश में बना है।
क्यों है जरूरी?दरअसल भारत में iPhone का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में सेकेंड हैंड iPhone या फिर दूसरे देशों से लाए ओपन बॉक्स iPhone को दोबारा सील करके बेचना अब आम हो गया है। ऐसे में आपके लिए पता लगाना मुश्किल हो सकता है कि आपको मिला iPhone नया है या नहीं और उसी देश का है या नहीं जहां आपने इसे ऑर्डर किया है। अगर ऐसा न हो, तो आपको भविष्य में अपने iPhone के लिए सर्विस सेंटर पर सर्विस दिए जाने से मना किया जा सकता है। बता दें कि अपने iPhone के बारे में काफी जानकारी आप अपने फोन के मॉडल नंबर से ही जुटा सकते हैं।
मॉडल नंबर के आखिरी दो अक्षरअगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपका iPhone किस देश में बना है, तो इसके लिए आपको अपने iPhone के मॉडल नबंर के आखिरी दो अक्षरों पर गौर करना होगा। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने iPhone की सेटिंग्स में जाना होगा। इसके बाद General और फिर About पर टैप करना होगा। यहां आपको अपने iPhone का मॉडल नंबर दिखाई देगा। अगर आपके iPhone के मॉडल नंबर के आखिरी दो शब्द CH हैं, तो इसका मतलब है कि आपका फोन चीन में बना है और मेड इन चाइना है। वहीं अगर आखिरी दो अक्षर LL हैं, तो इसका मतलब है कि वह एक मेड इन USA iPhone है। इसी तरह अगर मॉडल नंबर के आखिरी दो अक्षर HN हैं, तो वह एक मेड इन इंडिया iPhone है।
मॉडल नंबर का शुरुआती अक्षरअब अगर आप यह चेक करना चाहते हैं कि आपका iPhone नया है या पुराना तो इसके लिए आपको अपने iPhone के मॉडल नंबर का शुरुआती अक्षर देखना होगा। अगर आपके iPhone के मॉडल नंबर का शुरुआती अक्षर M है, तो इसका मतलब है कि आपका iPhone नया है। वहीं अगर मॉडल नबंर का शुरुआती अक्षर N है, तो इसका मतलब है कि आपका iPhone रिप्लेस किया गया है। बता दें कि कई बार नए iPhone भी बॉक्स में से खराब निकलते हैं, या फिर उनमें वारंटी के दौरान ही ऐसी कोई खराबी आ जाती है जिसे रिपेयर नहीं किया जा सकता है। ऐसे में Apple यूजर को नया iPhone रिप्लेस करके देता है। इस तरह के iPhone के मॉडल नंबर का शुरुआती अक्षर N होता है। अगर आपके iPhone के मॉडल नंबर का शुरुआती अक्षर P है, तो इसका मतलब है कि वह एक पर्सनलाइज्ड iPhone है। वहीं शुरुआती अक्षर F होने का मतलब है कि वह एक रिफर्बिश्ड फोन है।
क्यों है जरूरी?दरअसल भारत में iPhone का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में सेकेंड हैंड iPhone या फिर दूसरे देशों से लाए ओपन बॉक्स iPhone को दोबारा सील करके बेचना अब आम हो गया है। ऐसे में आपके लिए पता लगाना मुश्किल हो सकता है कि आपको मिला iPhone नया है या नहीं और उसी देश का है या नहीं जहां आपने इसे ऑर्डर किया है। अगर ऐसा न हो, तो आपको भविष्य में अपने iPhone के लिए सर्विस सेंटर पर सर्विस दिए जाने से मना किया जा सकता है। बता दें कि अपने iPhone के बारे में काफी जानकारी आप अपने फोन के मॉडल नंबर से ही जुटा सकते हैं।
मॉडल नंबर के आखिरी दो अक्षरअगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपका iPhone किस देश में बना है, तो इसके लिए आपको अपने iPhone के मॉडल नबंर के आखिरी दो अक्षरों पर गौर करना होगा। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने iPhone की सेटिंग्स में जाना होगा। इसके बाद General और फिर About पर टैप करना होगा। यहां आपको अपने iPhone का मॉडल नंबर दिखाई देगा। अगर आपके iPhone के मॉडल नंबर के आखिरी दो शब्द CH हैं, तो इसका मतलब है कि आपका फोन चीन में बना है और मेड इन चाइना है। वहीं अगर आखिरी दो अक्षर LL हैं, तो इसका मतलब है कि वह एक मेड इन USA iPhone है। इसी तरह अगर मॉडल नंबर के आखिरी दो अक्षर HN हैं, तो वह एक मेड इन इंडिया iPhone है।
मॉडल नंबर का शुरुआती अक्षरअब अगर आप यह चेक करना चाहते हैं कि आपका iPhone नया है या पुराना तो इसके लिए आपको अपने iPhone के मॉडल नंबर का शुरुआती अक्षर देखना होगा। अगर आपके iPhone के मॉडल नंबर का शुरुआती अक्षर M है, तो इसका मतलब है कि आपका iPhone नया है। वहीं अगर मॉडल नबंर का शुरुआती अक्षर N है, तो इसका मतलब है कि आपका iPhone रिप्लेस किया गया है। बता दें कि कई बार नए iPhone भी बॉक्स में से खराब निकलते हैं, या फिर उनमें वारंटी के दौरान ही ऐसी कोई खराबी आ जाती है जिसे रिपेयर नहीं किया जा सकता है। ऐसे में Apple यूजर को नया iPhone रिप्लेस करके देता है। इस तरह के iPhone के मॉडल नंबर का शुरुआती अक्षर N होता है। अगर आपके iPhone के मॉडल नंबर का शुरुआती अक्षर P है, तो इसका मतलब है कि वह एक पर्सनलाइज्ड iPhone है। वहीं शुरुआती अक्षर F होने का मतलब है कि वह एक रिफर्बिश्ड फोन है।
You may also like
ईश्वर पर निष्ठा इस बात से तय होती कि आप कठिन समय में कितने अडिग हैं : राजन महाराज
चाय जनजाति के चार लाख लोगों को भूमि पट्टा वितरण को मिली कैबिनेट की मंजूरी
महिला विश्वकप 2025 : न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, मंधाना-प्रतिका की पारियों ने लूटी महफिल
भारत और जर्मनी ने व्यापार व निवेश में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की
कर्नाटक विधायक के लॉकर से 40 किलोग्राम सोना जब्त, ऑनलाइन सट्टेबाजी रैकेट का खुलासा